भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को आधार बनाकर रिलीज किए जा रहे Hindi Serials को खूब पसंद किया जाता है । चाहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा हो या अनुपमा, हिंदी सीरियल्स ने धरातल की कहानियों को उठाकर मूर्त रूप दिया है । न सिर्फ महिलाएं बल्कि बच्चे, जवान और बूढ़े सभी इंडियन टीवी शो देखते हैं और आनंद लेते हैं, भले सबकी पसंद अलग अलग हो ।
इस आर्टिकल में हम इन्हीं हिंदी टीवी धारावाहिकों पर बात करेंगे और आपको सर्वश्रेष्ठ हिन्दी धारावाहिकों की सूची भी देंगे । इस लेख में Old Hindi serials list से लेकर Romantic Hindi serials list तक, सबकी जानकारी दी जायेगी । सूची में सबसे पहले उन भारतीय टीवी धारावाहिकों को जोड़ा जायेगा जो सबसे प्रचलित रहे हैं और जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है ।
लेख के अंत में आपको सबसे ज्यादा चलने वाले हिंदी सीरियल, सबसे ज्यादा टीआरपी वाले धारावाहिक आदि कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा । आप भी कमेंट के माध्यम से इस विषय से सम्बन्धित अपने प्रश्न पूछ सकते हैं ।
1. रामायण
Where to Stream: YouTube
जब भी सबसे लोकप्रिय भारतीय हिंदी धारावाहिकों की बात होगी, तब रामानंद सागर के रामाणय की भी चर्चा होगी । यह अबतक का भारत का सबसे ज्यादा चलने वाला टेलीविजन शो है जिसमें भगवान श्रीराम के महान जीवन का चित्रण है । भगवान राम के जन्म से पहले की कहानी से लेकर उनके हाथों रावण के बध तक की पूरी कहानी इसमें निहित है ।
इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि रामानंद सागर का रामायण दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पौराणिक कथाओं पर आधारित भारतीय टीवी धारावाहिक है । अगर आप Most Viewed Hindi Serials की तलाश में हैं तो रामायण ही आपके प्रश्न का उत्तर है । इसमें प्रभु राम के चरित्र को अरुण गोविल और मां सीता के किरदार को दीपिका चिखलिया ने निभाया है ।
2. ये रिश्ता क्या कहलाता है
Where to Stream: Disney Hotstar (Free)
ये रिश्ता क्या कहलाता है अबतक की longest-running Hindi serials में से एक है । इसका पहला एपिसोड 12 January 2009 को रिलीज किया गया था और आज वर्ष 2022 में भी यह हिंदी सीरियल सफलतापूर्वक स्टार प्लस पर चल रहा है । सास बहू ससुराल के ड्रामे से भरपूर यह भारतीय टीवी सीरियल ज्यादातर भारतीय घरों में शाम के बाद आपको स्ट्रीम होता दिखाई दे जायेगा ।
इस हिंदी सीरियल की कहानी के शुरुआती दौर में दो मुख्य किरदार थे, नैतिक और अक्षरा । नैतिक का किरदार जहां करण मेहता ने निभाया था तो वहीं अक्षरा का किरदार हिना खान ने निभाया । लेकिन समय के साथ साथ ढेरों नए नए किरदार जुड़ते गए और आज के समय में अभिनव, अभिमन्यु और अक्षरा (हिना खान नहीं) में धारावाहिक में धूम मचा रहे हैं ।
3. अनुपमा
Where to Stream: Disney Hotstar (Free)
Best Hindi Serials की बात चल रही हो और अनुपमा का जिक्र न हो, ऐसा भला कभी हो सकता है ? वर्तमान समय में अनुपमा सबसे ज्यादा देखे जाने भारतीय धारावाहिकों में से एक है । वर्ष 2022 के अंत तक BAARC की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा टीआरपी के मामले में सबसे ऊपर था ।
इस धारावाहिक की मुख्य किरदार है अनुपमा जो दूसरों की खुशियों के लिए खुद की खुशियां कुर्बान कर देती है । हालांकि बार बार उसे दूसरे यह एहसास कराते हैं कि उसकी कोई कदर नहीं है लेकिन फिर भी वह चाह कर भी अपने परिवार से दूर नहीं रह पाती है । अनुपमा के जीवन में रोज कई उतार चढ़ाव आते हैं जिसे देखकर आपको अवश्य ही इसकी आदत हो जायेगी ।
4. गुम हैं किसी के प्यार में
Where to Stream: Disney Hotstar (Free)
गुम हैं किसी के प्यार में हिंदी सीरियल की कहानी विराट पर आधारित है जोकि एक पुलिस ऑफिसर है । अपने मरते पिता की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वह एक लड़की से शादी कर लेता है । जिंदगी अच्छी भली कट रही होती है कि तभी उसके जीवन में एंट्री होती है उसके पुराने प्यार की । अब विराट के सामने एक विराट प्रश्न आकर यह खड़ा हो जाता है कि आखिर वह चुने किसे ?
