शाहरुख खान, विद्या बालन, इरफान खान, आर माधवन, सुशांत सिंह राजपूत जैसे बेहतरीन कलाकारों के एक्टिंग सफर की शुरुआत ही इंडियन टीवी सीरियल्स से हुई थी । अगर आपका फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी कनेक्शन नहीं है और आपने पहले कभी एक्टिंग नहीं की है तो आपको अपनी शुरुआत छोटे से ही करनी होगी । How to Become an Actor in Hindi Serials का आर्टिकल इसमें आपकी मदद करेगा ।
आगे बढ़ने से पहले कुछ कड़वी लेकिन सच बातें आपको फिल्म या टीवी शो इंडस्ट्री के बारे में जान लेनी चाहिए । अगर आप Fair, Handsome और Well Educated की श्रेणी में नहीं आते हैं तो आपको इंडस्ट्री में एंट्री मिलने में काफी मुश्किल होगी । अगर किसी तरह आपको चुन भी लिया जाता है तो आपको ज्यादातर Negative या छोटे मोटे रोल्स से ही काम चलाना पड़ेगा ।
इसके साथ ही आपको यह भी समझ लेना चाहिए कि एक बार जब आप Hindi Serials में Actor बनने के सपने के साथ आगे बढ़ेंगे, आपको कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ेगा । हो सकता है कि आपको सैंकड़ों ऑडिशन देने पड़े और फिर भी आपका सिलेक्शन न हो । आपको ये सभी बातें ध्यान में रखकर ही हिंदी टीवी सीरियल में एक्टर बनने की यात्रा शुरू करनी चाहिए ।
1. Acting Academy ज्वाइन करें
Hindi Serials में Acting करने से पहले आपको एक्टिंग आनी चाहिए । एक्टिंग सीखने के लिए आप किसी अच्छे एक्टिंग एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं । यहां आपको अभिनय की कला सिखाई जाएगी और साथ ही आपको कई मौके भी प्रदान किए जा सकते हैं । आमतौर पर एक्टिंग अकादमी आपको Auditions की तैयारी भी करवाती है इसलिए आपकी राह काफी आसान हो जाएगी ।
भारत में कई Acting Academy है जहां आप एडमिशन ले सकते हैं । हम आपको सुझाव देंगे कि एक बार NSD यानि National School of Drama में एडमिशन लेने की कोशिश करें । हर वर्ष एनएसडी में परीक्षा और अन्य मानदंडों पर छात्रों का एडमिशन लिया जाता है और यहां उन्हें एक्टिंग सिखाई जाती है । हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे जैसे अनुपम खेर, इरफान खान, पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टिंग की शिक्षा दीक्षा एनएसडी से ही ली है ।
इसके अलावा अन्य कई एक्टिंग एकेडमी देश विदेश में मौजूद हैं जिनसे आप अभिनय सिख सकते हैं । यहां न सिर्फ आपको Hindi Serials Actor बनने की शिक्षा दी जायेगी बल्कि आप प्राप्त ज्ञान का उपयोग फिल्मी करियर की शुरुआत करने के लिए भी करेंगे । अन्य एक्टिंग एकेडमी कुछ इस प्रकार हैं:
2. Acting Profile बनाएं
Hindi Serials Actor बनने के लिए जरूरी है कि आप एक Acting Profile या Resume तैयार करें । इस प्रोफाइल में आप सभी जरूरी जानकारियां लिखेंगे । आपको अपने एक्टिंग रिज्यूमे में निम्नलिखित बातों को जोड़ना चाहिए:
- नाम और कॉन्टैक्ट डिटेल्स
- Basic Physical Attributes की जानकारी दें
- अपने Stage, Film, Ads या अन्य किसी भी एक्टिंग अनुभव को लिखें
- Acting Education और Training की जानकारी दें
- खुद की Unique Skills की जानकारी दें जैसे नृत्य, संगीत गाना
- एक्टिंग से जुड़े पुरस्कार और सर्टिफिकेट का जिक्र करें
- अगर कोई Reference हो तो जरूर मेंशन करें
इस तरह आप आसानी से अपनी Acting Profile बना सकते हैं जिससे आपकी Hindi Serials Actor बनने की संभावना बढ़ जायेगी । ध्यान दें कि एक्टिंग प्रोफाइल और एक्टिंग पोर्टफोलियो में अंतर होता है जिसके बारे में हमने नीचे आपको जानकारी दी है । आप नीचे दिए वेबसाइट की मदद से अपने लिए एक एक्टिंग रिज्यूमे बना सकते हैं:
3. कुछ न कुछ सीखते रहें
