अगर आपने अंधाधुंध फिल्म देखी है तो आप आसानी से Prologue समझ पाएंगे । फिल्म की शुरुआत होती है एक खेत से । खेत में एक खरगोश फसलों को बर्बाद कर रहा है कि तभी मालिक की नजर उसपर पड़ जाती है । वह खरगोश को खेत से भगाने के लिए दौड़ता है और खरगोश भागने लगता है । खरगोश दूरी बताने वाले पत्थर के पास खड़ा हो जाता है ।
खेत का मालिक अपनी बंदूक से निशाना लगता है और ज्यों ही ट्रिगर दबाता है, फिल्म का Intro शुरू हो जाता है । यानि आगे फिल्म में क्या हुआ, क्या खरगोश मारा जाता है या नहीं, ऐसा कुछ नहीं दिखाया जाता । सीधे फिल्म का Intro और Credits दिखाई देने शुरू हो जाते हैं । इसी सीन को फिल्मों में प्रोलॉग कहा जाता है । इसके बारे में विस्तार से समझिए ।
What is Prologue in Movies
Prologue को हिंदी में प्रस्तावना कहा जाता है जो फिल्म का एक अहम लेकिन छोटा हिस्सा होता है । इस हिस्से को फिल्म की शुरुआत में दिखाने का मुख्य मकसद दर्शकों को फिल्म के महत्वपूर्ण किरदार या कहानी के मुख्य विषय से परिचय कराना होता है ।
इसके अलावा यह फिल्म की backstory बताने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । जैसे आप अंधाधुंध फिल्म का Prologue देख सकते हैं जिसका जिक्र ऊपर किया गया है । फिल्म में खरगोश का सीन बिल्कुल भी फालतू नहीं है, इसे फिल्म के बिल्कुल अंत में रोचक ढंग से जोड़ दिया जाता है ।
प्रोलॉग यानि प्रस्तावना किसी न किसी रूप में फिल्म की कहानी से जुड़ा हुआ अवश्य होता है । क्या आपने फिल्म Runway 34 देखी है ? फिल्म के शुरुआती दौर में, अजय देवगन प्लेन उड़ा रहे हैं और लैंडिंग के चक्कर में प्लेन अपना संतुलन खो देती है । वे प्लेन को वापस संतुलित करने की कोशिश करते हैं लेकिन सब कुछ नाकाम । ऐसे लगता है कि मानो सारे यात्री मारे जायेंगे लेकिन तभी फिल्म का Intro शुरू हो जाता है ।
Best Prologue Movies
अगर अभी भी प्रस्तावना यानि Prologue को लेकर आपके मन में कन्फ्यूजन है तो आप नीचे दी गई फिल्में देखकर उसे दूर कर सकते हैं । आप जब शुरू से लेकर अंत तक इन फिल्मों को देखेंगे तो ज्यादा बेहतर ढंग से समझ पाएंगे कि फिल्मों में प्रस्तावना क्या होता है । तो चलिए एक नजर डालते हैं Best Prologue Movies पर:
- The Lion King
- Beauty and the Beast
- Forrest Gump
- Watchmen
- Ugly
- Andhadhundh
- Sanam Teri Kasam
- Vodka Diaries
अक्सर लोग Movie Opening और Prologue में अंतर नहीं कर पाते हैं । यहां समझने वाली बात यह है कि Opening Scene फिल्म के क्रेडिट के साथ शुरू होती है या फिल्म क्रेडिट के बाद दिखाई जाती है । लेकिन प्रोलॉग यानि प्रस्तावना की शुरुआत मूवी क्रेडिट्स दिखाने के भी पहले दिखाई जाती है ।
What is Epilogue in Hindi
Epilogue (उपसंहार) किसी फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसे किसी फिल्म का Climax खत्म होने के बाद दिखाया जाता है । इनका इस्तेमाल आमतौर पर किसी फिल्म का निष्कर्ष दिखाने और भविष्य की घटनाओं का पूर्वाभास दिलाने के लिए किया जाता है ।
Epilogue का इस्तेमाल दर्शकों के मन के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए भी किया जाता है । जिस प्रकार Prologue फिल्म क्रेडिट दिखाने से पहले ही शुरू होता है ठीक उसी प्रकार Epilogue फिल्म क्रेडिट दिखाने के बाद शुरू होता है । आपने अक्सर Marvel Movies में देखा होगा कि फिल्म का End Credits दिखाने के बाद भविष्य में क्या कुछ होगा, उसका हिंट दिया जाता है ।
फिल्मों में Epilogue का इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है । खासतौर पर इसका इस्तेमाल कुछ चुनिंदा हॉलीवुड फिल्मों में किया जाता है । बॉलीवुड में एपिलॉग यानि उपसंहार का इस्तेमाल न के बराबर ही किया गया है ।
Best Epilogue Movies
बहुत ही कम ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जिनमें एपिलॉग का इस्तेमाल किया गया है । इसका ज्यादातर इस्तेमाल Franchise Movies में किया जाता है । चलिए एक नजर डालते हैं Best Epilogue Movies पर जिन्हें आप देख सकते हैं:
- Star Wars
- Harry Potter
- Avengers
- Parasite
- La La Land
ये सभी फिल्में आपको YouTube, Netflix, Amazon Prime जैसे प्लेटफार्म पर मिल जायेंगी । सभी फिल्में हिंदी डब्ड हैं इसलिए आपको कोई भी समस्या नहीं होगी ।
How to Write Prologue for Movies
अगर आप एक Screenwriter हैं और फिल्मों के लिए Prologue लिखना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए टिप्स आपकी मदद करेंगे । फिल्म इंडस्ट्री के Top Film Makers आपको प्रोलॉग लिखने के लिए निम्नलिखित सुझाव देते हैं:
