क्या आपको फिल्म 7 खून माफ के डायलॉग याद हैं ? “जल्दी जल्दी शादी करो और फिर आराम आराम से पछताओ” या “जिसे तैरना आता हो… उसे डूबकर आत्महत्या करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए ।” इन्हें ही Dark या Black Comedy कहा जाता है । इन संवादों में किरदार द्वारा किसी गंभीर मुद्दे को हंसी ठिठोली या सामान्य रूप से कहने की कोशिश की गई है ।
ब्लैक कॉमेडी देश दुनिया के गंभीर मुद्दों की चर्चा हल्केपन के साथ करती है । हिंसा, युद्ध, बीमारी, महामारी आदि पर आपने कई फिल्मों में कॉमेडी अवश्य देखी होगी । वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रचलित Global Warming है जिससे संबंधित चुटकुले फिल्मों के साथ साथ वास्तविक जीवन में भी बनाए जा रहे हैं । ये सभी Black Comedy ही कहलाते हैं ।
Black Comedy in Hindi
Black Comedy एक हास्य शैली है जो उन विषयों का मजाक बनाती है जिनपर आमतौर पर लोग बात करें से हिचकिचाते हैं या जिनपर गंभीर चर्चा की आवश्यकता होती है । उदाहरण के तौर पर युद्ध, महामारी, हिंसा, गरीबी, प्राकृतिक आपदाएं आदि मुद्दों को जब हास्य का विषय बना दिया जाता है तो इसे डार्क या ब्लैक कॉमेडी का नाम दिया जाता है ।
Black Comedy को Dark humor, Gallows humor, Dark comedy नामों से जाना जाता है । हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज The Boys में इसका भरपूर उपयोग किया गया है । आपको लगभग हर एपिसोड में डार्क ह्यूमर के दर्शन होंगे । इसके अलावा आप हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Darlings देख सकते हैं जिसमें आपको डार्क कॉमेडी के दर्शन होंगे । इसका एक उदाहरण:
“तलाक का टैग सबसे खराब है, फिर उससे कौन शादी करेगा ?”
Topics for Black Comedy
Dark या Black Comedy ऐसे विषयों के इर्द गिर्द की जाती है जो आमतौर पर निषेध होते हैं या जिनपर लोग बात करने से बचते हैं । खासकर कि हत्या, रूढ़िवादी परंपराओं, आतंकवाद, युद्ध, महामारी जैसे विषयों पर हास्य व्यंग किया जाता है । चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से विषय हैं जिनपर ब्लैक कॉमेडी की जाती है:
- हत्या, हिंसा, मौत
- प्राकृतिक आपदाएं जैसे सुखा, बाढ़
- युद्ध और आतंकवाद
- गरीबी और अशिक्षा
- मानव कामुकता
- राजनैतिक भ्रष्टाचार
ऐसे ही अन्य कई विषय हैं जिनपर Black Comedy की जाती है । ध्यान दें कि ब्लैक कॉमेडी के विषय हमेशा विवादित या संवेदनशील होते हैं । डार्क कॉमेडी हमेशा बुरी नहीं होती है बल्कि कई बार यह गंभीर बातों को बड़ी ही सरलता से कहने का एक माध्यम है । समाज और देश की कड़वी सच्चाई को उजागर करने के लिए भी हास्य की इस शैली का अधिकाधिक प्रयोग किया जाता है ।
Black Comedy Examples
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जिनमें Dark या Black Comedy का इस्तेमाल किया गया है । चलिए एक एक करके 3 फिल्मों की मदद से समझते हैं कि डार्क या ब्लैक ह्यूमर का इस्तेमाल कैसे किया गया है ।
1. 7 Khoon Maaf
7 Khoon Maaf एक Black Comedy Film जिसमें मुख्य भूमिका में प्रियंका चोपड़ा नजर आती हैं । फिल्म की कहानी Susanna Anna-Marie Johannes की है जो प्यार की वजह से 7 लोगों की बेरहमी से हत्या कर देती है । फिल्म Ruskin Bond द्वारा लिखी लघुकथा Susanna’s Seven Husbands पर आधारित है ।
Interesting Reads:
- Andhadhun Movie Review in Hindi
- Shutter Island Movie Review in Hindi
- Foreshadowing in Hindi
- Prologue and Epilogue in Movies
- Best Biopic Movies in Hindi
- Cinematography in Hindi
फिल्म के कुछ डायलॉग्स जिनसे पता चलता है कि इसमें ब्लैक कॉमेडी का इस्तेमाल किया गया है:
“This time I am going to drink his blood!”
“दुनिया की हर बीवी ने कभी ना कभी तो ये जरूर सोचा होगा… कि मैं हमेशा हमेशा के लिए अपने पति से छुटकारा कैसे पाऊं ।”
2. Darlings
Black Comedy का भरपुर इस्तेमाल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Darlings में हुआ है । फिल्म ने घरेलू हिंसा और पितृसत्तात्मकता को वास्तविकता से उठाकर कहानी का रूप दिया है । फिल्म के कई हिस्सों में आपको एक दर्शक के रूप में मन करेगा कि किरदार हामजा शेख को थप्पड़ जड़ दूं क्योंकि उनका किरदार कुछ ज्यादा ही abusive है । फिल्म को ब्लैक कॉमेडी की सूची में रखने की वजह ये डायलॉग हैं:
1. “प्यार नहीं करता, तो मारता क्यों ? तुम प्यार नहीं करती, तो सहती क्यों ?”
2. पुलिस ऑफिसर – “The world has changed Madam.”
शामशू – “The World’s changed for people on Twitter, not for the likes of us.”
3. Andhadhun
अगर आपके Suspense Thriller फिल्में पसंद हैं तो Andhadhun जरूर देखें । फिल्म का हर सीन बड़ी ही सावधानी से तैयार किया गया है और इसमें ढेरों twists & turns हैं । श्रीराम राघवन की अंधाधुन उनकी अबतक की सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म है । तबू ने इसमें कई Dark Comedy Dialogues बोले हैं जो आपको अवश्य पसंद आयेंगे:
“कहते हैं केकड़ा मांस एक कामोत्तेजक है । स्पेलिंग मत पूछना, मतलब चाहिए तो बता सकती हूं ।”
Conclusion
ऊपर दी गई फिल्मों के अलावा Dev D. Delhi Belly, Parasite जैसी अनेकों फिल्मों में Black Comedy का इस्तेमाल किया गया है । हालांकि बॉलीवुड में इसका इस्तेमाल अभी भी काफी कम ही हुआ है जबकि हॉलीवुड की कई फिल्मों में भरपूर ब्लैक कॉमेडी देखने को मिलती है ।
Black Comedy हमेशा बुरी नहीं होती है बल्कि कई बार यह समाज का आइना होती हैं । इनमें गंभीर विषयों पर चर्चा करने और संवेदनशील मुद्दों को छूने की ताकत होती है । अगर आपने भी ब्लैक कॉमेडी फिल्में देखी हैं तो कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।