Acting करना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होता है खासकर कि जब आपको अलग अलग किरदारों की भूमिका निभानी हो । आप नहीं जानते हैं कि आपको किस किरदार के लिए चुन लिया जाए और इसलिए सीखते रहना बहुत जरूरी है । आप दूसरों को देखकर सीख सकते हैं, खुद की गलतियों से सीख सकते हैं, इंटरनेट से सीख सकते हैं । चुनौतीपूर्ण किरदारों को कैसे निभाया जाए, चेहरे पर अलग अलग भावों को कैसे लाएं या बिना संवाद के भी सीन में जान कैसे डाल दें आदि सबकुछ धीरे धीरे सीखकर ही आयेगा ।
इसके अलावा आप नए नए Skills भी सीख सकते हैं जिससे आपको काफी मदद मिल जायेगी । उदाहरण के तौर पर, जब आप नए नए Hindi Serials Actor बनेंगे तो आपके पास इतना पैसा नहीं होगा कि आप पूरी Social Media Team रख सकें । ऐसे में आप सोशल मीडिया मार्केटिंग सीख सकते हैं । कहने का अर्थ सिर्फ इतना है कि कुछ न कुछ सीखते रहें ताकि आप अन्य से हटके दिखें ।
4. मुंबई का रुख करें
क्या आपको पता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का नाम Bollywood कैसे पड़ा ? भारत में सिनेमा पश्चिमी संस्कृति की देन है और वहां के फिल्म इंडस्ट्री को Hollywood कहा जाता है । लेकिन जब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत हुई तो इसका कुछ तो नामकरण करना ही था । उस समय सबसे ज्यादा फिल्में बॉम्बे (अब मुंबई) में बनती थीं । ऐसे में Bombay और Wood को जोड़कर Bollywood कर दिया गया ।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादातर फिल्में या सीरियल आदि मुंबई में ही बनाई जाती हैं । इसके अलावा अगर आप एक Hindi Serials Actor बनना चाहते हैं तो मुंबई आपको माहौल और अनुभव देगा । हालांकि आपको मुंबई में जाने के पश्चात भी अपना लक्ष्य नहीं भूलना है । मुंबई की चकाचौंध से आंखें चौंधियां जाती हैं इसलिए इससे बच के रहें ।
5. Industry में कनेक्शन बनाएं
अब बारी है सबसे अहम प्रयास की, जिसके दम पर आप Hindi Serials Actor बन सकते हैं । आपको मुंबई में फिल्म या टीवी शो से जुड़े लोगों के साथ कनेक्शन बनाने की शुरुआत करनी चाहिए । ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलें, रिसर्च करें और लोगों को अपनी कला दिखाने की कोशिश करें । आप टीवी शो शूटिंग वाले स्थान पर समय बिता सकते हैं, लिंकडिन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फॉलो कर सकते हैं ।
जितना ज्यादा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ मिलेंगे, आपको काम मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जायेगी । आपको टीवी शो या फिल्म में काम क्यों दिया जाए, इसका एक PERFECT Answer आपको हमेशा सोच कर रखनी चाहिए । लोगों से मिलते वक्त Down to Earth रहना और लोगों से विनम्रता से पेश आना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है ।
6. छोटे रोल्स या काम से न घबराएं
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अगर सबसे बड़े सितारों की बात करें तो इन्होंने शुरुआत काफी छोटे जगह से की है । उदाहरण के तौर पर यामी गौतम को आप ले सकते हैं जिन्हें हम सबसे पहले फेयर एंड लवली कंपनी के विज्ञापनों में देखा करते थे । इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल में भी काम किया और आज कई फिल्मों में वे बेहतरीन काम कर चुकी हैं ।
Interesting Reads:
- Cannes Film Festival in Hindi
- What is Feature Film in Hindi
- What is Script in Hindi
- What is Mono Acting in Hindi
- What is Web Series in Hindi
- Best Hindi Short Film
