Science Fiction और Alien Movies पसंद करने वाले दर्शकों के लिए Alien Covenant एक गिफ्ट जैसा ही है । बेहतरीन CGI, Visual Effects, Storyline और Chilling Climax फिल्म को एक से ज्यादा बार देखने लायक बनाती है । यह फिल्म Prometheus का ही सीक्वल है और दोनों फिल्मों का अंत काफी मजेदार है ।
अगर आपने इन दोनों फिल्मों को देखा है तो आपके मन में ढेरों प्रश्न होंगे । जैसे कि Walter और David के बीच क्या कोई संबंध था ? फिल्म के अंत में डेविड बचता है या वाल्टर ? आदि । आपके मन में उठ रहे सभी प्रश्नों का जवाब एक एक करके इस आर्टकल में दिया जायेगा । इसके साथ ही हम आपको फिल्म की कहानी और इसके मजेदार अंत की भी जानकारी देंगे ।
आपने सैंकड़ों एलियन की फिल्में देखी होंगी लेकिन इस फिल्म की कहानी और अंत काफी अलग है । दोनों ही फिल्मों में कई Plot Holes भी हैं जिनकी जानकारी भी आपको दी जायेगी । तो अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो यह आर्टिकल आपके लिए Spoilers से भरी होगी ।
Alien Covenant की कहानी क्या है ?
Alien Covenant की कहानी है एक स्पेसशिप की जिसका नाम Covenant है । इस स्पेसशिप का मुख्य मकसद Origae-6 पहुंचना है और यहां मानव बस्तियां बसाना है । स्पेसशिप और प्रोग्राम से जुड़े लोगों को यह भरोसा है कि ओरगाई सिक्स पर जीवन संभव है और यहां मानव बस्तियां बसाई जा सकती हैं । इस स्पेसशिप की देखरेख एक Advanced Robot कर रहा है जिसका नाम Walter है ।
इस शिप को अपने नियत स्थान पर पहुंचने में कई वर्ष लगेंगे इसलिए ज्यादातर सदस्य Cryogenic sleep में सो रहे हैं । यह एक टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से किसी व्यक्ति को कितने भी लंबी अवधि तक सुलाया जा सकता है । वे Origae-6 पहुंचने की दिशा में आगे बढ़ ही रहे हैं कि उन्हें एक नया सिग्नल मिलता है जिसकी छानबीन की जाती है और सभी सदस्यों को जगाया जाता है ।
इन्वेस्टिगेशन करने पर पता चलता है कि पास ही एक अन्य ग्रह है जहां जीवन संभव है । इसलिए पूरा समूह उस ग्रह पर उतरकर छानबीन शुरू करता है लेकिन उनके साथ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं । समूह के सदस्यों की गलती की वजह से एलियन बनने शुरू हो जाते हैं और उनका भविष्य अब खतरे में पड़ जाता है । समूह को यहां David मिलता है जो पिछली फिल्म Prometheus का हिस्सा था ।
Alien Covenant में David कौन है ?
जब स्पेसशिप का पूरा समूह नए ग्रह पर पहुंचता है तो उन्हें वहां David मिलता है । अब जिन्होंने Prometheus नहीं देखा है उन्हें डेविड की कहानी नहीं पता होगी । Alien Covenant में डेविड का अहम रोल है और इसलिए आपको इसकी पूरी कहानी पता होनी चाहिए ।
एलियन कवनेंट में आपने Walter को देखा होगा जो एक तरह से मुख्य भूमिका में ही दिखलाई पड़ता है । David भी Walter जैसे एक रोबोट है लेकिन यह काफी अलग और खास है । डेविड के पास अदभुत शक्तियां होने के साथ ही, उसके अंदर भावनाएं भी हैं । यहां तक कि उसके पहले मिशन Prometheus की कैप्टन से उसे प्यार भी हो जाता है ।
Peter Weyland द्वारा बनाया गया David एक स्पेसशिप मिशन का हिस्सा होता है । वाल्टर के जैसे ही उसे भी स्पेसशिप की देखरेख का जिम्मा दिया जाता है । इस शिप की मुखिया Elizabeth है जिससे डेविड को प्यार हो जाता है । Prometheus के मुखिया तलाश में होते हैं कुछ सबसे ज्यादा पीछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर के । वे जानना चाहते हैं कि आखिर हमें किसने बनाया है और मृत्यु के बाद हमारा क्या होता है ।
अंत में वे Planet 4 नाम की एक जगह पर जाते हैं जहां उन्हें इन प्रश्नों के जवाब मिल सकते हैं । लेकिन रोबोट डेविड उस प्लेनेट पर रह रहे सभी निवासियों को मार देता है । डेविड का मकसद बाकी सबसे अलग है, वह खुद की एक फौज खड़ी करना चाहता है जो उसके इशारे पर चल सके । Alien Covenant में वह ठीक यही करने के लिए कई चालें चलता है और अंत में कामयाब भी होता है ।
अंत में David बचता है या Walter ?
