बहुत कम ही ऐसी फिल्में या वेब सीरीज होती हैं जिन्हें 98% से ज्यादा दर्शक 5/5 की रेटिंग देते हैं, Vincenzo उनमें से एक है । नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से भरपूर प्यार मिला और इसने अपने पहले ही सीजन में अच्छी खासी कमाई भी की । यह एक कोरियन ड्रामा है जिसे Netflix पर भी 8.4/10 की रेटिंग मिली है ।
इस सीरीज को लेकर अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है कि Is Vincenzo Dubbed in Hindi यानि क्या विंसेंजो हिंदी में डब किया गया है ? हमने भी इस सीरीज को देखी और यह हमें काफी पसंद आई इसलिए इस आर्टिकल में आपको इसका रिव्यू भी दिया जायेगा । साथ ही हम फिल्म के अन्य पहलुओं पर भी बात करेंगे ।
हाल के वर्षों से आप देख पा रहे होंगे कि Korean Drama लोगों को काफी पसंद आ रहा है । अपनी unique storytelling, strong acting और character selection की वजह से ये दुनिया भर के दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं । क्या इस सीरीज में भी कुछ खास है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है, हम आर्टिकल में जानेंगे ।
Vincenzo (2021)
Vincenzo एक South Korean Television Series है जिसका पहला एपिसोड 20 February 2021 को रिलीज किया गया था । यह एक क्राइम सीरीज है जिसके मुख्य किरदार का नाम विंसेंजों है । फिलहाल इसका एक ही सीजन Netflix पर रिलीज किया गया है जिसे आप हिंदी डब्ड भी देख सकते हैं ।
सीरीज की कहानी विंसेंजो नाम के एक व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है । यह एक इटालियन कोरियन वकील है जो कई वर्षों बाद उस स्थान पर जाता है जहां वह पैदा हुआ था । वहां जाने के पश्चात उसका सामना एक माफिया से होता है जो विंसेंजो के काम में टांग अड़ाता है ।
उस काफिया से क्षेत्र के बाकी लोग भी काफी परेशान होते हैं इसलिए वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किस प्रकार माफिया को धूल चटाता है, यह पूरे सीरीज की कहानी है । अगर आपको Spoilers से कोई दिक्कत नहीं है तो आप Vincenzo Series Story नीचे स्क्रॉल करके पढ़ सकते हैं ।
Vincenzo Cast
Korean Drama की एक खास बात यह होती है कि इनके किरदार और उन किरदारों को निभाने वाले कलाकार बेहतरीन होते हैं । अक्सर यह देखा गया है कि कोरियन ड्रामा में Character Selection और Cast Selection टॉप क्लास के होते हैं और आप किसी भी कलाकार या किरदार को छांट नहीं सकते हैं । तो चलिए एक नजर Vincenzo Cast पर डालते हैं:
Cast | Character |
---|---|
Song Joong-ki | Vincenzo |
Jeon Yeo-been | Hong Cha-young |
Ok Taec-yeon | Jang Jun-woo |
Kwak Dong-yeon | Jang Han-seo |
Kim Sung-cheol | Hwang Min-sung |
Kim Yoon-hye | Seo Mi-ri |
Kim Yeo-jin | Choi Myeonghui |
सीरीज में सबसे मुख्य किरदार है विंसेंजो जिसके इर्द गिर्द ही पूरी कहानी घूमती है । इसके अलावा आपको Jeon Yeo-been और Ok Taec-yeon की एक्टिंग भी अवश्य पसंद आयेगी । कुल मिलाकर सीरीज के सभी किरदार और उन्हें निभाने वाले कलाकार mind-blowing हैं ।
Is Vincenzo Dubbed in Hindi
Vincenzo का वर्तमान में एक ही सीजन रिलीज किया गया है और यह हिंदी डब्ड Netflix पर मौजूद है । इस वेब सीरीज को आधिकारिक तौर पर हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में डब किया गया है और डबिंग भी काफी अच्छी है । संभवतः आने वाले सीजन को भी हिंदी डब के साथ ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा ।
नेटफ्लिक्स के साथ ही Content Creators अब अपने कंटेंट चाहे डॉक्यूमेंट्री हो या वेब सीरीज, हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में डब करा रहे हैं । भारत में हिंदी बोलने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और नेटफ्लिक्स अब ज्यादा से ज्यादा लोग चलाना शुरू कर चुके हैं । ऐसे में हॉलीवुड या विदेशी कंटेंट को हिंदी और भारतीय भाषाओं में डब कराना फायदेमंद साबित होगा ।
- Box Office Collection क्या होता है ?
- ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को क्यों रीलीज की जाती हैं ?
- फिल्मों को U, U/A, A और S Certificate क्यों मिलता है ?
