हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर Tragedy का इस्तेमाल किया जाता रहा है । फिल्म Titanic से लेकर Avengers: Endgame तक, कई फिल्मों में ट्रेजेडी का इस्तेमाल किया गया है । कई Reports में दावा किया गया है कि ज्यादातर दर्शक फिल्मों में मुख्य किरदार की मृत्यु या किरदारों की दुखभरी कहानी को बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं ।
आज के इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे । फिल्म और साहित्य में त्रासदी क्या होती है ? इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है ? बॉलीवुड फिल्मों में त्रासदी कितना सफल है और कुछ बेहतरीन Tragedy Movies की जानकारी भी आपको अंत में दी जायेगी ।
What is Tragedy in Movies
Tragedy का हिंदी अर्थ त्रासदी होता है जिसका इस्तेमाल फिल्मों में मानव पीड़ा को दर्शाने के लिए किया जाता है । फिल्मों में नायक के दुखद पतन को गंभीर तरीके से दिखाने को ही ट्रेजेडी कहा जाता है । Titanic, Avengers: Endgame, Hereditary, Dhoom 3 जैसी फिल्में इसकी सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं ।
उदाहरण के तौर पर आप Titanic Film के माध्यम से ट्रेजेडी यानी त्रासदी को समझ सकते हैं । फिल्म की शुरुआत Jack और Rose के बीच के प्रेम से शुरू होता है लेकिन अंत Jack की दर्दनाक मौत से होता है । दोनों एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थे लेकिन परिस्थितियों के आगे वे हार गए ।
इसी तरह Dhoom 3 में जुड़वा हमशक्ल भाई समर और साहिर की जोड़ी पूरी फिल्म में कमाल करती है । वे दोनों मिलकर किस प्रकार पुलिस टीम और लोगों को धोखा देते हैं, यह काबिले तारीफ है । लेकिन फिल्म का अंत उनके मुताबिक नहीं होता है । परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि उन्हें ‘आत्महत्या’ करनी पड़ती है । ऐसी ही फिल्मों को Tragedy Movies कहा जाता है ।
Definition of Tragedy by Aristotle
Tragedy को अरस्तू ने अपने हिसाब से परिभाषित करते हुए कहा है कि:
“त्रासदी किसी गंभीर स्वतः पूर्ण तथा निश्चित आयाम से युक्त कार्य की अनुकृति का नाम है, जिसका माध्यम नाटक के भिन्न-भिन्न भागों में भिन्न-भिन्न रूप में प्रयुक्त सभी प्रकार के आभरणों से अलंकृत भाषा होती है, जो समाख्यान रूप में न होकर कार्य-व्यापार रूप में होती है और जिसमे करुणा तथा त्रास के उद्रेक द्वारा इन मनोविकारों का उचित विरेचन किया जाता है ।”
अरस्तू ने त्रासदी के कुल 6 तत्व बताए हैं:
- कथानक
- चरित्र
- विचार
- संभाषण
- संगीत
- दृश्यता
फिल्मों में Tragedy का इस्तेमाल क्यों ?