अगर आप हल्की फुल्की Romantic Hindi Serials की तलाश में हैं तो गुम हैं किसी के प्यार में को देख सकते हैं । सीरियल में नील भट्ट और आयशा सिंह की जोड़ी काफी कमाल लगती है और इन दोनों का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा है । यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले धारावाहिक सूची में भी शामिल है ।
5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Where to Stream: Sony LIV (Free)
अगर आप बेहतरीन Comedy Hindi Serials की तलाश में हैं तो यकीन मानिए कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बेहतर कुछ नहीं हो सकता । यह धारावाहिक कई सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है और इसे हर उम्र के व्यक्ति देखते और पसंद करते हैं । सीरीज के किरदार काफी रोचक और मजाकिया हैं इसलिए इन्हें देखना मजेदार लगता है ।
कहानी की बात करें तो यह गोकुलधाम सोसायटी के कुछ निवासियों पर आधारित है जो अपने रोजमर्रा के जीवन के सुख दुख को एक दूसरे के साथ बांटते हैं । कभी कुछ खटपट भी होती है तो कई बार प्यार भी उमड़ता है और इस तरह पूरा सोसाइटी एक दूसरे के साथ खट्टी मीठी यादें बुनते हुए रहता है । इसका पहला एपिसोड 28 July 2008 को रिलीज किया गया था और आज 14 साल बाद भी यह सफलतापूर्वक चल रहा है ।
6. कुंडली भाग्य
Where to Stream: Zee5 (Free)
एकता कपूर की कुंडली भाग्य अपने पहले एपिसोड के रिलीज होने के 5 वर्षों पश्चात भी भारतीय दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय है । इस हिंदी धारावाहिक के अबतक लगभग 1,418 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं और यह लगातार सफलतापूर्वक जी टीवी पर प्रसारित भी हो रहा है । अगर आप कुछ बेहतरीन Zee TV Hindi Serials की तलाश में हैं तो कुंडली भाग्य जरूर देखें ।
कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता पर आधारित है जिसकी कुछ खराब परिस्थितियों की वजह से शादी करा दी जाती है । उसकी शादी करण से हो जाती है और इसके बाद तो जैसे दिक्कतें इसके सामने पंक्ति बनाकर खड़ी हो जाती हैं । लेकिन अपनी पत्नी धर्म को निभाते हुए वह किस प्रकार सभी दिक्कतों का सामना करती है, यह देखना प्रेरणादायक है ।
7. बेहद
Where to Stream: Sony LIV (Free)
Best romantic Hindi serials ever की तलाश में हैं ? तो अभी बेहद हिंदी धारावाहिक को Sony LIV से बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं । प्यार में पागलपन की हद से गुजरना अगर देखना हो तो आपको बेहद हिंदी सीरियल देखनी चाहिए । माया के किरदार में जेनिफर विंगेट वाकई कमाल करती हैं और एक psycho obsessive lover के किरदार को बखूबी निभाती है ।
इस हिंदी सीरियल में आपको Romance, Thriller और Crime तीनों एक साथ देखने को मिलेगा । कहानी है माया की, जिसकी शादी अर्जुन से हो जाती है । माया एक मैगजीन की मालकिन है जिसमें अर्जुन काम करता है । शादी के बाद अर्जुन के लिए माया इतनी ऑब्सेसिव हो जाती है जिसे देखकर आपकी रूंह कांप जायेगी ।
8. कुमकुम भाग्य
Where to Stream: Zee5
