भारत सहित पूरी दुनिया में लोग Web Series के दीवाने हो रहे हैं । फिल्मों से ज्यादा अब वेब सीरीज को तवज्जो दी जा रही है और इसलिए इनका प्रोडक्शन भी तेजी से हो रहा है । यहां तक कि कई बड़े फिल्मी सितारे भी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं । ऐसे में जरूरी है कि आप जानें कि वेब सीरीज क्या है ?
What is Web Series in Hindi के इस लेख में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से आपको जानकारी दी जायेगी:
- वेब सीरीज क्या है ?
- वेब सीरीज का इतिहास
- भारत में वेब सीरीज का वर्तमान और भविष्य
- वेब सीरीज कैसे बनाए जाते हैं ?
- दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज
What is Web Series in Hindi
Web Series कई अलग अलग एपिसोड वीडियो की श्रृंखला है जिसे एक ही विषय पर बनाया गया हो और बाद में इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया हो । वेब सीरीज टीवी सीरियल्स जैसे ही होते हैं बस इन दोनों में अंतर इतना होता है कि वेब सीरीज की समयावधि टीवी सीरियल के मुकाबले कम होती है ।
आपने कभी न कभी कोई टीवी सीरियल अवश्य देखा होगा । आपने देखा होगा कि एक ही विषय/कहानी को काफी लम्बा खींचा जाता है और हर दिन/सप्ताह पर नए एपिसोड रिलीज किए जाते हैं । कई टीवी सीरियल सालों से चल रहे हैं और उन्हें केबल टीवी के माध्यम से ब्रॉडकास्ट किया जाता है ।
दूसरी तरफ किसी Web Series की कहानी भी एक ही विषय/मुद्दे पर होती है लेकिन इसके कई एपिसोड होते हैं । ये टीवी सीरियल के मुकाबले कम अवधि के और फिल्मों की तुलना में ज्यादा अवधि के होते हैं । इन्हें इंटरनेट की मदद से ब्रॉडकास्ट किया जाता है जिनमें OTT Platforms की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । उदाहरण के तौर पर Amazon Prime पर रिलीज की गई पंचायत एक वेब सीरीज है ।
History of Web Series in Hindi
अगर बात करें वेब सीरीज के इतिहास की तो यह काफी पुराना नहीं है । देखा जाए तो इसकी शुरुआत वर्ष 1990 के आसपास होती है लेकिन वर्ष 2000 के बाद यह तेजी से प्रचलित होने लगा । वर्ष 1995 में Global Village Idiots को इंटरनेट पर सीरीज के तौर पर रिलीज किया गया । ऐसा माना जाता है कि Global Village Idiots ही पहली वेब सीरीज थी ।
इसके बाद वर्ष 2000 के बाद से वेब सीरीज का सही मायनों में विकास प्रारंभ हुआ । वर्ष 2000 की शुरुआत से ही Japanese Anime Industry ने इंटरनेट पर एनिमे सीरीज ब्रॉडकास्ट करना शुरू कर दिया । Infinite Ryvius: Illusion, Mahou Yuugi, Ajimu आदि शुरुआती दौर में इंटरनेट पर ब्रॉडकास्ट किया गया ।
इसके बाद Web Series का विकास होता गया और एक से बढ़कर एक बेहतरीन सीरीज ऑनलाइन रिलीज किए गए । आज के समय में आप Peaky Blinders, Dark, Gandii Baat, The Family Man, Aspirants जैसी बेहतरीन टीवी सीरीज का लुफ्त उठा रहे हैं ।
भारत में वेब सीरीज का वर्तमान और भविष्य
भारत में वेब सीरीज फिल्मों से भी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है । वर्तमान समय ऐसा है कि भारत में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो वहीं Web Series धूम मचा रही हैं । देखा जाए तो Mirzapur और Sacred Games से भारत में वेब सीरीज देखने का खुमार चढ़ा । इसके बाद एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज बनते गए और लोगों का वेब सीरीज के प्रति दीवानगी बढ़ती गई ।
भारत में वेब सीरीज के प्रचलन से ही नए OTT Platforms का मार्केट में आना शुरू हुआ । Netflix और Amazon Prime हालांकि बहुत पहले से ही मार्केट में अपनी पकड़ बनाए थे । लेकिन उनके अलावा ALT Balaji, ULLU, Zee5, MX Player, SonyLIV जैसे प्लेटफार्म्स भी मार्केट में धड़ाधड़ शामिल हुए ।
खासतौर पर ALT Balaji और ULLU जैसे OTT Platforms ने गांवों और शहरों में अपना अच्छा खासा user base भी तैयार कर लिया है । इसका सबसे बड़ा कारण वेब सीरीज में Adult Content की भरमार है । Netflix और Amazon Prime पर उन वेब सीरीज को ज्यादा पसंद किया गया जिसमें Nudity, Adult Scenes और गाली गलौज ज्यादा हों ।
इस ट्रेंड को देखते हुए ही ALT Balaji और ULLU जैसे प्लेटफार्म ने अपनी यात्रा शुरू की । देखते ही देखते ये दोनों प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर हो गए । वित्त वर्ष 2022 में Balaji Telefilms ने कुल Rs 337 crore की कमाई की । तो वहीं ULLU के एक साल के अंदर ही लगभग 40 लाख सब्सक्राइबर हो गए । इससे यह पता चलता है कि भारत में वेब सीरीज का भविष्य उज्ज्वल है ।
Web Series कैसे बनाए जाते हैं ?