अगर आप साहित्य में रुचि रखते हैं और हिंदी साहित्य आपने पढ़ा है तो आप मुंशी प्रेमचंद जी से अवश्य परिचित होंगे । एक समय पश्चात प्रेमचंद जी ने यथार्थ कहानियां लिखना शुरू शुरू किया और उनकी यथार्थपूर्ण रचनाओं को पाठकों का ज्यादा प्यार मिला । यथार्थवादी होना यानि सच्चाई का हुबहू चित्रण करना, जैसे का तैसा लिखना या दिखाना ।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हो या हॉलीवुड, ज्यादातर फिल्में यथार्थवादी नहीं होती हैं । इनकी कहानियों का अंत आदर्शवादी होता है जिसमें अंत हमेशा अच्छा होता है । लेकिन क्या यह सच्चाई है ? क्या सच में कहानियों का अंत अच्छा होता है ? नहीं! इसलिए जब फिल्में बनाने का दौर शुरू हुआ तो फिल्म मेकर्स ने आदर्शवादी फिल्में बनाने के साथ ही यथार्थवादी फिल्में भी बनाने की शुरुआत की । शुरुआत Experiment के तौर पर शुरू हुआ था ।
लेकिन लोगों ने Tragedy फिल्मों को पसंद करना शुरू कर दिया । कई Reports में यह दावा किया गया कि दर्शकों को ट्रेजेडी फिल्में काफी पसंद आती हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दर्शक खुद को किरदारों के साथ जोड़ पाते हैं, फिल्मी किरदारों को देखकर वे अपने जीवन के सकारात्मक पहुलाओं पर ध्यान दे पाते हैं । जब दर्शकों ने धीरे धीरे त्रासदी फिल्मों को पसंद करना शुरू किया तब से ऐसी फिल्में भी बड़े पैमाने पर बनाई जाने लगीं ।
Features of Tragedy in Movies
फिल्मों में Tragedy का इस्तेमाल अलग अलग तरह से किया जाता रहा है । चलिए समझते हैं कि Features of Tragedy यानि त्रासदी की विशेषताएँ क्या हैं और इनका इस्तेमाल फिल्मों में कैसे किया जाता रहा है ।
1. त्रासदी की सबसे मुख्य विशेषता मुख्य किरदार की मृत्यु है । अगर किसी फिल्म के मुख्य किरदार की मृत्यु हो जाती है तो वह एक त्रासदी फिल्म है ।
2. त्रासदी की अगला विशेषता मुख्य किरदार का दुखद पतन है ।
3. अगर कहानी/फिल्म के मुख्य किरदार के अंदर कुछ कमियां हैं जिसकी वजह से उसका भविष्य खतरे में है, तो वह भी एक त्रासदी ही है ।
Best Tragedy Movies
बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई Tragedy Movies बनाई गई हैं जिन्हें आपको एक बार अवश्य देखनी चाहिए । इन फिल्मों में या तो मुख्य किरदार की मृत्यु हो जाती है या उसका पतन हो जाता है । ये सभी फिल्में आपको YouTube, Netflix, Amazon Prime जैसे प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जायेंगी ।
1. The Curious Case of Benjamin Button
Movie Buffs को एक बार The Curious Case of Benjamin Button फिल्म अवश्य देखनी चाहिए । यह एक Fantasy Drama Tragedy Film है जिसकी कहानी और किरदार दोनों काफी रोचक हैं । पूरी फिल्म Benjamin Button नाम के एक शख्स के इर्द गिर्द घूमती है । फिल्म के Dialogues काफी प्रेरक और दमदार हैं ।
Benjamin पैदा ही बूढ़ा होता है और उल्टे क्रम में बड़ा होता है यानी बूढ़े से जवान । जब वह जवान हो जाता है तो Daisy नाम की एक लड़की से मिलता है और दोनों के बीच एक रोमांटिक रिलेशनशिप की शुरुआत होती है । लेकिन Benjamin की यह बीमारी उसे जवान बनाती है तो वहीं दूसरी तरफ Daisy बूढ़ी होती चली जाती है । फिल्म का अंत वाकई लाजवाब और दिल दहला देने वाला है ।
2. Gladiator
फिल्म Gladiator आपके Best Tragedy Movies की लिस्ट में अवश्य होना चाहिए । IMDb पर फिल्म को 8.5/10 की स्टार रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर फिल्म 78% Fresh है । फिल्म कहानी है Maximus की जो बदले की आग में झुलस रहा है । मैक्सिमस एक मजबूत योद्धा है और अपने परिवार के साथ किए अन्याय का बदला लेना चाहता है ।
