Audition किसी भी एक्टर बनने का ख्वाब देख रहे व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है । यहां तक कि कई बार कुछ नामी गिरामी एक्टर्स को भी ऑडिशन देना पड़ जाता है । एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी यह बताया था कि कई बार उनको भी ऑडिशन देना होता है । इससे आप समझ सकते हैं कि यह फिल्म इंडस्ट्री में कितना जरूरी विषय है ।
फिल्म, धारावाहिक और यहां तक कि शॉर्ट फिल्मों और यूट्यूब विडियोज के लिए भी ऑडिशन लिए जाते हैं । ऐसे में अगर आप इनमें से किसी में भी अपना कैरियर शुरू करना चाहते हैं तो आपको ऑडिशन क्या होता है और इसे कैसे दिया जाता है की पूरी जानकारी होनी चाहिए । फिल्म इंडस्ट्री में चेहरा, शरीर और रंग काफी मायने रखता है लेकिन अगर सही से ऑडिशन नहीं दे पाए तो सब बर्बाद ।
इसलिए हमने इस Audition in Hindi का यह आर्टिकल तैयार किया है जिसमें आपको ऑडिशन देने से संबंधित हर जरूरी जानकारी दी जायेगी । ऑडिशन क्या होता है, इसे कैसे दिया जाता है, इसके लिए जरुरी टिप्स क्या हैं आदि सभी बिंदुओं पर हम आपको जानकारी देंगे ।
Audition क्या होता है ?
Audition को हिन्दी में अभिनय परीक्षण कहा जाता है । यह एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से फिल्मों, टीवी शो और अन्य प्रस्तुतियों में भूमिकाओं के लिए अभिनेताओं को चुना जाता है । ऑडिशन के दौरान एक एक्टर Monologue या कोई सीन कास्टिंग डायरेक्टर के सामने परफॉर्म करता है ।
ऐसा क्यों किया जाता है ? ताकि किसी एक्टर की एक्टिंग क्षमताओं को परखा जाए और साथ ही डायरेक्टर के प्रोजेक्ट के कैरेक्टर में व्यक्ति फिट बैठता है या नहीं, यह भी देखा जाए । कई बार आपकी एक्टिंग तो काफी अच्छी होगी लेकिन डायरेक्टर जो प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है, उसके किसी किरदार के लिए अगर आप फिट नहीं बैठते हैं तो आपको नहीं चुना जायेगा ।
मान लीजिए कि डायरेक्टर एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं जिसमें भुखमरी के ही दृश्य हों । ऐसे में किसी बलिष्ठ और स्वस्थ व्यक्ति को लेना कहां तक उचित होगा । ऑडिशन उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसकी मदद से कास्टिंग डायरेक्टर किसी खास रोल के लिए सही एक्टर्स को चुन सकें ।
Importance of Audition in Hindi
Audition किसी भी टीवी शो, फिल्म या वेब सीरीज के लिए काफी महत्वपूर्ण है । इसकी मदद से ही सही एक्टर्स को तलाशा जाता है ताकि कंटेंट का ज्यादा से ज्यादा प्रभाव दर्शकों पर पढ़ सके । इसका सबसे बड़ा फायदा कास्टिंग डायरेक्टर्स को होता है, जिससे वे किसी निश्चित किरदार के लिए एकदम सही एक्टर को तलाश सकें ।
ऐसे एक्टर की तलाश जरूरी है को किरदारों को परदे पर जीवंत कर दे, इसलिए ऑडिशन जरूरी है । इसके बाद एक्टर्स के लिए भी Audition काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी मदद से न सिर्फ वे अपने शुरुआती दिनों में काम पा सकते हैं, बल्कि इंडस्ट्री में कनेक्शन बनना और सीखना भी इसी क्रम में मुमकिन हो पाता है ।
ऑडिशन में जाने से कहीं न कहीं आपका कास्टिंग डायरेक्टर से कनेक्शन बैठता है जो आगे चलकर आपकी मदद कर सकता है । ऑडिशन कास्टिंग प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे सही प्रतिभा की तलाश करना और साथ ही एक्टर के लिए खुद की एक्टिंग स्किल को सुधारना दोनों में मदद मिलती है ।
Types of Audition in Hindi
Audition के कुल 8 प्रकार होते हैं और इन सबके अलग अलग उद्देश्य और प्रक्रिया होती है । हम संक्षेप में एक एक करके सभी ऑडिशन के प्रकार के बारे में उदाहरण की मदद से समझते हुए आगे बढ़ेंगे । यह एक महत्वपूर्ण सेक्शन है ताकि आप किसी भी प्रकार के ऑडिशन के लिए खुद को तैयार कर सकें ।
1. Open audition