यह प्रश्न कई बार सिनेमा प्रेमियों द्वारा पूछा गया है कि आखिर अंत में बचता कौन है ? कइयों का मानना है कि यह David है तो कुछ मानते हैं कि Walter बच गया लेकिन वह डेविड के बुरे इरादों के अधीन हो गया था । पर असल में बचता डेविड ही है । डेविड और वाल्टर के बीच लड़ाई होती है और ऐसा लगता है कि वाल्टर डेविड को आसानी से हरा देगा ।
आखिर वाल्टर डेविड से काफी ताकतवर था । लेकिन अंत में बचता डेविड ही है क्योंकि अंत में दर्शक देख पाते हैं कि वह डैनियल को स्लीपिंग ट्यूब में बंद कर देता है और हल्की सी दुष्ट मुस्कान देता है । इसके बाद वह एलियन के सैंपल को सुरक्षित स्थान पर रख देता है और स्पेसशिप धीरे धीरे नए प्लेनेट Origae-6 की ओर जाने लगता है ।
इससे पता चलता है कि Walter को डेविड ने हरा दिया और मुमकिन है कि मार दिया या बंधक बना दिया । एक बात यहां कन्फ्यूजिंग अवश्य है कि वाल्टर के पास डेविड से ज्यादा शक्तियां थीं और साथ ही वह खुद को किसी चोट से आसानी से ठीक कर सकता था । फिर भी उसे डेविड ने कैसे मारा, यह फिल्म में नहीं दिखाया गया है ।
Alien Covenant Ending Explained
Prometheus की ही तरह Alien Covenant का भी अंत मजेदार जरूर है लेकिन दुखद है । दोनों ही फिल्मों के अंत में एक तरह से विलेन की ही जीत होती है । चलिए एक बार एलियन कवनेंट का अंत समझते हैं ।
फिल्म अंत की ओर तब बढ़ती है जब Covenant Spaceship का कैप्टन देखता है कि डेविड और एलियन एक दूसरे के काफी समीप खड़े हैं लेकिन एलियन डेविड को कुछ नहीं कर रहा है । यह देखकर कैप्टन एलियन को मार देता है लेकिन इससे डेविड कैप्टन पर काफी क्रोधित हो जाता है । कैप्टन को भी लगता है कि हो न हो, इस स्पेसशिप पर घटने वाली बुरी घटनाओं में डेविड का हाथ जरूर है ।
इसलिए वह डेविड को शक में घेरे में खड़ा करता है और उससे Gun Point पर प्रश्न पूछने लगता है । इसपर डेविड उसे अपने सभी खतरनाक प्लान और एक्सपेरिमेंट के बारे में बताता है । वह यह भी बताता है कि उसका मकसद एलियन की फौज खड़ी करने का है जो उसके इशारों पर काम करे । कैप्टन यह सब सुनकर सहम सा जाता है लेकिन तभी एक एलियन कैप्टन पर हमला करके उसे मार देता है ।
इधर Walter को एलिजाबेथ का मृत शरीर प्राप्त होता है जो दो हिस्सों में फट चुका था । एलिजाबेथ Prometheus Spaceship का हिस्सा थी जिसे डेविड ने मारा था और उसपर कई एक्सपेरिमेंट भी किए थे । यह देखकर वाल्टर और डेविड के बीच लड़ाई होती है और दूसरी तरफ ग्रह पर फंसे लोगों को बचाने के लिए स्पेसशिप नीचे आता है । इसमें हम दर्शकों को पता चलता है कि वाल्टर और बाकी सभी स्पेसशिप पर चढ़कर बच निकलते हैं ।
लेकिन शिप में एक एलियन घुस जाता है और सबके लिए खतरा बन जाता है । डेनियल और एलियन के बीच लड़ाई भी होती है जिसमें डेनियल एलियन को मार डालती है । लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, उनके शिप में एक और एलियन है जो छुपकर बैठा है । अचानक से वह एलियन बाहर निकालकर बाकी सभी लोगों को भी मार डालता है लेकिन डेनियल दोबारा से उसे अंतरिक्ष में धकेल देती है ।
