अगर आप एक एक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप विभिन्न स्रोतों से सीखें । उदाहरण के तौर पर अन्य अभिनेताओं को देखकर सीखना, इसका कोर्स करना, पॉडकास्ट सुनना, एक्टिंग पर आधारित विडियोज देखना और किताबें पढ़ना । इस आर्टिकल में हम Acting Books की बात करेंगे जिनकी मदद से आप एक्टिंग के कई गुण सीख सकते हैं ।
हमारी कोशिश रहेगी कि सूची में दी गई सभी किताबें हिंदी भाषा में मौजूद हों ताकि आपको पढ़ने समझने में आसानी रहे । हालांकि कुछ अन्य बेहतरीन एक्टिंग की किताबों को भी जोड़ा जायेगा जो अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं । इन किताबों को लिखने वाले लेखक खुद एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा चुके हैं और इसलिए इनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।
इसके साथ ही जिन Acting Books का सिक्योर पीडीएफ इंटरनेट पर उपलब्ध होगा, उनके लिंक भी आपको दिए जायेंगे । हालांकि अगर आप एक एक्टर बनने को लेकर गंभीर हैं तो आपको किताबें खरीद कर अच्छे से उन्हें पढ़ना और लिखी बातों को आत्मसात करना चाहिए ।
1. बॉडी लैंग्वेज
Acting में आखिर क्या होता है ? शारीरिक गतिविधियों का कहानी के हिसाब से सही तालमेल । अगर आप इस तालमेल को सही ढंग से बिठा लेते हैं तो समझ लीजिए कि आप लगभग एक्टिंग सीख चुके हैं । यह तालमेल किस प्रकार बिठाना है और कैसे दर्शकों को अपने बॉडी लैंग्वेज से प्रभावित करना है, इसकी कला आप लेखक अरुण सागर आनंद की पुस्तक पढ़कर समझ सकते हैं ।
हालांकि यह पुस्तक सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग सीखने वाले व्यक्तियों के लिए ही नहीं है लेकिन अगर एक्टिंग सीखने की प्रक्रिया में तल्लीन व्यक्ति के लिए यह पुस्तक अवश्य सहायक साबित होगी । किताब में न सिर्फ आपको विभिन्न मुद्राओं और हाव भाव के बारे में बताया गया है बल्कि साथ ही इसमें आपको उचित स्थानों पर चित्र भी दिए गए हैं । यह पुस्तक अमेजन पर उपलब्ध है ।
2. स्विच ऑन स्विच ऑफ एक्टिंग मेथड
कैमरा एक्टिंग की सबसे सरल और प्रभावी तकनीक के बारे में समझाते वीरेंद्र राठौड़ एक पॉपुलर एक्टर, कॉमेडियन और FTII Acting Department के भूतपूर्व हेड भी रह चुके हैं । उनकी यह किताब न सिर्फ आपको एक बेहतरीन एक्टर बनाएगी बल्कि वास्तविक जीवन में भी आपके व्यक्तित्व का विकास करने में सहायक साबित होगी । किताब में मुख्यतः उन्होंने Switch On Switch Off Acting Method के बारे में बात की है ।
यह किताब व्यक्ति को खुद की पहचान करने और भावनाओं को समझना सिखाती है । एक बेहतरीन एक्टर में यह गुण होता है कि वह खुद की क्षमताओं और भावनाओं को समझता है और उसका विकास भी करता है । वीरेंद्र जी ने पुस्तक में एक्टिंग की पूरी कला सिखाने का भरसक प्रयास किया है और उनकी किताब खरीदकर पढ़ने वालों को भी काफी फायदा हुआ है ।
3. किशोर नमित कपूर एक्टिंग कोर्स
Top Acting Books की सूची के अगला नाम किशोर नामित कपूर एक्टिंग कोर्स का है । इस किताब को बॉलीवुड के बड़े बड़े अभिनेताओं जैसे ऋतिक रोशन, तनुश्री दत्ता, नसीरुद्दीन शाह आदि ने पढ़ा और सराहा है । आप भी इस एक्टिंग बुक से काफी कुछ सीख सकते हैं । 141 पृष्ठों की इस किताब में आपको पूरी एक्टिंग कला परोसने की भरसक कोशिश की गई है ।
इस किताब की विश्वसनीयता इसलिए भी है क्योंकि इसे किशोर नमित कपूर ने लिखी है जिन्होंने बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स को प्रशिक्षित किया है । अगर आप इस किताब से ज्यादा से ज्यादा फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसमें बताई गई बातों का न सिर्फ पढ़ें बल्कि अभ्यास भी करें ।
अक्सर ऐसा देखा गया है कि किसी किताब की जानकारी कितनी ही महत्वपूर्ण क्यों न हो, उसे रोचक नहीं बनाने की वजह से पाठक नहीं मिलते हैं । लेकिन इस पुस्तक के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि न सिर्फ लेखन शैली काफी अच्छी है बल्कि बीच बीच में तस्वीरों का इस्तेमाल भी किया गया है । किताब आप एमेजॉन से खरीद सकते हैं ।
4. स्टैनिसाल्वस्की: अभिनेता की तैयारी
एमेजॉन पर Most Sold Acting Books की सूची पर अगर ध्यान दें तो पता चलता है कि स्टैनिसाल्वस्की: अभिनेता की तैयारी अग्रणी स्थान ग्रहण करता है । 200 पृष्ठों की इस पुस्तक में आपको एक्टिंग की गहरी जानकारी दी गई है । स्टैनिसाल्वस्की की लिखी पुस्तक का हिंदी अनुवाद विश्वनाथ मिश्र ने किया है, लेकिन हिंदी अनुवाद आपको थोड़ी कठिन जरूर मिलेगी ।