1. एक ही किरदार पर ध्यान केंद्रित करें
अगर आप फिल्म शुरू होने के 5 मिनट में ही फिल्म के सारे किरदारों का परिचय करा देंगे तो फिर Prologue का कोई अर्थ नहीं रह जायेगा । बेहतर होगा कि आप किसी एक या ज्यादा से ज्यादा दो किरदारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रस्तावना लिखें ।
ऐसा भी जरूरी नहीं है कि वह किरदार फिल्म का नायक ही हो । आप फिल्म के खलनायक या आम किरदार को भी प्रस्तावना का हिस्सा बना सकते हैं । आपका किरदार चाहे जो हो, उसे कहानी का परिचय जरूर देना चाहिए । आमतौर पर फिल्मों में नायक को ही Prologue का हिस्सा बनाया जाता है जिसकी मदद से दर्शकों को पता चलता है कि कहानी को आगे कौन बढ़ाएगा ।
2. यह स्वतंत्र लघु फिल्म होनी चाहिए
चाहे Prologue हो या Epilogue, ये स्वतंत्र लघु फिल्म की तरह होने चाहिए । जरूरी नहीं कि यह फिल्म से किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ हो ही । इसकी स्वतंत्रता सत्ता भी हो सकती है । अगर आप इसे Mini Film की तरह रखते हैं तो दर्शकों के अंदर जिज्ञासा बढ़ेगी और वे आगे भी देखने के लिए उत्सुक होंगे ।
जिस प्रकार फिल्म दर्शकों की भूख को शांत करता है तो वहीं प्रस्तावना दर्शकों की भूख को बढ़ाने वाला होना चाहिए । दर्शक आपकी फिल्म को बीच में ही छोड़ कर न चले जाएं, इसके लिए आपको प्रस्तावना दमदार लिखनी चाहिए । इसे लघु फिल्म के जैसा बनाने के लिए आप चाहें तो कम ही Dialogue लिखें, जिसकी कोई खास जरूरत प्रोलॉग में नहीं होती है ।
3. कहानी की मूल भावना का समावेश
Prologue स्वतंत्र होने के साथ ही मूल कहानी की भावना से कहीं न कहीं जुड़ाव रखनी चाहिए । प्रस्तावना की मदद से न सिर्फ कहानी के किरदारों का परिचय कराया जाता है बल्कि कहीं न कहीं आगे कहानी में क्या कुछ देखने को मिलेगा या कहानी की मूल भावना क्या है, इसे भी दर्शाया जाता है ।
कहा जा सकता है कि प्रस्तावना केंद्रीय विषय के बारे में एक छोटी कहानी है । यानि यह फिल्म के मुख्य विषय को दर्शाती हुई छोटी कहानी होनी चाहिए ताकि दर्शकों को मूल कहानी के बारे में थोड़ा बहुत पता चल सके ।
Interesting Reads:
- Casting Couch in Bollywood
- National School of Drama की जानकारी
- What is Biopic in Movies
- Melodrama क्या है ?
- Cinematography क्या होता है ?
4. Prologue छोटा होना चाहिए
Prologue हमेशा छोटे रूप में लिखना चाहिए । ऐसा न हो कि आप प्रस्तावना में ही फिल्म से संबंधित जानकारियां भर भरके लिख दें । इसके अलावा यह पूरी तरह से Spoiler Free भी होना चाहिए । प्रस्तावना लिखते समय फिल्म का क्लाइमैक्स जोड़ने से भी बचना जरूरी है ताकि दर्शकों के फिल्म देखने का मजा खराब न हो ।
Idea Length की बात करें तो यह ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का होना चाहिए । हालांकि अगर आप काफी समय से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं तो पांच मिनट से ज्यादा भी प्रस्तावना रखने की सोच सकते हैं । फिल्में बनाना प्रयोग की तरह है इसलिए आप नए नए प्रयोगों के माध्यम से फिल्म मेकिंग में निखार ला सकते हैं ।
Prologue Writing Course
Prologue लिखना स्क्रीनराइटिंग यानि पटकथा लेखन का ही एक हिस्सा है । ऐसे में अगर आप एक बेहतरीन प्रस्तावना या उपसंहार लिखना चाहते हैं तो आसानी से इसे ऑनलाइन सीख सकते हैं । नीचे कुछ कोर्सेज की सूची दी गई है जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में घर बैठे कर सकते हैं ।
ये सभी कोर्स फिल्म मुफ्त हैं और आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से इन्हें सीख सकते हैं । हालांकि ये कोर्सेज अंग्रेजी भाषा में हैं । अगर आप हिंदी में स्क्रिप्ट राइटिंग सीखना चाहते हैं जिसमें जाहिर सी बात है कि Prologue शामिल होता है, तो YouTube की मदद ले सकते हैं । आप नीचे दिए विडियोज देख सकते हैं:
Conclusion
Prologue किसी भी फिल्म में एक मिनी फिल्म है । यह फिल्म की कहानी और किरदारों से आपका परिचय कराता है । फिल्मों के Start Credits शुरू होने से पहले ही प्रोलॉग यानि प्रस्तावना दर्शकों को दिखाया जाता है । इसके ठीक उलट Epilogue होता है जिसे फिल्म का क्लाइमैक्स खत्म होने के बाद दिखाया जाता है ।
अगर आप इन दोनों कलाओं को लिखना सीखना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर दी गई है । आप बिल्कुल मुफ्त में उपसंहार और प्रस्तावना लिखना सीख सकते हैं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।