भारत सहित पूरी दुनिया में अबतक 5,00,000 से भी कहीं ज्यादा फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं । यह सिलसिला लगातार चल रहा है और कोई न कोई फिल्म इंडस्ट्री हर रोज कोई फिल्म रिलीज कर देती है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज तक रिलीज हुई लाखों फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन है ? क्या आप Top 5 Highest Grossing Movies के बारे में बता सकते हैं ?
इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे कि दुनिया की सभी फिल्मों को मिलाकर इनमें से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है । इस आर्टिकल में हम 4 लेवल पर आपको सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की जानकारी देंगे । पहले पूरे विश्व की सभी फिल्म इंडस्ट्री को मिलाकर Highest Grossing Movies, इसके बाद बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ इंडियन और फिर भोजपुरी ।
इससे आप अलग अलग फिल्म इंडस्ट्री की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जान सकेंगे । फिल्मों की कमाई उनकी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के संकेत देती हैं और इसलिए किसी फिल्म के हिट/फ्लॉप होने को बॉक्स ऑफिस नंबर से आंका जाता है ।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
James Cameron की वर्ष 2009 में आई फिल्म अवतार (Avatar) दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर $2.847 BILLION यानि 2,84,70,00,000 रुपए की कमाई की है जिससे यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाती है ।
हाल ही में अवतार फिल्म का पार्ट 2 भी रिलीज किया गया है और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है । इस फिल्म ने भी अभी तक $1.9 BILLION की कमाई कर ली है और रिलीज के 30 दिन बाद भी यह फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है । हालांकि ऐसी उम्मीद कम ही है कि फिल्म अपने पहले पार्ट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को छूने में कामयाब हो पाए, लेकिन यह दुनिया की कई Top Grossing Movies को पीछे छोड़ देगी ।
आपको इसके साथ ही यह भी बताते चलें कि फिल्म Avatar से पहले वर्ष 1997 में आई फिल्म Titanic दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी । फिल्म टाइटैनिक आज भी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है । इसने बॉक्स ऑफिस पर $2.202 BILLION की कमाई की है ।
Top 5 Highest Grossing Movies in Hindi
अब तक आप जान चुके हैं कि फिल्म अवतार दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि Top 5 Highest Grossing Movies in World कौन कौन सी हैं ? हम नीचे आपको दुनिया की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की जानकारी नीचे दी रहे हैं ।
1. Avatar (2009)
फिल्म Avatar (2009) अबतक की दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है । इस फिल्म ने अबतक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर $2.847 BILLION की कमाई की है । अवतार फिल्म के निर्माता James Cameron हैं जिन्हें हॉलीवुड के महान डायरेक्टर के रूप में जाना जाता है ।
अवतार फिल्म का दूसरा पार्ट दिसंबर, 2022 में रिलीज किया गया है जिसने अबतक $1.9 BILLION की कमाई कर ली है । हालांकि यह अपने पार्ट को पटखनी देने में नाकामयाब ही साबित होगी लेकिन इसने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है ।
2. Avengers: Endgame (2019)
Avengers: Endgame दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में दूसरे स्थान पर है । इस फिल्म ने अबतक कुल $2.798 BILLION की कमाई की है और अवतार फिल्म को पछाड़ने से बस कुछ ही अंक पीछे रह गई । एवेंजर्स की यात्रा Iron Man से शुरू होती है जिसने विश्व के दर्शकों में सुपरहीरो के कांसेप्ट को कूट कूट कर भर दिया ।
इसके बाद यही यात्रा वर्ष 2019 में रिलीज हुई फिल्म Avengers: End तक चला । फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह का आलम इतना था कि इसके रिलीज के 8 दिनों पश्चात ही फिल्म ने लगभग 0.5 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी । फिल्म ने अवतार को पीछे छोड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था लेकिन फिर भी इसे निराशा ही हाथ लगी ।
3. Titanic (1997)
फिल्म अवतार और एवेंजर्स एंडगेम तो खैर नए जमाने की फिल्में हैं जिन्होंने नए दौर की टेक्नोलॉजी, प्रमोशन तकनीक आदि का सहारा लिया और फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड आंकड़ा छुआ । लेकिन इन दोनों से पहले वर्ष 1997 में आई फिल्म टाइटैनिक की ही बादशाहत थी और यह फिल्म एक समय यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ।