जब कोई बड़े स्तर की फिल्म या वेब सीरीज बनाई जाती है तो Open Audition की मदद ली जाती है । ओपन ऑडिशन आमतौर पर पब्लिक होते हैं यानी कोई भी इसे अटेंड कर सकता है और ऑडिशन दे सकता है । जब कोई वेब सीरीज या बड़े स्तर की फिल्म बनाई जाती है तो उनमें कई किरदार होते हैं ।
उन किरदारों के लिए सही फिट ढूंढने का सबसे सही तरीका है ओपन ऑडिशन । इसमें कई बेहतरीन एक्टर्स एक दूसरे से कंपीट करते हैं और किसी निश्चित रोल को हासिल करने के लिए मोनोलॉग या कोई सीन परफॉर्म करते हैं । अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में नए हैं या प्रवेश की सोच रहे हैं तो आपको ओपन ऑडिशन में जरूर जाना चाहिए ।
2. Closed audition
Closed Audition ओपन ऑडिशन के ठीक विपरीत होते हैं । यानि क्लोज़्ड ऑडिशन में हर कोई नहीं जा सकता, बल्कि इसके लिए चुनिंदा लोगों को ही इन्विटेशन भेजा जाता है । जब छोटे स्तर पर फिल्म या वेब सीरीज बनती हैं तो इस ऑडिशन के प्रकार की मदद ली जाती है । इसमें वही लोग शामिल हो पाते हैं, जिन्हें पहले से निमंत्रण भेजा गया हो ।
क्लोज्ड ऑडिशन की मदद से Casting Directors का समय बच जाता है और उन्हें सही एक्टर चुनने में भी काफी आसानी होती है । साथ ही यह एक एक्टर के लिए भी अच्छा होता है क्योंकि ऑडिशन के तुरंत पश्चात उन्हें फीडबैक भी मिल सकता है जिससे वे अपनी एक्टिंग स्किल्स को इंप्रूव कर सकते हैं ।
3. Chemistry reads Audition
Chemistry Reads Audition में अभिनेताओं की जोड़ी बनाई जाती है ताकि यह देखा जा सके कि वे स्क्रीन पर कितनी अच्छी तरह से काम करते हैं । खासकर कि जिन फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज में रोमांस करने वाले किरदारों को रखा जाता है, तो उनके लिए इस ऑडीशन को तैयार किया जाता है ।
इसमें अलग अलग एक्टर्स को एक दूसरे के साथ एक्टिंग करनी होती है और फिर कास्टिंग डायरेक्टर यह तय करते हैं कि कौनसी जोड़ियों के बीच तालमेल बेहतर है । यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों में से कोई एक एक्टर पहले से चुन लिया जाता है, यह ऑडिशन मुख्य रूप से दूसरे व्यक्ति को चुनने के लिए किया जाता है । यह आपके लिए एक खास अनुभव हो सकता है कि क्योंकि सामने वाले व्यक्ति के साथ आपको भावनात्मक स्तर पर गहराई से जुड़ना होता है ।
4. Vocal audition
अगले स्थान पर है Vocal Audition जो आमतौर पर गायकों के लिए आयोजित किया जाता है । यह ऑडिशन Music Productions द्वारा लिया जाता है ताकि सही गायक की तलाश किया जा सके । ऑडीशन के दौरान, आर्टिस्ट कास्टिंग डायरेक्टर के सामने किसी गाने को प्रस्तुति देता है । इसके पश्चात कास्टिंग डायरेक्टर आर्टिस्ट के गाने की समीक्षा करता है ।
वोकल ऑडिशन एक्टर्स के लिए अपनी गायन क्षमता दिखाने और संगीत थिएटर, ओपेरा, या अन्य प्रस्तुतियों में भूमिका निभाने का एक शानदार अवसर हो सकता है । अगर आप इस ऑडिशन में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी आवाज पर काम करना होगा और बार बार प्रैक्टिस से उसे बेहतर बनाना होगा ।
5. Self-tape audition
वर्तमान समय में Self-tape auditions काफी लोकप्रिय हो रहे हैं । इस प्रकार के ऑडिशन में एक्टर को ऑडिशन देते हुए यानि कोई मोनोलॉग परफॉर्म करते हुए खुद को रिकॉर्ड करना होता है । इसके बाद उस फुटेज को कास्टिंग डायरेक्टर को सबमिट करना होता है ।
इसकी वजह से एक्टर्स का काफी पैसा और समय बचता है और कास्टिंग डायरेक्टर का भी physical audition कराने का पूरा खर्च बच जाता है । अगर आप सेल्फ टेप ऑडिशन में भाग लेना चाहते हैं तो किसी सीन या मोनोलॉग को परफॉर्म करते हुए एक अच्छी वीडियो तैयार करें । कोशिश करें कि वीडियो बैकग्राउंड साफ सुथरा हो और लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था मौजूद हो ।
Audition कैसे देते हैं ?
अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि ऑडिशन कैसे देते हैं ? चलिए सविस्तार हम आपको समझाते हैं कि ऑडिशन कैसे देते हैं:
1. सबसे पहले Audition की तलाश करें
अगर आपको एक्टिंग आती है और आप किसी प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं, तो ऑडिशन की तलाश करनी शुरू कर दें । ऑडिशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से ढूंढा जा सकता है । अगर आप फिल्म सिटी मुंबई में रहते हैं या ऐसी जगहों पर रहते हैं जहां फिल्में, वेब सीरीज, सीरियल आदि बनाए जाते हैं तो आपको आसानी से ऑडिशन मिल जायेंगे ।
इसके अलावा इंडस्ट्री में कनेक्शन होना भी आपको आसानी से ऑडिशन दिला सकता है । इसके अलावा आप ऑनलाइन भी ऑडिशन की तलाश कर सकते हैं । इसके लिए आप CastYou, Talent track, Cineboarding की मदद ले सकते हैं । इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर @castingchhabra, @auditionform, @filmicity, @castingbayindia, @castingtree को फॉलो कर सकते हैं जो समय समय पर ऑडिशन ऑपर्चुनिटीज पोस्ट करते हैं ।
2. Audition की तैयारी करें
जब आपको आपके हिसाब से कोई Audition Opportunity मिल जाए तो तुरंत उसके लिए तैयारी करनी शुरू कर दें । सबसे पहले एक मोनोलॉग या गाने को चुनें जिसे आप सबसे अच्छे तरीके से परफॉर्म कर सकते हैं । आपको ऐसे मैटेरियल चुनने हैं जो आपकी एक्टिंग स्किल्स प्रदर्शित करते हों । इसके बाद आईने के सामने बार बार आपको रिहर्सल करना चाहिए ।
आईने के सामने रिहर्सल करने के लिए आप किसी दोस्त की मदद भी ले सकते हैं । इससे वह आपकी एक्टिंग परफॉर्मेंस को इवेलुएट कर सकेगा । आईने के सामने अभ्यास करना इसलिए जरूरी है ताकि आप खुद को फेस कर सकें और अपने बॉडी लैंग्वेज, टोन और परफॉर्मेंस को ध्यान से देख सकें । इससे जहां जरूरत होगी, आप वाहन सुधार कर सकेंगे ।
3. समय पर पहुंचे और प्रोफेशनलिज्म दिखाएं
परीक्षा हो, ट्रेन पकड़नी हो या ऑडिशन देना हो, निश्चित समय से एक घंटा पहले पहुंचना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है । इससे आपको रिलैक्स होने का भी टाइम मिल जायेगा और आप अपने आप को Audition देने के लिए प्रिपेयर भी कर सकते हैं । आपके पास Headshots और Resume भी होना चाहिए, जोकि ऑडिशन में काफी महत्वपूर्ण होती है ।
अगर आपने पहले से किसी भी फिल्म, सीरियल, शॉर्ट फिल्म आदि में काम किया है तो उसका पोर्टफोलियो जरूर बनवाएं । इससे ऑडिशन में आपके सिलेक्ट होने की संभावना बढ़ जाएगी । जब भी आप कास्टिंग डायरेक्टर या इंडस्ट्री के प्रोफेशनल से मिलें तो प्रोफेशनल तरीके से बर्ताव करें । खुद का परिचय देना, हाथ मिलाना, नजरे मिलाना आदि काफी जरूरी है ।
4. एक जबरदस्त Audition दें
अंत में जब आप ऑडिशन देने के लिए स्टेज पर खड़े हों, तो सबसे पहले एक लंबी गहरी सांस लें । खुद को सही पोस्टर में खड़ा करें/बैठे और फिर ऑडिशन देना शुरू करें । आप जिस भी किरदार की एक्टिंग करें, उसे मानो जीवंत कर दें । ऑडिशन देते समय आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े होकर दिए गए टास्क को पूरा करें ।
ऑडीशन देने के पश्चात कास्टिंग डायरेक्टर से आपको फीडबैक भी मिल सकता है, उसे सुनना और उसपर अमल करना भी बहुत जरूरी है । इस तरह आप खुद को इंप्रूव भी कर सकते हैं ।