वेब सीरीज बनाने की प्रक्रिया फिल्मों से कुछ खास अलग नहीं होती है । फिल्मों की ही तरह वेब सीरीज को भी बनाया और फिर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है । चलिए संक्षेप में जानते हैं कि Web Series आप कैसे बना सकते हैं ?
1. सबसे पहले एपिसोड लिखें
वेब सीरीज बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छी सी कहानी होनी चाहिए । इसलिए सबसे पहले आपको वेब सीरीज के एपिसोड तैयार करने चाहिए जिसे Screenwriting कहते हैं । इसके लिए आप ऑनलाइन टूल्स जैसे Celtx और Writerduet की मदद ले सकते हैं ।
आपको पता होना चाहिए कि एक वेब सीरीज का औसत watch time 7 मिनट से लेकर 10 मिनट है । अगर आपकी कहानी काफी दमदार और आकर्षक होगी तभी जाकर कोई भी यूजर अंत तक देखेगा । अगर आप एक पेज का स्क्रिप्ट लिखते हैं तो समझ लीजिए कि स्क्रीन पर उसे दिखाने में सिर्फ एक मिनट ही लगेंगे । आपको यह ध्यान में रखते हुए वेब सीरीज के एपिसोड लिखने होंगे ।
2. वेब सीरीज में लगने वाला खर्च
एक वेब सीरीज बनाने में काफी खर्च आता है । अगर आप एक वेब सीरीज बनाने की सोच रहे हैं तो आपके पास ढेर सारा पैसा होना जरूरी है । क्या आपको पता है कि The Family Man वेब सीरीज का बजट कितना था ? 28 करोड़! जी हां, आप शायद विश्वास न करें लेकिन इस वेब सीरीज को बनाने का कुल खर्च लगभग 28 करोड़ रुपए आया था ।
वेब सीरीज बनाने के लिए आपको हर वो संसाधन चाहिए जो एक फिल्म बनाने के लिए चाहिए होता है । बस आपके Cast & Crew की फीस कम होगी । आपके बजट के हिसाब से वेब सीरीज का लेवल होगा । आप चाहें तो Crowdsourcing की मदद ले सकते हैं । इसके अलावा अगर आप अपनी फिल्म में इन्वेस्ट करने के लिए Investors ढूंढ पाए तो इससे बेहतर क्या होगा ।
3. सही Cast & Crew को खोजना
सुनने में जितना आसान यह लगता है, उतना है नहीं । अपने वेब सीरीज के लिए सही Cast & Crew की तलाश बहुत मुश्किल है । किस अभिनेता पर कौनसा किरदार जंचेगा, यह तय करन मुश्किल होता है । इसके साथ ही आपको अपने बजट का भी ध्यान रखना होता है । अपने Web Series के लिए आप Auditions ले सकते हैं ।
इसके अलावा आप अपने शहर में जगह जगह बैनर पोस्टर लगवा सकते हैं । Online Advertising और Social Media के द्वारा भी अच्छे अभिनेताओं की खोज की जा सकती है । कुछ बेहद ही जरूरी Cast & Crew जो आपको चाहिए:
- Director
- Producer
- Editor
- Sound Designer
- Production Designer
- Cinematographer
4. Storytelling पर ध्यान दें
Web Series के लिए Cast & Crew की तलाश करने के पश्चात आपको Storytelling पर ध्यान देना होगा । Storytelling एक महत्वपूर्ण कला है जिसपर आपको विशेष ध्यान देना होगा । आपको कहानी के किरदार कैसे हैं, आप किन Genre को छूने वाले हैं, आपकी कहानी का मुख्य विषय क्या है और कैसे उसे दर्शकों तक सही रूप में पहुंचाया जाएगा ? ये सारी चीजें आपको तय करनी होंगी ।
आपको अपने सभी Cast & Crew के साथ मिलकर प्लानिंग करनी होगी । ध्यान रखें कि सबके बीच सही ताल मेल बिठाना बहुत जरूरी है । आपकी कहानी के हिसाब से ही Cinematography होनी चाहिए, एडिटिंग करते समय कहानी के मूल संदेश पर ध्यान दिया जाए आदि कई बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ना बेहतर होगा ।
5. Production पर ध्यान दें
अब बारी आती है Web Series को तैयार करने की । सही Location और Schedule आपको फाइनलाइज करना होगा । इसके बाद आपको ध्यान देना होगा कि आपकी सारी टीम सही समय पर सही जगह मौजूद हो । डायरेक्टर और सिनेमैटग्राफर को मिलकर shooting पर ध्यान देना होगा तो वहीं अंत में दोनों Editor के साथ मिलकर वीडियो एडिटिंग में भी मदद करेंगे ।
