छोटे पैकेट में बड़ा धमाका कहावत तो आपने सुनी ही होगी । बस इसी कहावत को Short Film चरितार्थ करती हैं । यानि ये फीचर फिल्मों के मुकाबले कम अवधि की जरूर होती हैं लेकिन इनका कंटेंट काफी दमदार होता है । इनकी मदद से कहानियों को कम समय में और कम रुपए खर्च करके कैमरे में कैद किया जा सकता है और दुनिया को दिखाया जा सकता है ।
YouTube, Netflix, Amazon Prime जैसे अन्य कई वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स पर आपको शॉर्ट फिल्में आसानी से मिल जायेंगी । इंटरनेट पर लघु फिल्मों की भरमार है ऐसे में आपके लिए हमने 10+ Best Hindi Short Film List तैयार की है । इन शॉर्ट फिल्मों को आप किन प्लेटफार्म्स से देख सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी जायेगी ।
1. Pandit Usman
पंडित उस्मान एक लघु कथा है जिसमें स्वानंद किरकिरे, कुमुद मिश्रा, इश्तियाक खान, अनंत विधात और अन्य ने अभिनय किया है । फिल्म की कहानी है उस्मान मियां की जिनका heart transplant करना पड़ता है । उस्मान मुस्लिम समाज के हैं लेकिन उन्हें जो दिल मिलता है वह हिंदू समाज के व्यक्ति का है । अब आता है कहानी में ट्विस्ट जब उस्मान पूजा अर्चना करने लग जाते हैं ।
उनका एक 9 वर्ष का बेटा है जो पूरी कहानी को रोचक अंदाज में पूरी फिल्म में बयां करता है । पंडित उस्मान दो धर्मों की अच्छी बातों को अपनाते हैं जिसे देखकर लोग हैरान हैं । किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें हुआ क्या ? धार्मिक वैमनस्यता के इस दौर में यह Light Hearted Short Film आपको अवश्य पसंद आयेगी जिसे आप YouTube पर देख सकते हैं ।
2. Ghar Ki Murgi
ज्यादातर भारतीय नारियों की यही कहानी है कि सुबह जल्दी जल्दी उठो, बच्चों को नाश्ता दो उन्हें स्कूल के लिए तैयार करो । इसके बाद पति का टिफिन तैयार करके उन्हें बुझी सी मुस्कान के साथ अलविदा कहो । पति के जाने के बाद घर का सारा काम करना और सास ससुर का ध्यान रखना । फिर शाम होते ही रात के भोजन की तैयारी । ऐसा लगता है कि जैसे वे जीना भूल ही गई हों ।
ठीक ऐसा ही होता है Ghar Ki Murgi Short Film में, सीमा यह सब करके तंग आ चुकी है । वह रात दिन घर को सजाने संवारने में लगी रहती है जबकि कोई उसकी परवाह नहीं करता । अंत में वह अकेले गोवा घूमने जाने का फैसला लेती है । अब आगे क्या होगा ? कौन रखेगा घर का पूरा ध्यान ? इस रोचक लेकिन मर्मस्पर्शी लघु कथा को आप YouTube की मदद से देख सकते हैं ।
3. Chutney
Chutney टिस्का चोपड़ा द्वारा लिखित और ज्योति कपूर दास द्वारा निर्देशित एक Hindi Short Film है । इस लघु फिल्म की कहानी शुरू होती है अनीता से, जिसे पता चलता है कि उसका पति का रशिका नाम की औरत के साथ अफेयर चल रहा है । अगले दिन अनिता रशिका को अपने घर पर बुलाती है और वे दोनों चटनी और पकौड़ी खाते हुए बातें करने लगती हैं ।
बातों बातों में अनिता अपने घर के पुराने नौकर भोला की बात छेड़ देती है । वह बताती है कि किस प्रकार भोला उनके घर में आया और सबका प्रिय बन गया । भोला की कहानी बताते बताते अनिता राशिका के सामने ऐसे राज खोलती है जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे । यकीन मानिए आखिरी के कुछ दृश्य आपके रोएं खड़े कर देंगे । इस Crime Short Film को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं । फिल्म में टिस्का चोपड़ा का Monologue वाकई लाजवाब है ।
4. Juice
Best Hindi Short Film की सूची में अगला नाम Juice लघु फिल्म का है जिसमें शेफाली शाह ने उम्दा अभिनय किया है । यह लघु कथा भी आम भारतीय परिवारों की है जहां औरतों को घर की मुर्गी, दाल बराबर समझा जाता है और उनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जाता है । यह लघु फिल्म समाज में लैंगिक भेदभाव की तस्वीर को दर्शकों के सामने पेश करती है ।
