Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Web Series»Indori Ishq Web Series in Hindi – Cast and Story
    Indori Ishq in Hindi

    Indori Ishq Web Series in Hindi – Cast and Story

    0
    By John on December 4, 2022 Web Series

    MX Player पर मौजूद सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है Indori Ishq! हाल ही में इस वेब सीरीज के रील्स और शॉर्ट विडियोज भी इंस्टाग्राम यूट्यूब पर धूम मचा रहे थे । Love, Lust और Cheating पर आधारित यह वेब सीरीज आप बिल्कुल मुफ्त में एमएक्स प्लेयर की मदद से देख सकते हैं । सीरीज की कहानी काफी स्वीट सी है और इसके किरदार भी रोचक हैं ।

    इंदौरी इश्क वेब सीरीज की कहानी थोड़ी बचकानी जरूर लगती है लेकिन आपको ओवरऑल आपको यह पसंद आयेगी । फिलहाल इसका पहला सीजन ही रिलीज किया गया है और पहले सीजन का अंत कुछ यूं किया गया है कि सीजन 2 आने की प्रबल संभावना है । Indori Ishq Season 2 का बेसब्री से इंतजार भी किया जा रहा है ।

    इस आर्टिकल में हम आपको इंदौरी इश्क वेब सीरीज के रोचक किरदारों और उन्हें निभाने वाले एक्टर्स, इसकी पूरी कहानी और अन्य जरूरी अपडेट्स की जानकारी देंगे । इसके साथ ही संक्षेप में सीरीज के अंत को भी हम डिस्कस करेंगे और जानेंगे कि अगले सीजन में क्या कुछ देखने को मिलेगा । आगे Spoiler Content है तो आप चाहें तो Story Part को स्किप कर सकते हैं ।

    Indori Ishq (2021)

    Indori Ishq

    Review by OpCritic

    ★★★★★

    Indori Ishq एक भारतीय हिंदी वेब सीरीज है जिसमे रोमांस और कॉमेडी भर भर के है । सीरीज कुणाल नाम के एक लड़के पर आधारित है जो प्यार के खातिर अपना जीवन और कैरियर बर्बाद करता है लेकिन उसी प्यार की वजह से उसे बैक टू बैक दो बार धोखे मिलते हैं । सीरीज को सुमित कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है ।

    इसके अलावा कुणाल मराठे ने इसकी पूरी कहानी लिखी है जिसकी वाकई तारीफ करनी होगी । आपको बताते चलें कि इंदौरी इश्क वेब सीरीज के मुख्य किरदार और इसके लेखक के नाम बिल्कुल एक ही हैं – कुणाल मराठे । IMDb पर सीरीज को 6.9/10 की रेटिंग मिली है और एमएक्स प्लेयर पर यह शो बिल्कुल हिट है ।

    यह सीरीज आपको MX Player पर आसानी से मिल जायेगी । इसे देखने के लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है, आप बिल्कुल मुफ्त में इसे देख सकते हैं ।

    Indori Ishq Cast

    Indori Ishq Cast काफी बेहतरीन है । खासकर कि महेश के किरदार में आशय कुलकर्णी वाकई काफी लाजवाब हैं । इसके अलावा मुख्य किरदार कुणाल की भूमिका में रित्विक तो खैर सीरीज की जान हैं । चलिए एक नजर डालते हैं सीरीज के कास्ट पर ।

    CastCharacter
    Ritvik SahoreKunal Marathe
    KamnaTithi Raaj
    Donna MunshiReshma
    Vedika BhandariTara
    Aashay KulkarniMahesh

    सीरीज के पहले सीजन में आपको शुरुआत से लेकर अंत तक रित्विक और वेदिका भंडारी ही ज्यादा दिखेंगे । इसके अलावा आशय कुलकर्णी भी महेश के किरदार में कई बार स्क्रीन पर दोस्ती निभाते हुए नजर आते हैं । सभी कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है और हर किरदार अपने आप में काफी बढ़िया है ।

    व्यक्तिगत तौर पर हमें महेश और रेशमा का किरदार और इन्हें निभाने वाले आशय कुलकर्णी और डोन्ना मुंशी ज्यादा बेहतर लगे । रित्विक का किरदार कई बार काफी इरिटेटिंग हो जाता है और सच कहें तो काफी रोंदू भी है ।

    Indori Ishq Story in Hindi

    Indori Ishq की कहानी शुरू होती है कुणाल से जोकि एक साधारण से परिवार का लड़का है । कुणाल का सपना नेवी आर्मी में जाने का है और फिलहाल वह बारहवीं कक्षा का छात्र है । यह वह कक्षा है जिसमें या जिसके बाद हमारे शरीर में तरंगे उठने लगती हैं, कुछ कुछ होने लगता है । और हां, यह वहीं कक्षा भी है जिसमे या तो आप संभल जाते हैं या बर्बाद हो जाते हैं । कुणाल तो बर्बाद हो चुका है ।

    दरअसल उसे अपनी ही कक्षा की एक लड़की तारा से प्यार है । वह कई दिनों से अपने प्यार का इजहार करने की कोशिश करता है लेकिन हर बार नाकाम । फिर अचानक से एक दिन एक पार्टी में दोनों मिलते हैं और वहीं वह अपने प्यार का इजहार करता है । कुछ समय पश्चात तारा भी हां कह देती है और इस तरह दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत होती है ।