5. अंत में Follow up करें
सबसे अंत में आपको Follow up करना चाहिए । फॉलो अप करना यानी ऑडिशन के पश्चात कास्टिंग डायरेक्टर को धन्यवाद नोट देना या एक प्यारा से ईमेल भेजना एक सही और प्रोफेशनल तरीका है । उन्होंने आपको ऑडिशन का एक मौका दिया, उसके लिए आपको कृतज्ञ होना चाहिए और उन्हें धन्यवाद करना चाहिए ।
इसका एक फायदा यह भी होता है कि फॉलो अप करने से कास्टिंग डायरेक्टर के मन में आपको लेकर सकारात्मक छवि बनती है । इससे भविष्य में होने वाले ऑडिशन में आपके चुने जाने की संभावना कुछ प्रतिशत बढ़ जाती है ।
Top Audition Tips in Hindi
Audition देने से पहले, उसके दौरान और बाद में कुछ जरूरी बातों का ख्याल आपको रखना चाहिए । नीचे हम उन्हीं कुछ जरूरी बातों को Audition Tips के माध्यम से बताने जा रहे हैं, जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए:
- ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन मौकों की तलाश करें
- ऑडिशन का रिहर्सल बार बार आईने के सामने करें
- ऑडिशन देने के लिए सही ड्रेस पहनें
- आत्मविश्वास कभी न खोएं और वर्तमान समय में रहें
- ऑडिशन के निश्चित समय से 1 घंटा पहले पहुंचें
- खुद में विश्वास रखें और परिणाम को लेकर न घबराएं
- हमेशा प्रोफेशनल रहें और सही ढंग से बर्ताव करें
- ऑडिशन के पश्चात फीडबैक लेने की कोशिश करें
- अंत में कास्टिंग डायरेक्टर को थैंक यू नोट जरूर भेजें
अगर आप इन ऑडिशन टिप्स को ध्यान में रखते हैं तो आपके चुने जाने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी । ऑडीशन देते समय सबसे जरूरी है कि आप वर्तमान समय में जिएं और खुद पर विश्वास रखें । अगर आपको असफलता मिलती है तो उससे घबराने की बजाय, सीखने समझने की कोशिश करें कि आखिर कहां गलती हुई ।
असफल होना समझ लीजिए कि आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो कभी न कभी होकर रहेगा । इससे घबरा कर बैठ जाना आपके एक्टर बनने के सपने को मिट्टी में मिला देगा ।
FAQs on Audition in Hindi
1. ऑडिशन का मतलब क्या होता है ?
ऑडिशन का मतलब अभिनय परीक्षण होता है जिसकी मदद से किसी फिल्म, टीवी धारावाहिक, वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म आदि के लिए एक सही अभिनेता को चुना जाता है ।
2. कास्टिंग कॉल के दौरान क्या होता है ?
एक कास्टिंग कॉल के दौरान, आपको एक कास्टिंग डायरेक्टर के लिए एक दृश्य, मोनोलॉग का अभिनय करने के लिए कहा जा सकता है । इसके अलावा कई बार कास्टिंग कॉल में सेल्फ टेप भी जमा करने के लिए कहा जाता है ।
3. ऑडिशन कितने समय तक चलते हैं ?
ऑडिशन आमतौर पर2 मिनट से लेकर 5 मिनट तक या इससे ज्यादा की अवधि का हो सकता है ।
4. ऑडिशन में क्या उम्मीद की जाती है ?
ऑडिशन में उम्मीद की जाती है कि ऑडिशन देने वाला व्यक्ति ऑडिशन प्रोफाइल के अनुरूप हो, सही तरीके से ऑडिशन दे और प्रोफेशनल तरीके से पेश आए ।
5. क्या ऑडिशन देने के लिए पैसे देने पड़ते हैं ?
ऑडिशन देने के लिए पैसे नहीं लगते हैं । अगर ऑडिशन के लिए आपसे पैसों की मांग होती है तो तुरंत ऑडिशन मैनेजमेंट से इसके बारे में संपर्क करें । ऑडिशन के लिए पैसे जमा कराना आमतौर पर फ्रॉड का एक तरीका होता है ।