फिल्मों के शौकिया लोगों ने गौर किया होगा कि अक्सर Feature Film की बात की जाती है । बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई फिल्में बनाई जाती हैं लेकिन उनमें से कइयों को फीचर फिल्म कहा जाता है । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों ? कुछ फिल्मों के आगे Feature का टैग क्यों जोड़ दिया जाता है ?
इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि आखिर फीचर फिल्में क्या होती हैं । इसके साथ ही Feature Film और एक Film के बीच बुनियादी अंतर क्या हैं ? फिल्म इंडस्ट्री के कुछ उदाहरणों के माध्यम से आप इस टर्म को अच्छे से समझ जायेंगे ।
What is Feature Film in Hindi
Feature Film फिल्म का ही एक प्रकार है जिसकी कुल अवधि 80 मिनट से लेकर 180 मिनट तक होती है । अगर फिल्म की अवधि 80 मिनट से कम है तो उसे फीचर फिल्म नहीं कहा जा सकता । इस तरह हम कह सकते हैं कि हर फीचर फिल्म एक फीचर फिल्म है लेकिन हर फिल्म एक फीचर फिल्म नहीं है ।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 40 मिनट से ऊपर की फिल्मों को फीचर फिल्म कहा जाता है लेकिन ज्यादातर फीचर फिल्में 80 मिनट या उससे ज्यादा की ही होती हैं । इसे Academy of Motion Pictures Arts and Sciences द्वारा परिभाषित किया गया है ।
उदाहरण के तौर पर, हाल ही में आई फिल्म Shershaah एक फीचर फिल्म है क्योंकि इस फिल्म का Run Time 80 मिनट से ज्यादा है । इसी तरह आप 3 Idiots, Mother India, Barfi, Pink जैसी कई फिल्मों को Feature Film की सूची में जोड़ सकते हैं । जो फिल्में 80 मिनट से कम अवधि की होती हैं उन्हें स्वाभाविक रूप से Short Film कहा जाता है ।
Short Film और Feature Film में अंतर
उन फिल्मों को Short Film कहा जा सकता है जिनकी कुल अवधि 80 मिनट से कम हो । हालांकि Academy of Motion Pictures Arts and Sciences के हिसाब से यह 40 मिनट ही तय किया गया है । तो एकेडमी को मद्देनजर यह भी कहा जा सकता है कि 40 मिनट या उससे कम की Run Time वाली फिल्मों को हम Short Film कहेंगे ।
तो चलिए एक एक करके दोनों के बीच के अंतर के स्पष्ट करते हैं । अगर आप एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Short Film VS. Feature Film का अंतर काफी सहायक होगा ।
Feature Film | Short Film |
---|---|
1. 80 मिनट या उससे ज्यादा की Run Time Movies को फीचर फिल्म कहते हैं | 80 मिनट या उससे कम की Run Time Movies को शॉर्ट फिल्म कहते हैं |
2. Feature Film ज्यादा अवधि होने की वजह से Character Development, Action, Climax सब पर ध्यान देती हैं | 2. Short Film कम अवधि होने की वजह से सिर्फ Action और Climax पर ध्यान देती हैं |
3. फीचर फिल्मों की अवधि ज्यादा होने की वजह से ज्यादा किरदारों का परिचय कराया जाता है | 3. शॉर्ट फिल्मों में कम से कम किरदारों को ही रखा जाता है |
4. Feature Film का बजट काफी बड़ा होता है | 4. शॉर्ट फिल्मों का बजट काफी कम होता है |
5. Mother India, Andhadhun, Ab Tak Chhappan, Major आदि फीचर फिल्में हैं | 5. Chutney, Anukul, OUCH, AHALYA आदि Short Film हैं जिन्हें आप यूट्यूब पर देख सकते हैं |
Types of Feature Film in Hindi
Feature Film के कई प्रकार हैं जैसे Drama, Comedy, Action आदि । Bollywood Film Industry में हमें फीचर फिल्मों के सबसे ज्यादा रूप देखने को मिलते हैं । हॉलीवुड में जहां ज्यादातर कुछ ही Genre को एक्सप्लोर किया गया है तो वहीं बॉलीवुड में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जिसपर फिल्म न बनाई गई हो ।