आपकी वेब सीरीज कैसी है और आपका बजट कितना है, उसी हिसाब से आपको वीडियो कैमरा और अन्य जरुरी टूल्स की जरूरत पड़ेगी । साथ ही, आपकी मेहनत बर्बाद न हो इसके लिए आपको सारी शूटिग्स backup भी करनी होगी ।
6. Distribution और Marketing जरूरी
आप कितनी भी अच्छी Web Series बनाकर तैयार क्यों न कर लें, बिना Marketing और Distribution Plan के सब बेकार है । इसलिए आपको Marketing और Distribution Team के साथ बैठकर पूरी प्लानिंग करनी होगी कि यह लोगों तक पहुंचाया कैसे जाए ? आप अगर Low Budget पर हैं तो आप YouTube या Vimeo पर वेब सीरीज अपलोड कर सकते हैं ।
Interesting Reads:
- What is Biopic in Hindi
- What is Documentary in Hindi
- Monoacting in Hindi
- What is Melodrama in Hindi
- Best Turkish Series in Hindi
- Best Korean Drama in Hindi
इसके अलावा Marketing के लिए आप Social Media Marketing और Ad Campaigns की मदद ले सकते हैं । इससे आप हजारों लाखों लोगों तक बड़ी ही आसानी से पहुंच बना सकते हैं । आपको एक PERFECT Day की तलाश भी करनी चाहिए जिस दिन आप अपनी वेब सीरीज को रिलीज कर सकें । आप विभिन्न त्योहारों या Weekends पर वेब सीरीज को रिलीज करने का प्लान बना सकते हैं ।
Best Web Series List in Hindi
अगर आप सच्चे मायनों में वेब सीरीज का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट आपके लिए सहायक साबित होगी । सूची में जोड़े गए सभी Web Series हमारे हिसाब से सर्वश्रेष्ठ हैं और आप इनसे काफी कुछ सिख भी सकते हैं । अगर आप वेब सीरीज बनाने की सोच रहे हैं तो नीचे दी गई वे सीरीज जरूर देखें, आपको काफी नई चीजें पता चलेंगी ।
- The Family Man
- Mirzapur
- Aspirants
- Panchayat
- Gullak
- Special Ops
- Kota Factory
- The Boys
- Dark
- Black Mirror
- Breaking Bad
- Ozark
दुनिया की बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट काफी लंबी है । आप ऊपर दिए गए वेब सीरीज एक बार जरूर देखें जिन्हें IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली है तो वहीं Film Critics ने भी इन्हें खूब सराहा है ।
Best Platforms to Watch Web Series
वर्तमान में इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफार्म्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप वेब सीरीज देख सकते हैं । आप Netflix, Amazon Prime, ALT Balaji जैसे प्लेटफार्म पर आसानी से सैंकड़ों वेब सीरीज देख सकते हैं । हालांकि इन OTT Platforms के लिए आपको मासिक/वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा ।
लेकिन अगर आप बिलकुल मुफ्त में वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो YouTube की मदद ले सकते हैं । हालांकि YouTube पर web series की संख्या काफी कम है, लेकिन इसपर मौजूद सभी वेब सीरीज बेहतरीन हैं । Little Things, Gullak, Aspirants, Kota Factory जैसी अन्य कई बेहतरीन वेब सीरीज आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जायेंगी ।
Conclusion
वर्तमान समय Web Series के लिए स्वर्णकाल है क्योंकि लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं । कई ऐसी वेब सीरीज भी हैं जिनके viewership और revenue फिल्मों से भी ज्यादा है । आने वाले समय में अन्य बेहतरीन वेब सीरीज हमें देखने को मिलेंगी ।
उम्मीद है कि आपको Web Series Meaning in Hindi समझ आया होगा और आप समझ गए होंगे कि इन्हें कैसे बनाया जाता है । आप अपनी पसंदीदा वेब सीरीज का नाम कॉमेंट करके जरूर बताएं ।
हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।
इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।