हाल के वर्षों में साउथ कोरियन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने जिस प्रकार का कंटेंट प्रोड्यूस किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है । साउथ कोरिया की लगभग सभी फिल्में और वेब सीरीज नए कांसेप्ट पर काम करती हैं, सारे किरदार मजेदार होते हैं और एक्टिंग लाजवाब होती है । Descendants of the Sun में भी वह सबकुछ है जिसके लिए उसे 9/10 की रेटिंग देना बिल्कुल उचित है ।
वर्ष 2016 में रिलीज हुई इस कोरियन सीरीज की कहानी और किरदार इतना बेहतरीन है कि आप इसे चाहे कितनी बार भी देख लें, हर बार यह नई ही लगती है । साउथ कोरियन फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे खास बात यही देखने को मिली है कि उनके सभी किरदार काफी रोचक होते हैं । साथ ही उनका स्क्रीनप्ले भी काफी अच्छा होता है ।
Descendants of The Sun के भी किरदार Yoo Shi-jin और Kang Mo-yeon इतने बेहतरीन हैं कि आप इनसे भावनात्मक स्तर पर जुड़ जाते हैं । किसी भी किरदार को लोगों के दिलों में जीवंत करने का यही एक तरीका है कि उसकी कहानी को कुछ इस तरह गढ़ी जाए कि लोग उससे भावनात्मक रूप से जुड़ें । सीरीज के अंत पहलुओं पर विस्तार से इस आर्टिकर में चर्चा की गई है ।
Descendants of the Sun (2016)
Descendants of the Sun एक साउथ कोरियन टेलीविजन सीरीज है जिसका पहला एपिसोड 24 फरवरी, 2016 को रिलीज किया गया था । Romance और Action से भरपूर इस टेलीविजन सीरीज की कहानी साउथ कोरियन स्पेशल फोर्स के एक जवान और सर्जन के बीच खूबसूरत प्यार पर आधारित है ।
इस सीरीज की कहानी एक ऐसे जवान लड़के Yoo Shi-jin की है जो South Korean Special Forces के किए काम करता है । एक दिन अचानक उसकी मुलाकात खूबसूरत सर्जन Kang Mo-yeon है, जिससे उसे प्यार हो जाता है । लेकिन दोनों का पेशा अलग होने की वजह से जल्द ही उन दोनों में दूरियां आ जाती हैं ।
अबतक इस टेलीविजन सीरीज का 1 सीजन और 16 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं । 3 स्पेशल एपिसोड भी सीरीज की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए रिलीज किए गए थे । अब तक की सबसे सफल कोरियन टेलीविजन सीरीज में से एक Descendants of the Sun को कई ऑनलाइन रेटिंग प्लेटफार्म्स से काफी अच्छी रेटिंग मिली हैं ।
Descendants of the Sun Cast in Hindi
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि साउथ कोरियन फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में किरदारों और उन्हें निभाने वाले कलाकारों को बड़े ही ध्यान से चुना जाता है । इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसके सभी किरदार काफी कमाल के हैं और उन्हें निभाने वाले एक्टर्स उससे भी लाजवाब ।
Descendants of the Sun में मुख्य भूमिका निभा रहे Song Joong-ki को दर्शकों ने काफी पसंद किया है । इससे पहले आपने इन्हें वर्ष 2021 में रीलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज Space Sweepers और Vincenzo में भी देखा होगा । इसके बाद सर्जन की भूमिका में Song Hye-kyo भी पूरी सीरीज में कमाल करती हैं ।
उन्होंने अन्य कई बेहतरीन टेलीविजन सीरीज जैसे Now, We Are Breaking Up और Encounter आदि में बढ़िया काम किया है । इसके अलावा सीरीज के अन्य किरदार भी काफी अच्छे हैं, Descendants of the Sun Cast की पूरी लिस्ट:
Characters | Cast |
---|---|
Yoo Shi-jin | Song Joong-ki |
Kang Mo-yeon | Song Hye-kyo |
Seo Dae-young | Jin Goo |
Yoon Myeong-joo | Kim Ji-won |
Kim Gi-bum | Kim Min-seok |
Lee | Onew |
Descendants of the Sun Story in Hindi
Descendants of the Sun Story साउथ कोरियन स्पेशल फोर्स के जवान Yoo Shi-jin और खूबसूरत सर्जन Kang Mo-yeon जोकि सिओल के Haesung Hospital में काम करती है, के इर्द गिर्द घूमती है । Yoo Shi-jin स्पेशल टास्क फोर्स का कप्तान है । एक दिन वह मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले को अपने ही साथी सार्जेंट Major Dae-Young के साथ पकड़ता है ।
इस पकड़म पकड़ाई में चोर को चोटें आ जाती हैं और वह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है । लेकिन बाद में Yoo Shi-jin को यह एहसास होता है कि उसका मोबाइल चोर के पास ही रह गया और इसलिए वह अस्पताल अपना मोबाइल वापस पाने के लिए जाता है । अस्पताल में उसकी मुलाकात Kang Mo-yeon से होती है जोकि एक सर्जन के रूप में कार्यरत है ।
जैसे ही Shi-jin सर्जन Mo-yeon को देखता है, उसे प्यार हो जाता है । परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि Mo-yeon को लगता है Shi-jin भी चोर के ही गैंग का आदमी है । ऐसे में Shi-jin को डॉक्टर के साथ मिलकर यह पहले साबित करना पड़ता है कि वह कोरियन स्पेशल टास्क फोर्स का कप्तान है ।
