Money Heist नेटफ्लिक्स पर सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है । यह उन चुनिंदा वेब सीरीज में से है जिसे दुनियाभर के सभी दर्शकों ने सराहा और पसंद किया । इसकी सबसे बड़ी वजह Unique Storyline, Interesting Characters और Solid Acting है । खासकर कि सीरीज में प्रोफेसर का किरदार निभा रहे Alvaro Morte ने कमाल का काम किया है और सीरीज हिट होने के पीछे ये मुख्य वजह हैं ।
जब पहली बार यह सीरीज वर्ष 2017 में रिलीज हुआ था तो इसे दर्शकों का प्यार नहीं मिल सका । लेकिन जब Netflix ने वर्ष 2017 के अंत में इसके Streaming Rights खरीदे, इसके बाद यह दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ और एक समय में यह नेटफ्लिक्स का सबसे चहीता शो बन गया था । मुख्य रूप से यह वेब सीरीज स्पेनिश भाषा में रिलीज की गई थी ।
इसलिए भारतीय दर्शकों और खासकर कि हिंदी दर्शकों का एक ही प्रश्न है कि Is Money Heist Available in Hindi ? यानि क्या मनी हिस्ट हिंदी भाषा में डब है ? इस आर्टिकल में हम आपके इसी प्रश्न का उत्तर देंगे । इसके साथ ही आपको मनी हिस्ट की कहानी, किरदार, डायलॉग्स और क्लाइमैक्स की भी जानकारी दी जायेगी ।
Money Heist
Money Heist एक स्पेनिश क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है जिसके कुल 5 सीजन और 41 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं । इसे Alex Pina ने तैयार किया है और इसकी स्ट्रीमिंग राइट्स Netflix के पास है । सीरीज को दर्शकों के साथ साथ फिल्म समीक्षकों ने भी खूब सराहा और इसे International Emmy Award for Best Drama Series सहित अन्य ढेरों अवार्ड भी प्राप्त हुए ।
Money Heist की कहानी एक प्रोफेसर की है जो 8 साथियों के साथ मिलकर पहले Royal Mint of Spain में और फिर Bank of Spain में बड़ी चोरियों को अंजाम देता है । चोरियां करने से पहले प्रोफेसर सभी सदस्यों को चोरी के दौरान घटने वाली हर संभव असंभव घटना की ट्रेनिंग देता है ।
यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सीरीज हिट होने के पीछे सबसे बड़ा कारण सीरीज का किरदार प्रोफेसर और इसे निभाने वाले Alvaro Morte हैं । इस किरदार को बड़े ही ध्यानपूर्वक तैयार किया गया है और साथ ही flashbacks, time-jumps, hidden character motivations की वजह से यह सीरीज काफी रोचक हो जाती है । सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें कहानी के हिसाब से किरदार नहीं बल्कि किरदारों के हिसाब से कहानी चलती है ।
Topic | Description |
---|---|
वेब सीरीज | मनी हिस्ट |
शैली | क्राइम, ड्रामा |
रिलीज डेट | 2 May 2017 |
कुल सीजन | 5 |
कहां से देखें | Netflix |
Is Money Heist Available in Hindi
Money Heist को आधिकारिक रूप से हिंदी भाषा में डब किया गया है और यह हिंदी डब्ड नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है । मनी हिस्ट को सबसे पहले स्पेनिश भाषा में ही रिलीज किया गया था लेकिन जब नेटफ्लिक्स ने इसके streaming rights खरीदे तो हिंदी दर्शकों के लिए इसके सभी 5 सीजन को हिंदी भाषा में डब किया गया ।
सीरीज को हिंदी डब्ड देखने के साथ ही अगर आप चाहें तो इसका Hindi Subtitle भी देख सकते हैं । हिंदी के अलावा भारत के प्रमुख भाषाओं और दुनिया की कई बड़ी भाषाओं में इसकी डबिंग की गई है । चलिए एक नजर डालते हैं Money Heist Hindi Dubbing Artist पर ।
Money Heist Hindi Dubbing Artists
Character | |
---|---|
प्रोफेसर | अश्विन मुश्रान |
डेनवर | सचिन गोले |
टोक्यो | अलका शर्मा |
रियो | कुरुथर त्रिवेदी |
बर्लिन | राजेश खट्टर |
Money Heist Cast in Hindi