मिस्टर सिंह के यहां पार्टी आयोजित की गई है जहां सारे आदमी खानपान का मजा लेते हुए देश दुनिया की बातें कर रहे हैं । तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नियां किचन की गर्मी में बिना पंखे के भोजन तैयार कर रही हैं ताकि आदमियों के मजे में खलल न पड़े । इसके बावजूद उनके पति बार बार तेज आवाज में खानपान की मांग कर रहे हैं जैसे वे किसी होटल में बैठे हों । इससे तंग आकर सिंह की पत्नी मंजू कुछ ऐसा फैसला लेती हैं जिसे देखकर आप मुस्कुरा उठेंगे ।
5. Vidya Kasam
बचपन में हमने न जाने कितनी ही बार सही गलत बातों पर विद्या कसम खाया होगा । बचपन में ऐसा माना करते थे कि झूठी विद्या कसम खाने से या तो हमारी विद्या चली जायेगी या हमारे साथ कुछ गलत होगा । ठीक ऐसी ही उहापोह की स्तिथि में है अमित । अमित ने अपने स्कूल के एक लड़के की गेंद चुरा ली और जल्दबाजी में दादी की कसम खा लेता है कि उसने चोरी नहीं की है ।
उसे लगता है कि किसी की भी कसम खाने से उस व्यक्ति को कुछ नहीं होता । लेकिन कुछ दिनों बाद अचानक से उसके गांव से खबर आती है कि उसकी दादी की मृत्यु हो गई । अब उस बालमन पर क्या बीतेगी ? आगे उसका फैसला क्या होगा ? दादी की मृत्यु के पश्चात उसकी प्रतिक्रिया क्या होगी ? यह Emotional Short Film YouTube पर उपलब्ध है ।
6. Anukul
अनुकूल Science Fiction Drama Short Film है जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है । इस लघु कथा में मुख्य रूप से दो किरदार हैं, पहले निकुंज चतुर्वेदी और दूसरे अनुकूल जोकि एक एंड्रॉयड रोबोट है । निकुंज चतुर्वेदी एक हिंदी शिक्षक हैं और अनुकूल रोबोट को घर के काम काज के लिए खरीद लाते हैं । रोबोट बेचने वाले ने बस उन्हें हिदायत दी थी कि अनुकूल को चोट पहुंचाने की कोशिश नहीं करनी है ।
एक दिन निकुंज चतुर्वेदी का भाई रतन उनके घर आता है और अनुकूल रोबोट को देखकर काफी नाराज होता है । यह इसलिए क्योंकि एक रोबोट की ही वजह से रतन की नौकरी चली गई थी । गुस्से के कारण रतन अनुकूल को मारने की कोशिश करता है ।
इसपर रोबोट की क्या प्रतिक्रिया होगी ? रोबोट बेचने वाले ने अनुकूल को न मारने की सख्त चेतावनी क्यों दी थी ? जानिए इस Short Film में जो यूट्यूब पर मौजूद है । अनुकूल लघु फिल्म में Foreshadowing Technique का इस्तेमाल किया गया है ।
7. Kriti
Kriti एक Psychological Thriller Short Film है जिसमें बॉलीवुड के तीन स्टार मनोज बाजपेई, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा ने काम किया है । फिल्म की कहानी में तीन किरदार सपन, कल्पना और कृति मौजूद हैं और पूरी लघु फिल्म इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है । कल्पना सपन की Psychiatrist है जिसे वह बताता है कि उसे एक लड़की से प्यार हो गया है ।
लेकिन सपन के ऐसा पहले भी हो चुका है और वह अपने दिमाग में ख्याली लोगों की तस्वीरें पहले भी बना चुका है । कल्पना के जिद करने पर वह कृति से Skype पर बात कराने की कोशिश करता है लेकिन कृति को वीडियो कॉल पर कोई लड़की नजर नहीं आती ।
ऐसे में सपन झल्लाहड़ और कन्फ्यूजन में कृति को मार डालता है । क्या यह वास्तविक जीवन की कृति है या सच में उसका ख्याली पुलाव ? फिल्म का Climax आपके रोंगटे खड़े कर देगा । यह Best Short Film आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जायेगा । फिल्म की Cinematography भी कमाल की है ।
8. Chhuri
Short Film चटनी और जूस की ही तरह Chhuri लघु फिल्म भी महिला केंद्रित है । अगर एक महिला को पता चले कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है तो उसे कैसा लगेगा ? जाहिर सी बात है कि ज्यादातर महिलाएं फुट फुटकर रोएंगी या दोषारोपण करेंगी । लेकिन लघु फिल्म छुरी में मीरा रोना धोना नहीं करती है बल्कि सच्चाई को ज्यों का त्यों स्वीकार कर अपने तरीके से बदला लेती है ।