बेहद की ही तरह कुमकुम भाग्य भी Best Romantic Hindi Serials में से एक है । इस हिंदी धारावाहिक के दोनों मुख्य किरदार प्रज्ञा और अभिषेक के बीच नोक झोंक और रोमांस अवश्य ही आपको काफी पसंद आयेगा । कुमकुम भाग्य हिंदी सीरियल की शुरुआत 15 April 2014 को हुई थी और आज वर्ष 2023 में भी यह सफलतापूर्वक चल रहा है ।
तो इस हिंदी धारावाहिक की कहानी है प्रज्ञा और अभिषेक की । शुरुआत में जब दोनों की शादी होती है तो दोनों एक दूसरे से चिढ़े चिढ़े से रहते हैं और अपने भाग्य को कोसते हैं । लेकिन धीरे धीरे उन दोनों के बीच साथ रहने से प्यार पनपता है और वे एक समय पश्चात जीवन मुसीबतों को साथ मिलकर खेलना शुरू करते हैं । रोमांस के साथ ही बीच बीच में कॉमेडी आपको काफी हंसाएगी ।
9. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
Where to Stream: Sony LIV (Free)
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी Most Popular Hindi Serials List में अपनी जगह बनाता है । भारतीय दर्शकों के बीच इस हिंदी धारावाहिक की लोकप्रियता का मुख्य कारण इसकी कहानी और रोचक किरदार है । इसकी कहानी देव के इर्द गिर्द घूमती है जो कम ही उम्र में अपने पिता को खो देता है । इस वजह से उसकी मां ही उसके लिए सबकुछ हैं । बड़ा होने पर उसे सोनाक्षी पसंद आती है और वह उससे शादी करना चाहता है ।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब देव की मां को सोनाक्षी नहीं पसंद आती । देव के सामने अब यह परिस्थिति आकर खड़ी हो जाती है कि आखिर वह अपनी मां और सोनाक्षी के बीच में से किसे चुने ? इस हिंदी धारावाहिक का पहला एपिसोड 29 February 2016 को रिलीज किया गया था और आखिरी 12 November 2021 को ।
10. इमली
Where to Stream: Disney Hotstar (Free)
Starplus पर रिलीज की गई हिंदी सीरियल इमली खूब धूम मचा रही है । Higest TRP Indian Serials की सूची के फिलहाल इमली हिंदी धारावाहिक का नाम ही प्रमुखता से आ रहा है । इस सीरियल की कहानी इमली की है जो एक गांव की लड़की है और साथ ही खूबसूरत भी है । एक दिन गांव में एक पत्रकार आता है और उसकी मुलाकात इमली से होती है ।
इमली और पत्रकार दोनों ही तेज बारिश में एक झोपड़ी में सहारा लेते हैं और इसकी वजह से गांव वाले जबरदस्ती उन दोनों की शादी करवा देते हैं । जबरदस्ती की शादी होने के पश्चात जब इमली शहर जाती है तो उस पता चलता है कि जिससे उसकी शादी हुई है वह पहले से ही शादीशुदा है । अब आखिर कैसे वह उन दोनों के साथ रह पाएगी, यह देखना काफी दिलचस्प है ।
11. भाभीजी घर पर हैं
Where to Stream: Zee5
अगर Most Loved Hindi Serials की बात करें तो भाभीजी घर पर हैं का नाम अवश्य सामने आता है । कॉमेडी से भरपूर यह हिंदी धारावाहिक आपको खूब हंसाने की गारंटी लेता है । सीरियल में 4 मुख्य किरदार हैं अंगूरी, विभूति, अनीता और मनमोहन । अंगूरी और मनमोहन शादीशुदा हैं तो वहीं विभूति और अनीता भी शादीशुदा हैं । लेकिन दोनों ही अपनी पत्नियों से ज्यादा एक दूसरे की पत्नियों पर डोरे डालते रहते हैं ।
हालांकि दाल दोनों की कभी नहीं गलती है लेकिन तमाम कोशिशें उन लोगों की जारी रहती है । इन कोशिशों को देखकर आप आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे । इसके साथ ही कहानी की किरदार अंगूरी भाभी काफी मजेदार हैं और उनका बोलने का तरीका भी काफी रोचक है ।