    अच्छी खासी प्रेम कहानी में तब ब्रेक लग जाता है जब कुणाल को अचानक से मुंबई जाना होता है, नेवी आर्मी ज्वाइन करने के सपने को पूरा करने के लिए । लेकिन कुणाल के मुंबई जाते ही तारा अब किसी और के साथ रिलेशनशिप में आ जाती है और कुणाल को धोखा देने लगती है । कुणाल पूरी शिद्दत से तारा को चाहता था लेकिन तारा के लिए वह एक टाइम पास भर था ।

    कुणाल तारा की बेवफाई सही नहीं पाता फिर वही होता है जो हर दिल टूटे आशिक के साथ होता है, सिगरेट और शराब की उसे लत लग जाती है । प्यार में धोखा खाने की वजह से वह टूट सा जाता है और अपना परिवार, सपने, आर्मी सबकुछ भूल जाता है । इसी बीच उसे एक दोस्त महेश मिलता है जो उसे काफी सहारा देता है और भी बहुत छोटी मोटी घटनाएं उसके जीवन में रोज घटती रहती हैं ।

    लेकिन अचानक से एक दिन उसे तारा का दोबारा से कॉल आता है । किस्मत का खेल तारा पर ही उल्टा पड़ गया था और उसने कुणाल को जिसके लिए छोड़ा था, वही इंसान अब तारा को ब्लैकमेल करने लगा । तारा उसे दोबारा से अपने शब्दों में उलझा लेती है और कुणाल उसे ब्लैकमेल होने से बचा लेता है । थोड़े समय के लिए दोबारा से प्रेम कहानी शुरू हो जाती है लेकिन…तारा उसे दोबारा किसी और के लिए धोखा दे देती है । अब कुणाल क्या करेगा ?

    Indori Ishq Season 2

    Indori Ishq Season 2 को लेकर हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चाएं चल रही हैं । Indori Ishq Season 1 का अंत ही कुछ यूं हुआ है कि पूरी संभावना है कि इसका दूसरा सीजन जरूर आएगा । लेकिन कब ? कुछ समय पहले तक यह खबरें आ रही थीं कि इंदौरी इश्क सीजन 2 सितंबर से लेकर दिसंबर 2022 तक रिलीज हो जायेगा ।

    लेकिन दिसंबर महीना चल रहा है और अभी तक दूसरे सीजन के रिलीज को लेकर कोई खबर नहीं आई है । हालांकि आप सुनिश्चित हो लें कि इसका दूसरा सीजन अवश्य आएगा और अनुमानित है कि वर्ष 2023 के शुरुआती महीनों में सीजन 2 रिलीज किया जा सकता है । हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ।

    • Nanhe Ninja Season 2 in Hindi
    • Best Netflix Web Series in Hindi
    • Gadar 2 Release Date and Story
    • Tumbbad Movie Review in Hindi
    • Parasite Movie Review in Hindi
    • Andhadhun Movie Review in Hindi

    जैसे ही कोई आधिकारिक जानकारी रिलीज से संबंधित आती है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी दे देंगे । इसके साथ ही सीजन 2 के रिलीज होने के पश्चात उसकी कहानी, कास्ट और अन्य अपडेट्स की जानकारी आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से दे दी जायेगी । फिलहाल ऐसा मुमकिन है कि सीजन 2 में कुछ किरदार जैसे डोन्ना मुंशी, मीरा जोशी और तिथि राज नहीं देखने को मिलेंगे ।

    Indori Ishq Review in Hindi

    Indori Ishq Review को देखा जाए तो OpCritic की तरफ से इसे 3/5 की रेटिंग देना उचित है । सीरीज के सभी किरदार रोचक हैं और उन्हें निभाने वाले एक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया है । लेकिन सीरीज की कहानी कई जगहों पर काफी सुस्त है और कई लूप होल्स भी हैं । रित्विक के किरदार को काफी रोंदू और लाचार बनाकर दिखाया गया है ।

    सीरीज की पूरी कहानी में कहीं भी ज्यादा दम दिखाई नहीं देता है । कई दृश्य तो जानबूझकर खींचे खींचे से लगते हैं लेकिन रित्विक की एक्टिंग ने ही सबकुछ संभाला है । किरदारों के डायलॉग भी काफी अजीब हैं और उनके द्वारा लिए गए एक्शन काफी बचकाना और अजीब लगते हैं ।

    हालांकि सिनेमेटोग्राफी कई जगहों पर काफी अच्छी है और टूटे दिल वाले आशिक को दर्शाने के लिए अच्छे दृश्यों और कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है । इसके अलावा म्यूजिक भी ठीक ठाक ही है और बार बार अल्ताफ रजा के गाने एक समय बाद इरिटेट करते हैं । कुल मिलाकर एक बार Indori Ishq को आप एक बार MX Player पर देख सकते हैं अगर प्यार में बर्बादी, सच्ची दोस्ती और रित्विक को परफॉर्म करते देखना चाहते हैं तो ।

    Indori Ishq Indori Ishq Review in Hindi इंदौरी इश्क इंदौरी इश्क सीजन 2
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.