अगर आप अच्छी खासी हिंदी जानते हैं तो आपको पुस्तक पढ़ने समझने में ज्यादा आसानी होगी । साथ ही पाठकों ने यह भी नोटिस किया है कि कुछ पंक्तियां अनुवादक ने अपनी तरफ से भी जोड़ी हैं । हालांकि अगर आप एक अभिनेता बनने की तैयारी कर रहे हैं तो इस पुस्तक से काफी कुछ सीख सकते हैं ।
5. हाउ टू डेवलप सेल्फ कॉन्फिडेंस
डेल कार्नेगी की लिखी पुस्तक How to Develop Self Confidence and Influence People by Speaking आपको जरूर पढ़नी चाहिए । कई फिल्मों की कहानी, क्लाइमैक्स, गाने सब खराब होते हैं लेकिन एक सही एक्टर फिर भी फिल्म को संभालने और दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ देता है । लेकिन कैसे ? इसका कारण है कि उसका आत्मविश्वास बेहतर होता है और उसे दूसरों को प्रभावित करने की कला आती है ।
यह पुस्तक दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने खरीदी थी और लाखों लोगों ने इससे काफी फायदा प्राप्त किया । इसलिए आपको भी अपने Top Hindi Acting Books की सूची में यह पुस्तक जोड़ देनी चाहिए, जिसे पढ़कर आपको अवश्य ही फायदा होगा ।
6. स्टैनिस्लावस्की: चरित्र की रचना-प्रक्रिया
Acting मुख्यतः विभिन्न चरित्रों या किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है, इसलिए चरित्र की रचना प्रक्रिया बेहद ही अहम है । रचना प्रक्रिया की पूरी कला आप स्टैनिस्लावस्की की किताब चरित्र की रचना प्रक्रिया से सीख सकते हैं । दोबारा से पुस्तक का अनुवाद विश्वनाथ मिश्र ने किया है इसलिए आपको हिंदी अनुवादन की भाषा थोड़ी कठिन जरूर लग सकती है ।
अगर आप एक्टिंग सीखने की शुरुआत कर चुके हैं या करने वाले हैं तो शुरुआती दिनों में यह पुस्तक आपके बहुत काम आयेगी । दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री में हजारों एक्टर्स हैं लेकिन नाम उन्हीं का है जो मिले किरदारों को बखूबी जीते हैं, उनकी कहानियां सही रूप में दर्शकों के सामने रखते हैं । बस इसी कला को आप इस Acting Book के माध्यम से सीख सकते हैं ।
7. स्टैनिस्लावस्की: भूमिका की संरचना
स्टैनिस्लावस्की की Top Acting Books की अंतिम पुस्तक है भूमिका की संरचना । किसी भी किरदार को दर्शकों के सामने रखना तभी ज्यादा बेहतर हो पाएगा जब आप उसकी पूरी संरचना को समझ पायेंगे । स्टैनिस्लावस्की कहते हैं कि कि अभिनेता, एक दृश्य पर अपने काम के लिए खुद से चार सवाल पूछता है:
- वह कौन है (किरदार)
- वह किस स्थान पर है (स्थान)
- वह उस स्थान पर क्या कर रहा है (कार्रवाई और इरादा)
- उस स्थान पर आने से पहले वह क्या कर रहा था (वर्तमान परिस्थितियां)
इन प्रश्नों का उत्तर जैसे ही एक अभिनेता दे देता है, उसके लिए किरदार की कहानी को परदे पर निभाना आसान हो जाता है । इन प्रश्नों के माध्यम से वह भूमिका की संरचना करता है जोकि एक्टिंग के लिए बहुत ही आवश्यक है ।
8. एक्टर बनना है ?
Acting Books List में आखिरी नाम नरेश पांचाल की पुस्तक एक्टर बनना है ? का है । अगर आप एक एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बातें जानना बहुत जरूरी हैं । एक एक्टर बनने से पहले व्यक्ति के मन में कई असमंजस होते हैं, ढेरों प्रश्न होते हैं । कई बार तो ऐसा होता है कि एक्टिंग की दुनिया में नासमझी की ही वजह से लाखों रुपए बर्बाद हो जाते हैं ।
ऐसे में जरूरी है कि आप इस पुस्तक को पढ़ें और उन प्रश्नों का जवाब हासिल करें । पुस्तक में एक्टिंग की गहरी बातें बताई गई हैं जिनसे आपको अवश्य फायदा होगा । एक बात का और ध्यान रखें कि यह किताब आपको एक्टिंग ट्रेनिंग नहीं देती, बल्कि उन प्रश्नों का जवाब देती है जिन्हें आपको स्वयं ढूंढने में दिक्कतें होती हैं । नए एक्टर्स की समस्याओं पर भी किताब में बात की गई है ।
Acting Books in Hindi – Conclusion
अगर हम सिर्फ Hindi Acting Books की बात करें तो इस भाषा में ज्यादा पुस्तकें नहीं मिलती हैं । लेकिन वही अंग्रेजी भाषा में एक्टिंग की किताबों का भरमार है । हालांकि आने वाले समय में हम कोशिश करेंगे कि इस सूची की संख्या में बढ़ोत्तरी हो और अन्य हिंदी एक्टिंग की किताबों को जोड़ा जाए ।
आप आर्टिकल में मौजूद सभी Acting Books को Amazon/Flipkart के साथ ही अन्य बुक शॉपिंग प्लेटफॉर्म की मदद से खरीद सकते हैं । इसके साथ ही अगर आप कुछ बेहतरीन अभिनय की पुस्तकों के बारे में जानते हैं तो कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं । जानकारी सहायक लगी हो तो शेयर जरूर करें ।