Bollywood Feature Film की बात करें तो सबसे ज्यादा Masala और Drama कंटेंट हमें देखने को मिलता है । फीचर फिल्म के प्रकार कुछ इस प्रकार हैं:
- Drama
- Action
- Comedy
- Science Fiction
- Terror
- Romantic Drama
- Melodrama
- Adult Drama
- History
- Sport
- War
- Fantasy
- Musical
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर Drama, Action, Comedy और Romantic Drama Feature Films बनाई गई हैं । तो वहीं हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का ज्यादा फोकस War, Romantic/Adult Drama , Science Fiction और Fantasy पर रहा है ।
List of Best Feature Film
बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ Best Feature Film बनाई गईं हैं जिन्हें आपको एक बार अवश्य देखनी चाहिए । इन फिल्मों को आप Netflix, Amazon Prime, Hotstar, Epic जैसे प्लेटफार्म से देख सकते हैं । कई फिल्में आपको YouTube पर भी मिल जायेंगी । ज्यादातर फिल्मों को बढ़िया Storyline और Acting के लिए अवार्ड प्राप्त हुआ है ।
- Mother India
- Karma
- Mughal-E-Azam
- Devdas
- Gangs of Wasseypur
- Sholay
- Barfi!
- Yeh Jawaani Hai Deewani
- Badla
- Don’t Breathe
- Masaan
- Ankhon Dekhi
- A Wednesday
- Shutter Island
ये फिल्में आपको हमारे हिसाब से एक बार अवश्य देखनी चाहिए । ज्यादातर फिल्में आपको YouTube पर बड़ी आसानी से मिल जायेंगी । ये सभी Feature Film हैं जिनकी अवधि 80 मिनट से ज्यादा की है । उम्मीद है कि अब आप उदाहरणों के माध्यम से समझ गए होंगे कि फीचर फिल्म क्या है ।
National Film Award for Best Feature Film in Hindi
भारत में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जिन्हें National Film Award for Best Feature Film का अवार्ड प्राप्त हुआ है । यह एक नेशनल फिल्म अवार्ड है जिसे Directorate of Film Festivals द्वारा प्रेजेंट किया जाता है । इस अवॉर्ड को सबसे पहले वर्ष 1954 में फिल्म Mirza Ghalib और Jagriti को प्रदान किया गया था ।
पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो वर्ष 2019 में फिल्म Chhichhore तो वर्ष 2022 में फिल्म Toolsidas Junior को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया है । नीचे उन फिल्मों की सूची है जिन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड प्राप्त हुआ है:
- Newton
- Dum Laga Ke Haisha
- Andhadhun
- Queen
- Paa
- 1971
- The Legend of Bhagat Singh
- Bandit Queen
- Suraj Ka Satvan Ghoda
Conclusion
Feature Film की यह खासियत होती है कि इनका रनिंग टाइम 80 मिनट से ज्यादा होता है । हालांकि एकेडमी ने 40 मिनट का समय तय किया है लेकिन संभवतः सभी फीचर फिल्में 80 मिनट से ज्यादा की ही हैं । इससे कम अवधि की फिल्मों को Short Film कहा जाता है जैसे Chutney, Anukul, OUCH आदि शर्ट फिल्में हैं ।
उम्मीद है कि अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि फीचर फिल्में क्या होती हैं और ये शॉर्ट फिल्मों से कैसे अलग होती हैं । अगर आपके पास बजट की कमी है तो आपको सुझाव दिया जाता है कि शॉर्ट फिल्में बनाएं और इस तरह आप Film Making के बारे में काफी कुछ सिख सकेंगे और फीचर फिल्म के लिए रुपए भी इकट्ठा कर पाएंगे ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।