Vincenzo Story in Hindi
8 साल की उम्र में, पार्क जू-ह्योंग गोद लिए जाने के बाद इटली चला जाता है । लेकिन कई वर्षों पश्चात अब वह अब एक वयस्क है और उसका नाम विन्सेन्ज़ो कैसानो है । वर्तमान में वह एक वकील है, जो माफिया के लिए कंसीलर के रूप में काम करता है । फिर अचानक परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि माफिया समूहों के बीच लड़ाई हो जाती है और इससे बचने के लिए विन्सेन्ज़ो भागकर साउथ कोरिया चला जाता है ।
साउथ कोरिया में वह वकील होंग चा-यंग से मिलता है जो एक केस जितने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार होती है । विन्सेन्ज़ो को होंग चा-यंग से प्यार हो जाता है । दक्षिण कोरिया वह एक अन्य मकसद से भी आता है, और वह है यहां छुपे सोने को हासिल करना । लेकिन उसकी सारी योजनाएं तब धाराशाई हो जाती हैं जब उसका सामना Babel से होता है । Babel क्षेत्र का सबसे खतरनाक और भ्रष्ट लोगों की कंपनी है ।
यहां के लोग Babel से काफी परेशान हैं और आए दिन उनके साथ Babel कुछ न कुछ बुरा करता रहता है । ऐसे में Vincenzo होंग चा-यंग के साथ मिलकर Babel के खिलाफ लड़ाई लड़ता है और कानूनी रूप से उन्हें बरबाद करने की ठान लेता है । लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं है, क्योंकि यह समूह बहुत ताकतवर है । ऐसे में वह क्षेत्रीय लोगों की Babel से कैसे छुटकारा दिला पाएगा, यह देखना दिलचस्प है ।
Vincenzo Review in Hindi
अक्सर फिल्में या सीरीज मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं, पहली वे जो चरित्र पर ही आधारित हैं और दूसरी वे जो कथानक पर आधारित होती हैं । दोनों की अपनी अपनी विशेषताएं और खूबसूरती होती है । Vincenzo वेब सीरीज कथानक पर आधारित है यानि इसमें किरदारों से ज्यादा महत्वपूर्ण कहानी है । किरदार सिर्फ और सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत दिखाई देते है ।
सीरीज के लगभग सभी किरदार कहीं न कहीं अपने फायदे की ही सोचते हैं और सबके अपने अपने मकसद हैं । इसके अलावा सीरीज के सभी किरदार unique और interesting हैं, इनकी अपनी खुद की कहानियां भी हैं । अक्सर कहानियों के सभी किरदारों को मुख्य किरदार के ही इर्द गिर्द घूमता हुआ दिखाया जाता है, लेकिन इसमें ऐसा नहीं है । हालांकि इस चक्कर में कई बार ऐसा लगता है कि कहानी काफी खींच दी गई है ।
उदाहरण के तौर पर Courtroom Scenes को ही ले लीजिए जिसे जानबूझकर खींचने की कोशिश की गई है । कोर्टरूम के खिंचे खींचे और बचकाने से सीन देखकर पंकज मिश्रा की Criminal Justice याद आ जाती है । पूरी सीरीज में सिर्फ और सिर्फ यही त्रुटि है । इसके अलावा Vincenzo के सभी कलाकार mind-blowing हैं, खासकर कि Song Joong-ki और Jeon Yeo-been ।
Screenplay के साथ साथ Cinematography भी काफी अच्छी है, छोटी छोटी बातों पर बखूबी ध्यान दिया गया है । साथ ही Choreography की भी तारीफ करनी होगी क्योंकि सीरीज के सभी एक्शन सीन वाकई काफी बेहतरीन थे, जिन्हें आप बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा । अन्य K-drama की तरह इसमें जबरदस्ती रोमांस को घुसाने की कोशिश नहीं की गई है, लेकिन फिर भी उसकी कमी खलती नहीं है । कुल मिलाकर आपको एक बार में ही बिना गैप लिए इस सीरीज को अंत तक देख लेना चाहिए ।
Vincenzo Season 2 कब रिलीज होगा ?
जबसे Vincenzo Season 1 खत्म हुआ है, लोगों का सिर्फ एक ही प्रश्न है कि आखिर इसका दूसरा सीजन कब रिलीज किया जाएगा ? तो हम आपको बता दें कि फिलहाल विन्सेन्ज़ो सीजन 2 को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । उम्मीद है कि वर्ष 2023 की शुरुआत में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया जा सकता है ।
- Where to watch korean drama in Hindi
- Best Turkish Series in Hindi
- Best Netflix Series of All Time in Hindi
इसके पहले सीजन को रिलीज हुए लगभग 2 वर्ष होने वाले हैं और ऐसे में सीरीज के प्रशंसक बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं । इस वेब शो के स्क्रीनराइटर Park Jae-bum ने एक इवेंट में यह इशारा किया था कि इसका दूसरा सीजन रिलीज किया जाएगा । लेकिन पक्के तौर पर इसकी तिथि नहीं बताई जा सकती है ।
जैसे ही Vincenzo Season 2 Release को लेकर कोई भी घोषणा होती है, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे ।
Vincenzo Dialogues in Hindi
होशियार लोग दुनिया पर राज कर सकते हैं, लेकिन मेरे जैसे लापरवाह और जिद्दी लोग इसकी रक्षा करते हैं ।
Hong Yoo Chan
उनकी सामाजिक स्थिति को आपको डराने मत दो । मजबूत बनो और अभिनय करो जैसे तुम उनके बराबर हो।
Vincenzo
इस पूरे समय हमने सोचा कि हम कमजोर थे । लेकिन हम कमजोर नहीं थे । हमने सिर्फ मजबूत बनने की कोशिश नहीं की ।
विंसेंजो
यदि आप अकेले चलते हैं, तो आप जल्दी पहुँच जाते हैं । लेकिन अगर हम साथ चलें तो बहुत आगे तक जा सकते हैं।
Kwak Hee Soo
आपकी सुरक्षा का सबसे अच्छा स्रोत बंदूक या तलवार नहीं है । यह तुम्हारा दिमाग है । यह मत भूलो ।
Vincenzo
कानून मकड़ी के जाले की तरह है, इसका स्थायित्व सीमित है । मजबूत ततैया इसे फाड़कर उड़ जाती हैं, लेकिन कमजोर मक्खियां मकड़ी के जाले पर मर जाती हैं । इस प्लाज़ा में मक्खियाँ एक साथ मिल जाती हैं और हम सब कुछ काट रहे हैं चाहे वह ततैया हो या मकड़ी का जाला ।