धीरे धीरे दोनों के बीच दूरियां कम होने लगती हैं और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं । लेकिन उन दोनों के अलग अलग पेशे की वजह से उनके प्यार में अक्सर बाधाएं आ जाती हैं । इसी बीच Shi-jin यह ऑर्डर प्राप्त करता है कि उसे Uruk शहर में Peace Keeping Mission के लिए जाना है । वहीं Mo-yeon इस बात पर उदास है कि वह प्रोफेसर बनने में असफल हो गई है ।
इसी बीच उन दोनों की मुलाकात दोबारा से होती है । इस मुलाकात में उन्हें पता चलता है कि जीवन जीने का नजरिया और सोचने कार्य करने के पैमाने पर दोनों एक दूसरे से कितने जुदा हैं । जहां Shi-jin एक सैनिक के तौर पर लोगों को बचाने के लिए ही बुरे लोगों की हत्या करता है तो वहीं Mo-yeon उन्हीं लोगों को बचाने के लिए उनका इलाज करती है । आखिरकार दोनों एक दूसरे को अलविदा कहकर अपने अपने रास्ते चले जाते हैं ।
8 महीने पश्चात, Mo-yeon को Uruk शहर में पूरी मेडिकल टीम के साथ भेजा जाता है । इसी शहर में Shi-jin भी मौजूद है और इन दोनों की दोबारा से मुलाकात होती है । इस बार की मुलाकात क्या रंग लाती है, यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी चाहिए । इतना Spoiler काफी है ।
Descendants of the Sun Review in Hindi
Descendants of the Sun Review in Hindi: इस सीरीज के सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं इसके दोनों मुख्य किरदार, जिनसे आपको भी बार बार प्यार हो जायेगा । Mo-yeon और Shi-jin के किरदार में Song Hye-kyo और Song Joong-ki कमाल करते हैं । खासकर कि अगर हम Song Joong-ki की बात करें तो इन्होने सीरीज में वाकई काफी बेहतरीन एक्टिंग की है ।
वर्ष 2021 में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज Vincenzo में भी इनका परफॉर्मेंस लाजवाब है । Vincenzo के हिट होने का मुख्य कारण भी Song Joong-ki ही हैं । सीरीज का प्लॉट काफी बेहतरीन तो नहीं है लेकिन इसके किरदार और उन्हें निभाने वाले कलाकार दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं । सीरीज का प्लॉट काफी आसान और कई जगहों पर predictable है और काफी कम ही plot twist इसमें देखने को मिलते हैं ।
हालांकि Descendants of the Sun सिंपल होते हुए भी रोचक है और इसका हर सीन और डायलॉग बिना वजह ठूंसा नहीं गया है । इसके अलावा इसके कुछ सीन इतने बेहतरीन हैं कि आपके जेहन में उतर जाते हैं । Descendants of the Sun के डायरेक्शन पार्ट की भी तारीफ करनी होगी, सीरीज उबाऊ नहीं लगती है और न ही बेवजह सीन या डायलॉग ठूंसे गए हैं । एक्शन और रोमांटिक सीन को भी बड़ी ही खूबसूरती और सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है ।
ज्यादातर K Dramas में दर्शकों को दो तीन चीजें बिल्कुल कॉमन दिखाई देती हैं जैसे बचकाना प्यार, अमीर गरीब के बीच प्यार, कॉन्ट्रैक्ट पर शादी आदि । लेकिन इस सीरीज में आपको ये सभी चीजें बिल्कुल भी नहीं दिखाई देती हैं और सबसे मुख्य बात कि Male Lead Character के मुकाबले Female Lead Character रत्ती भर भी कम नहीं है ।
- Best Korean Drama in Hindi
- Parasite Movie Story, Review & Dialogues
- Where to Watch Korean Drama in Hindi
साथ ही रोमांस के साथ साथ धमाकेदार एक्शन सीन को भी डिसेंडेंट्स ऑफ द सन में जोड़ा गया है, जोकि कम ही K-drama में देखने को मिलता है । साथ ही सीरीज की Cinematography, Background Score और Editing कमाल की है । कुल मिलकर सीरीज काफी अच्छी है और इसे कम से कम एक बार जरूर देखा जा सकता है, खासकर कि Mo-yeon और Shi-jin के बीच की केमिस्ट्री के लिए ।
Descendants of the Sun Dialogues in Hindi
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि सीरीज के डायलॉग वाकई काफी बेहतरीन हैं । बीच बीच में कॉमेडी से भरे सीन और डायलॉग पूरी सीरीज को ज्यादा रोचक बनाने का काम करते हैं । इससे पहले हम आपको बताते चलें कि इस सीरीज को आप Viki और Netflix की मदद से देख सकते हैं । तो चलिए एक नजर Descendants of the Sun Dialogues in Hindi पर डालते हैं:
जब मेरे दुश्मन गलती कर रहे होते हैं तो मैं उन्हें कभी बीच में नहीं टोकता ।
Yoo Si Jin
दिल की बातें समझाने का हुनर मुझमें नहीं है ।
Seo Dae Young
मेरा मानना है कि जीवन पवित्र है, और इससे ऊपर कोई मूल्य या विचारधारा नहीं है ।
Kang Mo Yeon
बंदूकें कुत्तों की तरह नहीं होतीं । वे अपने मालिकों को नहीं पहचानते । अगर मैं गोली मारूंगा, तो तुन्हें गोली लग जाएगी ।
Yoo Si Jin
युद्ध आसान है और शांति हमेशा एक मुद्दा है । शायद इसीलिए तानाशाह हमेशा लंबी उम्र जीते हैं ।
Yoo Si Jin