छुरी’ एक ऐसी पत्नी के बारे में है जो अपने पति के विवाहेत्तर सम्बन्ध से थक चुकी है और इस मामले को खुद सुलझाने का फैसला करती है । फिल्म का अंत वाकई काफी लाजवाब है और जिस प्रकार मीरा इस समस्या का समाधान करती है, वह काबिले तारीफ है । अंत आपको वाकई मीरा का लोहा मानने के किया मजबूर कर देगा ।
9. Mumbai Varanasi Express
कहते हैं कि बनारस मुक्ति का शहर है, खुद को खोजने की अंतिम मंजिल है । Short Film Mumbai Varanasi Express फिल्म का केंद्र बिंदु भी मुक्ति, बनारस और खुद की खोज ही है । दर्शन जरीवाला ने इस लघु फिल्म में कृष्णकांत झुनझुनवाला किरदार को बड़ी ही खूबसूरती से निभाया है । यह फिल्म कहानी है कृष्णकांत झुनझुनवाला की जो अपने करियर के शिखर पर हैं ।
रात दिन मेहनत करके उन्होंने 1500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर ली है लेकिन उन्हें आंतरिक सुख नहीं है । उन्हें लगता है कि वे जीवन जी नहीं अपितु काट रहे हैं । इसलिए वे वाराणसी यह निश्चय करके आते हैं कि यहां वे खुद की, सत्य की खोज करेंगे और मृत्य तक बनारस ही रहेंगे । बनारस कैसे उन्हें अपने रंग में रंगता है और जीवन के विभिन्न रंगों के दर्शन कराता है, यह देखना काफी सुकुनदायक है । यह Short Film आप यूट्यूब की मदद से देख सकते हैं ।
10. Zuni
अगर आप अपने जीवन में काफी व्यस्त हैं और अपनी मां तक से मिलने, बात करने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो यह Short Film आपको अवश्य देखनी चाहिए । यह लघु फिल्म एक मां और बेटी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को मर्मस्पर्शित तरीके से दर्शकों के सामने रखती है । कैसे एक मां अपने बेटी से बात कमरे और मिलने के लिए तरसती हैं, यह देखना काफी भावुक कर देने वाला है ।
इस फिल्म में Divya Dutta और Padmini Sardesai ने मुख्य भूमिका निभाया है । दिव्या दत्ता का अभिनय वाकई काबिले तारीफ है । आप कितने भी बड़े हो जाएं, कभी न कभी आपका मन भी बच्चा बनने को करता है । मन करता है कि फिर से मां की गोद में खेलें, उनके हाथ से भोजन करें आदि । यह लघु फिल्म आपको अवश्य ही एक बार देखनी चाहिए जोकि यूट्यूब पर उपलब्ध है ।
11. Baatein
“हम पैरेंट्स अपने बच्चों के लंच और डिनर टाइम की जितनी फिक्र करते हैं, उतना जोर उनके दिल की बातें जानने में क्यों नहीं डालते ?” ऐसे ही खूबसूरत डायलॉग और बेहतरीन कहानी को समेटती है Short Film Baatein । इस लघु कथा की कहानी से ज्यादा इसके Dialogues काफी दमदार हैं । बागबान फिल्म के बजाय बातें लघु फिल्म माता पिता को अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए ।
किसी भी रिश्ते में बातें कितनी अहम होती हैं, इसका उत्तर देती हुई यह लघु कथा कई Hard Hitting Messages दे जाती है । जीत, तूलिका और मिसेज देशपांडे इस लघु कथा में मुख्य किरदार में हैं । जीत एक Documentary Filmmaker है और मिसेज देशपांडे के घर उनके मरे हुए बेटे का दोस्त बनकर आता है । वह उनके बेटे से जुड़े ऐसे खुलासे करता है जिसे जानकर आपकी भी आंखें नम हो जायेंगी । फिल्म आपको यूट्यूब पर मिल जायेगी ।
Conclusion
वर्तमान समय के दर्शकों में काफी बदलाव आ रहे हैं, फिल्मों के मुकाबले Web Series और Shorts/Reels ज्यादा की मात्रा में देखे जा रहे हैं । इसके साथ ही Short Film की तरफ भी दर्शकों का झुकाव साफ देखा जा सकता है । कई OTT Platforms भी लघु कथाएं बनाना शुरू कर चुके हैं । इसका मुख्य कारण लघु कथाओं का कम अवधि का होना और बड़े संदेश को कम समय में दर्शकों तक पहुंचाना है ।
अगर आप बिल्कुल मुफ्त में लघु कथाएं देखना चाहते हैं तो ऊपर 10+ Best Hindi Short Film की सूची दी गई है । आप इन्हें आसानी से YouTube की मदद से बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं । खासतौर पर Chutney, Kriti और Baatein आपको अवश्य देखनी चाहिए । इन्हें देखने के बाद आप भी Short Movies के फैन हो जायेंगे ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।