आपको भी कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। कोशिश करें कि शुरुआती दौर में मिल रहे हर छोटे बड़े काम को हां कहें ताकि आपकी पोर्टफोलियो मजबूत बने । एक अन्य उदाहरण आप वर्तमान में धूम मचा रहे एक्टर जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू को ले सकते हैं । इनकी शुरुआत एक यूट्यूब चैनल में काम करने से हुई थी लेकिन आज उन्हें आप फिल्मों में भी देख सकते हैं । हाल ही में उन्होंने फिल्म Jaadugar में बेहतरीन काम किया है ।
7. Acting Portfolio बनवाएं
Hindi TV Serials में एक्टिंग करने से पहले आपको अपना पोर्टफोलियो बनवा लेना चाहिए । Casting Directors आपको काम सौंपने से पहले आपका पोर्टफोलियो ही देखेंगे । एक एक्टिंग पोर्टफोलियो में आपको अपने Skills और Experience को मेंशन करना है । इसके बिना आपको काम मिलना लगभग नामुमिकन है ।
आप इसे कुछ रुपए खर्च करके आसानी से बनवा सकते हैं । डिजिटलीकरण के इस दौर में आप चाहें तो अपना एक्टिंग पोर्टफोलियो ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं । पोर्टफोलियो के अंदर ही आपको Best reels, roles, experiences और photos जोड़ना है ।
8. अपना आत्मविश्वास मजबूत रखें
चाहे Film Industry हो या Television Hindi Serials, आपको कई बार निराशा का सामना करना पड़ सकता है । कई बार आपको रिजेक्ट किया जायेगा, हो सकता है कि कुछ कटु शब्द भी आपको सुनने को मिलें । एक्टिंग की दुनिया में ज्यादातर लोगों की यात्रा बिल्कुल आसानी नहीं रही है और इसलिए आपको भी टिककर खेलना होगा । किसी भी परिस्थिति में अपना आत्मविश्वास न खोयें, यही मूल मंत्र है ।
आपको लगातार लोगों से मिलना जुलना, काम ढूंढना, ऑडिशन देना और खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान देना होगा । ज्यादा से ज्यादा स्किल्स सीखें, एक्टिंग से जुड़े हर छोटे बड़े काम करें, शूटिंग लोकेशन पर समय बिताएं और अन्य एक्टर्स को देखकर सीखना जारी रखें ।
9. ज्यादा से ज्यादा Auditions दें
Hindi Serials में Actor बनने के लिए आपको काफी बार Auditions देने होंगे । आपको बार बार ऑडिशन देते रहना है जबतक कि आपको कोई काम नहीं मिल जाता है । आज का युग इंटरनेट का है जहां आप ऑनलाइन कई ऑडिशन की संभावनाएं खोज सकते हैं । आप निम्नलिखित तरीकों से अपने लिए ऑडिशन खोज सकते हैं:
- सोशल मीडिया पर Casting Directors को फॉलो करें
- #castingcall, #opencall, #auditions जैसे हैशटैग को फॉलो करें
- रोजाना इंटरनेट पर मौजूद कास्टिंग ऑडिशन की वेबसाइट देखें
- ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन बनाने पर ध्यान दें
- शूटिंग लोकेशन पर समय बिताएं
- मुंबई के Top Audition Studios से संपर्क में रहें
मुंबई के सबसे बड़े ऑडिशन स्टूडियो में O3 Studioz Entertainment Private Limited, Asr Studio, Moonshine Studios, Dc Studio, Pasmil Studio मुख्य हैं । इनसे अगर आप संपर्क बनाकर रखते हैं तो आपको Hindi Serials Actor बनने का मौका मिल सकता है ।
Conclusion
उम्मीद है कि आपको How to Become an Actor in Hindi Serials का उत्तर मिल गया होगा । टीवी शो या फिल्म इंडस्ट्री में आज के दौर में काम मिलना काफी मुश्किल है । लेकिन अगर आप ऊपर बताए हुए सभी Tips & Steps को फॉलो करते हैं तो आपको आसानी से काम मिल सकता है । Hindi Serials में Actor बनने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन देना चाहिए और कनेक्शन बनाना चाहिए ।
आप जितना ज्यादा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ मिलेंगे, आपको उतना जल्द ही काम मिलेगा । इसके साथ ही पूरी कोशिश करें कि आपका कोई भी व्यक्ति गलत फायदा न उठाए या शोषण न करें । बिना निराश हुए आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी कोशिश लगातार करनी होगी तभी जाकर आप हिंदी सीरियल्स में एक्टर बन सकते हैं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।