Titanic की कहानी एक ऐसे पानी के जहाज और उसपर सवार यात्रियों की है, जिन्हें भरोसा था कि जहाज विषम से विषम परिस्थितियों में भी नहीं डूबेगी । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर $2.202 BILLION की कमाई की थी जिसे पछाड़ पाना लगभग नामुमकिन सा था । आज भी इस फिल्म को लोग बड़े चाव से देखते हैं और आप भी चाहें तो Disney Hotstar पर फिल्म देख सकते हैं ।
4. Star Wars: The Force Awakens (2015)
अगर हम दुनिया की Top Highest Grossing Movies पर नजर डालें तो पता चलता है कि ज्यादातर फिल्मों में सुपरहीरो का कांसेप्ट दिखाया गया है । अब आप वर्ष 2015 में रिलीज हुई फिल्म Star Wars: The Force Awakens को ही देख लीजिए । Disney Hotstar पर मौजूद इस फिल्म की कहानी New Republic को खत्म करने के खतरे से शुरू होती है और इस खतरे का सामना करते हैं दुनिया के कुछ सबसे ताकतवर सुपरहीरो ।
फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसे लेकर लोगों के बीच काफी दीवानगी थी । फिल्म की स्टोरीलाइन, प्लॉट और डायलॉग वाकई कमाल के हैं और साथ ही इसमें अच्छा VFX भी इस्तेमाल किया गया है । आपको बता दें कि स्टार वॉर्स अभी भी Highest-grossing Domestic Release Of All Time है ।
5. Avengers: Infinity War (2018)
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची के दोबारा से स्वागत कीजिए एक और सुपरहीरो फिल्म Avengers: Infinity War का । यह वही फिल्म थी जिसमें Thanos की सत्ता का उल्लेख अच्छे से किया गया है और यह वही फिल्म है जिसमें लोग बाकी सुपरहीरोज के मुकाबले Thanos को काफी पसंद भी करने लगे थे । दुनिया की आधी आबादी चुटकियों बजाते खत्म, ये है असल सुपरहीरो* का पावर ।
- Box Office Collection क्या होता है
- ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को क्यों रिलीज की जाती हैं
- फिल्मों को U, A, U/A सर्टिफिकेट कब मिलता है
खैर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर $2.048 BILLION की कमाई की है । फिल्म की कहानी Thanos पर आधारित है जो Infinity Stones अपने कब्जे में लेकर दुनिया का सबसे शक्तिशाली विलेन बनना चाहता है । बाकी सुपरहीरो का मानना है कि अगर इनफिनिटी स्टोन Thanos के हाथ में लग गया तो वह सबकुछ तबाह कर देगा । ऐसे में वे मिलकर Thanos को वे जादुई पत्थर हासिल करने से रोकने की कोशिश करते हैं ।
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम दंगल है जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई है । फिल्म दंगल ने विश्वभर में कुल ₹2,024–2,200 करोड़ की कमाई करके Highest Grossing Indian Movie का खिताब अपने नाम किया है । फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं और यह फिल्म 23 December 2016 को रिलीज की गई थी ।
दंगल के पश्चात अगर हम Top 5 Highest Grossing Indian Movies पर गौर करें तो ये कुछ इस प्रकार हैं:
- Baahubali 2: The Conclusion
- K.G.F: Chapter 2
- RRR
- Secret Superstar
अगर हम सिर्फ और सिर्फ Highest Grossing Bollywood Movies पर ध्यान दें तो इसकी सूची कुछ इस प्रकार है:
- Dangal
- Secret Superstar
- Bajrangi Bhaijaan
- PK
- Sultan
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म
Highest Grossing South Indian Film का नाम Baahubali 2: The Conclusion है । यह एक तेलुगु तमिल फिल्म है जिसने पूरी दुनिया में लगभग ₹1,810 crore की कमाई की है । फिल्म को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया है, जिनकी फिल्म आरआरआर फिलहाल विश्वभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है ।
अगर हम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्मों पर गौर करें तो इनकी सूची है:
- Baahubali 2: The Conclusion
- K.G.F: Chapter 2
- RRR
- Baahubali: The Beginning
- Ponniyin Selvan: I
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भोजपुरी फिल्म
Highest Grossing Bhojpuri Movie की बात करें तो सबसे पहला नाम ससुरा बड़ा पैसा वाला फिल्म का नाम आता है । मनोज तिवारी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाया है और फिल्म को वर्ष 2003 में Balaji Cinevision Pvt Ltd प्रोडक्शन कम्पनी ने रिलीज किया था । फिल्म ने दुनियाभर में कुल ₹35 crore की कमाई की थी ।
अगर हम टॉप 5 Highest Grossing भोजपुरी फिल्में पर नजर डालें तो इसकी सूची है:
- Sasura Bada Paisawala
- Pratigya
- Ganga
- Border
- Nirahua Rickshawala