अब स्पेसशिप पर सिर्फ 3 लोग ही बचे हैं और Covenant Ship अब Origae-6 की तरफ बढ़ने लगता है । सारे खतरे टल चुके हैं । Origae-6 पहुंचने में अभी भी काफी समय बचा है इसलिए Walter डेनियल को स्लीपिंग ट्यूब में सुला देता है लेकिन डेनियल समझ जाती है कि वाल्टर असल में डेविड है जो वाल्टर के जैसा ही शरीर धारण कर चुका है । डेविड अंत में अजीब से मुस्कान के साथ डेनियल को स्लीपिंग ट्यूब में लॉक कर देता है और फिर स्पेसशिप Origae-6 की ओर बढ़ने लगता है । यही Alien Covenant का अंत हो जाता है ।
Prometheus 3 कब आएगा ?
Alien Covenant फिल्म का जिस प्रकार अंत हुआ, उससे हम समझ चुके हैं कि इसका तीसरा पार्ट भी आएगा । Covenant Spaceship अब अपने अंतिम लक्ष्य Origae-6 की तरफ बढ़ रहा है जहां हो सकता है कि डेविड वहां मौजूद लोगों का भी इस्तेमाल एलियन बनाने के लिए करे । इसके बाद वह एलियन की पूरी फौज पृथ्वी पर उतार कर लोगों को भी Infect कर सकता है ।
Interesting Reads:
- Bird Box Movie Explained in Hindi
- Shutter Island Story in Hindi
- Andhadhun Story in Hindi
- Parasite Movie Story in Hindi
- Climax क्या होता है ?
- Foreshadowing क्या है ?
- Prologue और Epilogue क्या है ?
हालांकि Alien Covenant के तीसरे भाग में क्या कुछ होगा, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है । हालांकि यह पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि इसका तीसरा भाग तैयार किया जा रहा है जो आने वाले समय में दर्शकों के सामने होगा । Prometheus का पहला पार्ट वर्ष 2011 में रिलीज किया गया था, इसके बाद इसका दूसरा पार्ट Alien Covenant वर्ष 2017 में रिलीज किया गया । यानि दूसरा पार्ट रिलीज होने में कुल 5 वर्ष का समय लगा ।
ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वर्ष 2023 में Alien Covenant के तीसरे भाग को रिलीज किया जा सकता है । हालांकि वर्तमान में फिल्म के रिलीज, कहानी या किरदारों को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । जैसे ही कोई आधिकारिक घोषणा की जाती है, यह आर्टिकल भी अपडेट कर दिया जायेगा ।
Where to Stream Alien Covenant
Alien Covenant और Prometheus दोनों ही फिल्में आपको इंटरनेट पर सर्च करने पर मिल जायेंगी । इसके अलावा Prometheus आपको YouTube पर भी मिल सकता है । दोनों ही फिल्में किसी भी OTT Platform पर उपलब्ध नहीं हैं इसलिए आप इन्हें Netflix या Amazon Prime आदि की मदद से नहीं देख पाएंगे ।
अगर आप चाहें तो YouTube और Google Play Movies को फिल्म को ₹140 में रेंट पर ले सकते हैं । इससे आप फिल्म आसानी से देख सकेंगे ।