सत्ता की भूख की वजह से उसे और उसके परिवार को बंदी बना लिया जाता है । इसके साथ ही उसके परिवार को मौत की घाट उतार दिया जाता है । अब मैक्सिमस सही वक्त का इंतजार कर रहा है ताकि वह अपने साथ हुए अन्याय का बदला ले सके । फिल्म की Cinematography वाकई बेहतरीन है ।
3. Tere Naam
“तेरे नाम हमने किया है..जीवन अपना सारा सनम!” जैसी खुसबूरत गाने के बोल की फिल्म का Tragic Ending आपको रुला सकता है । तेरे नाम फिल्म आज भी लोगों की जुबां पर है, फिल्म के गाने आज भी बसों में सफर करते वक्त सुनाई देते हैं । फिल्म की कहानी राधे नाम के एक लड़के के इर्द गिर्द घूमती है जो निर्जरा नाम की एक लड़की से प्यार करता है ।
लेकिन शुरुआती दौर में निर्जरा राधे से प्यार नहीं करती । लेकिन एक समय बाद जब निर्जरा को राधे के प्यार का एहसास होता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है । एक भयानक हमले में राधे का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है । फिल्म का अंत कुछ इस प्रकार किया गया है कि आप रो पड़ेंगे । फिल्म शुरू से लेकर अंत तक Melodrama से भरपूर है ।
अन्य Tragedy Movies की सूची इस प्रकार है:
- ओमकारा
- बदलापुर
- रंग दे बसंती
- पद्मावत
- वास्तव: द रियलिटी
- मदर इंडिया
- सिटी लाइट्स
- देवदास
बॉलीवुड फिल्मों में त्रासदी कितना सफल ?
बॉलीवुड फिल्मों में कम ही ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जिनका अंत वाकई काफी बुरा हो या नायक की मृत्य/पतन हो । लेकिन जितनी भी Tragedy Movies बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनाई गई हैं, लगभग सारी सफल ही रही हैं । मदर इंडिया फिल्म से लेकर पद्मावत और दिल बेचारा तक, इन फिल्मों का अंत काफी दुखांत रहा है । लेकिन फिर भी दर्शकों ने इन फिल्मों को काफी प्यार दिया है ।
आश्चर्य वाली बात तो यह है कि Tragedy Films के सफल होने के बावजूद, ऐसी फिल्मों की संख्या बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कम ही देखने को मिलती है । जबकि बॉलीवुड का एक नियम है कि जिस प्रकार की फिल्में चलने लगती हैं, वैसी ही फिल्में एक ढर्रे के रूप में लगातार बनाई जाने लगती हैं ।
हॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में Tragedy का भरपूर इस्तेमाल किया जाता रहा है । उम्मीदों के विपरीत दर्शकों को त्रासदी फिल्में काफी पसंद आती हैं क्योंकि वे उन किरदारों और उनके साथ घट रही घटनाओं से जुड़ाव महसूस कर पाते हैं । इसके अलावा ज्यादातर ट्रेजेडी फिल्में सत्य घटनाओं पर बनाई गईं हैं जिस वजह से दर्शक फिल्म से ज्यादा जुड़ाव महसूस कर पाते हैं ।
Conclusion
Tragedy का इस्तेमाल ज्यादातर Biopic Movies में हुआ है, जिस वजह से फिल्म मेकर्स को सफलता भी मिली है । हाल की फिल्मों पर गौर करें तो Shershah, Sardar Udham Singh, Haider, Tigers आदि फिल्मों में त्रासदी मौजूद है और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया है ।
त्रासदी फिल्मों से दर्शक ज्यादा जुड़ाव महसूस कर पाते हैं और किरदारों की भावनाओं से जुड़ पाते हैं । उदाहरण के तौर पर The Kashmir Files जरूर देखें जिसमें वास्तविक जीवन की त्रासदी को फिल्म के माध्यम से दर्शकों के सामने रखा गया है । उम्मीद है कि आने वाले समय में त्रासदी फिल्में अधिकाधिक संख्या में बनाई जाएंगी । उम्मीद है कि आपको Tragedy Meaning in Hindi समझ आ गया होगा ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।