Money Heist के सभी किरदार और उन्हें निभाने वाले कलाकार सुपर से भी ऊपर हैं । खासकर कि Berlin, Professor और Tokyo का किरदार जितना जबरदस्त है, उतना ही धमाकेदार हैं इन्हें निभाने वाले कलाकार । तो चलिए एक नजर किरदारों और उन्हें निभाने वाले कलाकारों पर डालते हैं:
1. प्रोफेसर: अलवारो मोर्ते
2. टोक्यो: उर्सुला कोरबेरो
3. बर्लिन: पेद्रो अलॉन्सो
4. डेनवर: जेम लॉरेंट
5. नैरोबी: अल्बा फ्लोर्स
6. रकेल मुरिल्लो: इजियर इतुनो
Money Heist Story in Hindi
Money Heist Story एक प्रोफेसर नाम के व्यक्ति पर आधारित है जिसका मकसद स्पेन में इतिहास की सबसे बड़ी चोरियों को अंजाम देना है । इससे पहले वह स्पेन में छोटी मोटी चोरियां करता है लेकिन फिर वह अपने भाई और भाई के दोस्त के साथ मिलकर स्पेन के बैंक और रॉयल मिंट पर बड़ी चोरियां करने की योजना तैयार करता है ।
लेकिन इन बड़ी चोरियों को अंजाम देने के लिए सिर्फ वे तीन ही काफी नहीं हैं, इसका अंदाजा प्रोफेसर को भली भांति है । इसलिए वह ऐसे लोगों की तलाश करना शुरू कर देता है जिनके पास खोने को कुछ नहीं है और वे स्पेन के इतिहास की सबसे बड़ी चोरियां करने में घबराएंगे नहीं । ऐसे लोगों की तलाश में प्रोफेसर और उसके भाई को कुल 8 लोग मिलते हैं ।
इन आठों के नाम इस प्रकार हैं: टोक्यो, नैरोबी, रियो, डेनवर, हेलसिंकी, मॉस्को, ओस्लो, सैंटियागो । ये सभी बेमकसद जिंदगी जी रहे हैं और सभी किसी न किसी खूबी से लैस हैं । जब इन्हें करोड़ों का ऑफर मिलता है तो वे अपनी घिसी पीटी जिंदगी छोड़ कर तुरंत प्रोफेसर के साथ चोरी के लिए हां कह देते हैं । लेकिन प्रोफेसर को छोड़कर इनमें से किसी को भी यह नहीं पता है कि यह चोरी कइयों के मौत का कारण बनेगी ।
सबसे पहली चोरी ये Royal Mint of Spain में करने की योजना बनाते हैं । इनकी योजना यहां से 2.4 billion euros नोटों की छपाई करके भागना है और इसके लिए इन्हें कई लोगों को होस्टेज भी बनाना होता है । सबकुछ योजना की अनुरूप चल रहा होता है कि अचानक से गलतियां शुरू हो जाती हैं । यही गलतियां इन्हें एक दूसरे के ज्यादा करीब लाती हैं, कइयों को अलविदा कहना पड़ता है तो वहीं कई जीने की उम्मीद भी खो देते हैं ।
इस चोरी के पश्चात ये सभी अपनी अच्छी भली जिंदगी जी रहे होते हैं कि अचानक से Rio पकड़ा जाता है । इसके बाद सबकुछ उलट पलट हो जाता है और उसे छुड़ाने के चक्कर में एक नई योजना भी बन जाती है और इस बार Bank of Spain से करोड़ों की सोना चुराने की । दूसरी चोरी प्रोफेसर और इसकी टीम के लिए काफी जानलेवा होती है और इसमें वे कई लोगों को खो देते हैं ।
Money Heist Dialogues in Hindi
मृत्यु आपके जीवन का सबसे बड़ा अवसर हो सकता है ।
प्यार करने के लिए, आपको हिम्मत चाहिए ।
सुनो, इस दुनिया में सबकुछ संतुलित है… यहां आना जाना, तो, तुम यहां क्या खो सकते हो और तुम यहां क्या पा सकते हो । और इस वक्त उन्हें लगता है कि उनके पास कुछ नहीं है खोने के लिए, और उस वक्त हम अपनी ही आंखों पर एक पट्टी बांध लेते हैं । अच्छा है, अब हम उनको बताएंगे कि उनके पास खोने के लिए कितना कुछ है ।
नाकामयाबी ऐसे ही मुंह पर तमाचा जड़ती है, इसके निशान जिंदगी भर हमें सताते हैं… हार का एहसास दिलाते हैं । वहीं हार हमारा वजूद है । कुछ लोग सच से भागते ही रहते हैं, कुछ अपना लेते हैं, कुछ उससे लड़ते हैं लेकिन बिना आत्मसम्मान के । और कुछ लोग हार मानकर सबकुछ तबाह कर लेते हैं ।
मोहब्बत की तो फितरत में ही धोखा है, बस वैसी परिस्थिति आनी चाहिए ।
देखो यार, औरतें हमारे साथ सोती हैं, हसती हैं सिर्फ इसलिए ताकि वे हमें वश में कर सकें । हमसे बच्चे पैदा कर सकें । उसके बाद हमारी कोई जरूरत नहीं उन्हें । डिलीवरी के वक्त तुम्हें समझ आ जायेगा ।
आमतौर पर लोग सालों तक पढ़ाई करते हैं, अपनी सारी जिंदगी कोल्हू के बैल की तरह मरते रहते हैं, बस एक टुच्ची सी सैलरी कमाने के लिए ।