अगर हम Climax को सीधे और सरल शब्दों में परिभाषित करें तो यह किसी फिल्म या टेलीविजन शो का सबसे तीव्र, रोमांचक या महत्वपूर्ण बिंदु है । किसी फिल्म की मुख्य समस्या को जब फिल्म के नायक द्वारा अलग अंदाज में हल किया जाता है तो उसे क्लाइमैक्स कहा जाता है ।
उदाहरण के तौर पर आप Jai Bhim Movie को ले सकते हैं जिसमें मुख्य समस्या दलित शोषण है । एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाया जाता है क्योंकि वह एक दलित है । चंद्रू जोकि एक वकील है, व्यक्ति का केस लेने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन सारे गवाह और साक्ष्य उस व्यक्ति के गुनहगार होने का संकेत ही देती हैं । लेकिन फिल्म के अंत में किस प्रकार चंद्रू उसे निर्दोष साबित करता है, उसे ही हम फिल्म का climax कहेंगे ।
What is Climax in Movies
Climax अक्सर कहानी का सबसे रोमांचक हिस्सा होता है, जहां कई बड़ी घटनाएं घटती हैं । हर फिल्म किसी न किसी मुद्दे या समस्या को लेकर शुरू होती है लेकिन अंत में इस समस्या को किस प्रकार नायक द्वारा रोमांचक तरीके से हल किया जाता है, वही फिल्म का क्लाइमैक्स होता है ।
फिल्में जैसे कौन, कहानी, रत्सासन, दृश्यम, टेबल नंबर 21 आदि का क्लाइमैक्स वाकई लाजवाब है । चलिए कौन? फिल्म के उदाहरण से समझते हैं कि फिल्म में Conflict और Climax क्या है । अगर आप फिल्म देखने का मजा खराब नहीं करना चाहते हैं तो नीचे दिए SPOILER को बिल्कुल न पढ़ें ।
Conflict
एक महिला घर में अकेली है और टेलीविजन पर सीरियल किलर के खुला घूमने का खबर सुनकर डरी हुई है । उसके दरवाजे पर दस्तक होती है और एक व्यक्ति (समीर) काफी मिन्नतों के बाद घर में घुस जाता है । अचानक से लाइट कट जाती है और महिला अपने पालतू बिल्ली को मरा हुआ पाती है । दरवाजे पर फिर दस्तक होती है और इस बार एक व्यक्ति खुद को इंस्पेक्टर कुरैशी बताते हुए घर में घुस जाता है ।
समीर और कुरैशी के बीच लड़ाई होती है क्योंकि वह कुरैशी को ही सीरियल किलर मानता है । कुरैशी घायल हो जाता है और समीर महिला को किसी सुरक्षित जगह छुपने के लिए बोलता है । इसके कुछ देर बाद समीर को घर में घर के मालिक की लाश मिलती है । समीर को कुछ समझ नहीं आता है और वह सोचने लगता है कि आखिर सीरियल किलर है कौन और इस व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई ?
Climax
समीर यह सब सोच ही रहा है कि अचानक से उसपर महिला हमला कर देती है । दोनों के बीच झड़प हो जाती है कि तभी कुरैशी समीर को चाकू मारकर मौत के घाट उतार देता है । कुरैशी को लगता है कि समीर ही सीरियल किलर है । लेकिन यह क्या ? महिला डरावनी आवाज निकालते हुए कुरैशी पर हमला कर देती है और उसे भी मार डालती है ।
अगले दिन वह समीर और कुरैशी के शरीर को ठिकाने लगाती है । इसके बाद वह उस फोन से अपनी मां से बात करती है जो काम ही नहीं कर रहा है । वह मां को बताती है कि… वही एक सीरियल किलर है । अचानक से दरवाजे पर फिर दस्तक होती है और कोई व्यक्ति मिस्टर मल्होत्रा से मिलने आया था । महिला स्क्रीन की तरफ चेहरा करते हुए डरावनी मुस्कान देती है और फिल्म का The End हो जाता है ।
Climax का महत्व क्या है ?
