Teaser और Trailer के बीच के अंतर को समझने से पहले एक उदाहरण देखिए । सबसे पहले Avatar 2 फिल्म का यूट्यूब पर टीजर रिलीज किया गया था, इसके कुछ दिनों के पश्चात Trailer भी रिलीज कर दिया गया । टीजर और ट्रेलर दोनों ही कहीं न कहीं फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी ही दे रहे थे, लेकिन इन दोनों में फिर भी एक बड़ा अंतर है ।
अगर आपके मन में भी अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर किसी फिल्म का पहले टीजर रिलीज किया जाता है और फिर ट्रेलर, तो इनमें अंतर क्या है ? तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर हैं । हम इस विषय से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देंगे:
- टीजर और ट्रेलर में अंतर क्या है ?
- Teaser Trailer क्या होता है ?
- टीजर कितनी अवधि का होता है ?
- ट्रेलर की रनिंग टाइम क्या है ?
- टीजर और ट्रेलर से Promo कैसे अलग है ?
Teaser क्या होता है ?
Teaser किसी फिल्म की एक छोटी सी झलक होती है जिसके माध्यम से दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर जिज्ञासा जगाने का काम किया जाता है । टीजर फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में भी कोई खास जानकारी नहीं देता है और आमतौर पर यह 20 से 30 सेकंड का होता है ।
एक टीजर में सिर्फ कुछ Texts और Action Scenes होते हैं, कई बार सिर्फ सनसनी फैलाने वाला संगीत और फिल्म के सबसे ज्यादा Intense या महत्वपूर्ण सीन की झलक होती है । सबसे जरूरी बात कि इसे तब रिलीज किया जाता है जब फिल्म Under Production हो । टीजर का एक उदाहरण आप नीचे देख सकते हैं:
Trailer क्या होता है ?
Trailer को Three Act Structure कहा जाता है जिसमें फिल्म की शुरुआत, मध्य और अंत की झलक होती है । ट्रेलर किरदारों का परिचय भी कराता है और फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण सीन की झलक भी देता है । आमतौर पर एक ट्रेलर 30 सेकंड से लेकर 2 मिनट तक का होता है ।
आमतौर पर जब फिल्म पूरी तरह बनाई जा चुकी होती है तब जाकर उसका ट्रेलर रिलीज किया जाता है । ट्रेलर रिलीज होने के लगभग एक महीने बाद फिल्म भी रिलीज कर दी जाती है । हालांकि एक ट्रेलर की मदद से आप पूरी फिल्म की कहानी का पता नहीं लगा सकते हैं क्योंकि इस तरह तो आपका फिल्म देखने का उत्साह ही खत्म हो जाएगा ।
इसलिए ट्रेलर बनाते समय कोशिश की जाती है कि फिल्म के सीन कुछ इस प्रकार ट्रेलर में जोड़े जाएं जिससे दर्शकों को फिल्म का Climax और Plot न पता लग सके । वर्तमान में बन रहे ट्रेलर पर अगर गौर करें तो पता चलता है कि इनमें ज्यादातर फिल्म के अहम डायलॉग को स्थान दिया जाता है । Trailer में फिल्म के संवाद जितने बढ़िया होंगे, दर्शकों का फिल्म को लेकर रुचि उतनी ही बढ़ेगी । एक उदाहरण:
Teaser और Trailer में अंतर
अबतक आप अच्छे से समझ चुके हैं कि Trailer और Teaser में क्या होते हैं । अब हम इन दोनों के बीच के अंतर को बिंदूवार ढंग से समझेंगे:
1. एक Teaser में आमतौर पर किसी एक सीन को जोड़ा जाता है तो वहीं Trailer में ढेर सारे दृश्यों की झलक दिखाई जाती है ।
2. टीजर आमतौर पर 20 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक का होता है तो वहीं एक ट्रेलर 30 सेकंड से लेकर 2 मिनट तक का होता है ।
3. जब फिल्म Under Production होती है तभी इसका टीजर रिलीज कर दिया जाता है । इसके विपरित ट्रेलर तब रिलीज किया जाता है जब फिल्म बनकर तैयार हो चुकी होती है ।
4. एक टीजर में फिल्म के कहानी की जानकारी नहीं दी जाती है तो वहीं एक ट्रेलर में फिल्म के प्लॉट का overview जोड़ा जाता है यानी पूरी फिल्म की कहानी आपको नहीं पता चलेगी लेकिन आप यह पता कर सकते हैं कि फिल्म किस बारे में है ।
5. Teaser ज्यादातर Big Budget Movies के ही रिलीज किए जाते हैं तो वहीं वर्तमान में हर फिल्म का Trailer अवश्य ही रिलीज किया जाता है परंतु हर फिल्म का टीजर नहीं ।
Teaser और Trailer में समानताएं
जहां एक तरफ Teaser और Trailer में कई अंतर हैं तो कुछ समानताएं भी हैं । इन दोनों का इस्तेमाल दर्शकों तक फिल्म के प्रचार और जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए किया जाता है ।
1. टीजर और ट्रेलर दोनों ही किसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए किया जाता है ।
2. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इन दोनों को रिलीज किया जाता है । फिल्म रिलीज होने के पश्चात इन्हें रिलीज करने का कोई अर्थ नहीं बनता ।
3. दोनों ही दर्शकों के अंदर जिज्ञासा को जन्म देते हैं और फिल्म के प्रति आकर्षित हो जाते हैं । इससे दर्शक पूरी फिल्म देखने के लिए भी प्रोत्साहित होते हैं ।
4. Teaser और Trailer दोनों ही काम अवधि के होते हैं । आमतौर पर इनकी running time 2 मिनट या इससे कम की ही होती है ।
5. टीजर और ट्रेलर का इस्तेमाल न सिर्फ फिल्मों बल्कि टीवी शो, वेब सीरीज, गेम, प्रोडक्ट आदि के लिए भी किया जाता है ।
टीजर और ट्रेलर से Promo अलग कैसे ?
देखा जाए तो Promo और Teaser एक ही होते हैं और इनमें कोई अंतर नहीं होता है । प्रोमो भी आमतौर पर 20 सेकंड से 30 सेकंड के होते हैं जो दर्शकों को बिना फिल्म की कहानी बताए सिर्फ Hype क्रिएट करते हैं । कई बार Promo का इस्तेमाल फिल्म के किसी अहम किरदार का दर्शकों से परिचय कराने के लिए भी किया जाता है ।
Interesting Reads:
- फिल्मों में Climax क्या होता है ?
- Dialogues कैसे लिखें ?
- Cannes Film Festival क्या है ?
- Feature Film क्या होता है ?
- What is Script in Hindi ?
- What is Choreography in Hindi ?
फिल्म के एक से ज्यादा प्रोमो हो सकते हैं और ऐसा अक्सर देखा गया है कि Film Makers एक ही फिल्म के कई प्रोमो रिलीज भी करते हैं । हालांकि यह लगभग Teaser जैसा ही होता है ।
Conclusion
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।