बिना Climax के फिल्मों का कोई औचित्य ही नहीं है । आपको कभी भी ऐसी फिल्में देखने को नहीं मिलेंगी जिनमें क्लाइमैक्स न हो । कोई भी फिल्म या कहानी किसी समस्या या मुद्दे के साथ शुरू होती है । पूरी फिल्म उसी मुद्दे या समस्या के इर्द गिर्द घूमती है ।
अंत में ज्यादातर मामलों में नायक उस समस्या का सामना करता है । काफी मुश्किलों के बावजूद वह किस प्रकार उस समस्या का समाधान निकालता है, यही फिल्म का क्लाइमैक्स तैयार करता है । फिल्म को रोचक बनाने और उसके संदेश को सही रूप में दर्शकों तक पहुंचाने के लिए क्लाइमैक्स का होना बहुत जरूरी होता है ।
Anticlimax क्या होता है ?
आपने अपने जीवन में कई ऐसी फिल्में देखी होंगी जिनका अंत आपके उम्मीदों के मुताबिक नहीं होता है । इसके अलावा आपने ऐसी फिल्में भी देखी होंगी जिनका क्लाइमैक्स मजेदार नहीं होता, जिसमें कोई लोगों नहीं होता है । इससे आपको काफी निराशा होती है और इसी को Anticlimax कहा जाता है ।
Interesting Reads:
- Foreshadowing in Movies
- Acting क्या है और कैसे सीखें ?
- What is Casting Couch in Film Industry
- What is Melodrama in Movies
- Mono Acting क्या है ?
- Best Documentary Movies
उदाहरण के लिए ऐसी फिल्म की कल्पना कीजिए जिसमें दो किरदार हैं । पूरी फिल्म में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं जो उनको करीब लाने की कोशिश करती हैं । पूरी फिल्म उन दोनों के अनकहे प्यार पर आधारित है । पर फिल्म के अंत में वे दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार नहीं करते हैं और वे दोनों अपने अपने रास्ते चले जाते हैं । Sounds Boring ना ? बस यही है Anticlimax ।
Best Climax Movies Ever Made
अगर आप ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं जिनका Climax वाकई बेहतरीन हो तो नीचे दी गई सूची आपके लिए सहायक होगी । इन फिल्मों का अंत कुछ ऐसा है कि आपके मुंह से निकलेगा, Oh My God! यकीन मानिए ये फिल्में आपको चौंका देने के लिए काफी हैं ।
अगर आपके पास भी ऐसी फिल्मों की लिस्ट है जिनका क्लाइमैक्स वाकई लाजवाब है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । तो चलिए एक नजर Best Climax Movies पर डालते हैं:
- Kaun ?
- Drishyam
- Shutter Island
- Midsommer
- Kahaani
- Table No. 21
- Prisoners
- The Shawshank Redemption
- Awe!
- Vikram Vedha
- Andhadhundh
इनमें से कई फिल्में आपको YouTube पर बिल्कुल मुफ्त मिल जायेंगी । इसके अलावा Hotstar, Netflix, Amazon Prime जैसे OTT Platforms पर भी अन्य फिल्में मौजूद हैं । ये सभी फिल्में हिंदी डब्ड हैं या हिंदी भाषा में ही बनाई गई हैं, इसलिए आपको किस प्रकार की दिक्कत नहीं होगी ।
Conclusion
फिल्में अपने Climax के दम पर Hit या Flop होती हैं । अगर किसी फिल्म का क्लाइमैक्स चौंकाने वाला है तो दर्शक उस फिल्म को आमतौर पर काफी पसंद करते हैं । हर फिल्म में क्लाइमैक्स अवश्य होता है लेकिन यह कितना बेहतरीन है, यह ज्यादा मायने रखता है ।
अगर आपको Hard Hitting Climax Movies देखना पसंद है तो ऊपर दी गई फिल्में अवश्य देखें । इन फिल्मों को अंत तक देखने के बाद आप बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे । आप अपनी बेस्ट क्लाइमैक्स मूवीज की सूची भी नीचे कमेंट कर सकते हैं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।