Game of Thrones हमेशा हमेशा के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज की सूची में अग्रणी रहेगा । Unique Plot, Engaging Story, complex characters और Mind Blowing Acting की वजह से इसे आने वाले कई सौ वर्षों तक देखा और पसंद किया जाएगा । इसे देखने के पश्चात ऐसा लगता है कि क्या कभी इसके समानांतर या इससे बेहतरीन कोई और वेब सीरीज बनाई जाएगी ?
गेम ऑफ थ्रोंस में आपको लगभग सबकुछ मिलेगा यानि Politics, Family Drama, Hardcore Romance, Real War, Suspense और भी बहुत कुछ । फिर भी यह बॉलीवुड फिल्मों की तरह खिचड़ी नहीं लगता बल्कि इसका हर एक फ्रेम मास्टरपीस है और इसकी कहानी जिस गति से आगे बढ़ती है, वह दर्शक के लिए Slow Burn के ही समान है ।
लेकिन, सीरीज मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा में बनाई गई है । यह एक English TV Series है जिसे सबसे पहले HBO पर प्रीमियर किया गया था । ऐसे में हिन्दी दर्शकों का एक ही प्रश्न है कि Is Game of Thrones Dubbed in Hindi ? यानि क्या गेम ऑफ थ्रोंस हिंदी भाषा में डब्ड है या नहीं ? तो चलिए जानते हैं आपके इस प्रश्न का उत्तर, सीरीज की कहानी और आप इसे कहां से देख सकते हैं ।
Game of Thrones in Hindi
Game of Thrones एक English TV Drama Series है जिसका पहला एपिसोड 17 April 2011 को रिलीज किया गया था । इसके अबतक कुल 8 Seasons रिलीज किए जा चुके हैं और सबसे पहले सीरीज को HBO पर रिलीज किया गया था । आप पूरी सीरीज Disney Hotstar पर देख सकते हैं ।
गेम ऑफ थ्रोन्स की कहानी पौराणिक कथाओं के महाद्वीप Westeros पर आधारित है । इस महाद्वीप में कुल नौ बड़े राजघराने हैं जो महाद्वीप के 7 राज्यों के लिए एक दूसरे से लड़ाई लड़ते हैं और पूरे महाद्वीप का एकमात्र स्वामी बनने के लिए संघर्ष करते हैं । लेकिन इसी बीच मृतकों की सेना उठ खड़ी होती है जो वर्षों से सोई हुई थी ।
Game of Thrones की कहानी में थोड़ा विस्तार में नीचे जानेंगे । फिलहाल सीरीज से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू नीचे देख सकते हैं:
Topic | Description |
---|---|
वेब सीरीज | गेम ऑफ थ्रोंज |
रिलीज तिथि | 17 अप्रैल 2011 |
शैली | ड्रामा |
सीजन | 8 सीजन |
पटकथा लेखक | David Benioff, George R. R. Martin, D. B. Weiss |
कहां देखें ? | Disney Hotstar |
Is Game of Thrones Dubbed in Hindi
Game of Thrones के सभी 8 सीजन को HBO द्वारा आधिकारिक रूप से हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में डब किया गया है । सबसे पहले चैनल ने सीरीज के सिर्फ 4 सीजन को ही हिंदी डब किया था, लेकिन मांग को देखते हुए इसके बाकी सभी सीजन को हिंदी में डब किया गया है । इसे आप डिज्नी हॉटस्टार की मदद से देख सकते हैं ।
इसके अलावा आप चाहें तो अपने ब्राउज़र में Game of Thrones Dubbed in Hindi Download सर्च करके My Trust Worth साइट की मदद से इसे हिंदी डब्ड देख सकते हैं । इस साइट की मदद से सभी सीजन को हिंदी डब्ड देखा जा सकता है ।
गेम ऑफ थ्रोंज हिंदी डब्ड के साथ ही आपको इसका हिंदी सबटाइटल भी आसानी से मिल जायेगा । अगर आप अंग्रेजी की ठीक ठाक जानकारी रखते हैं तो यह टीवी सीरीज इंग्लिश लैंग्वेज में ही देखने में आपको ज्यादा मजा आयेगा । हालांकि यह आधिकारिक रूप से हिंदी में डब्ड है लेकिन इंग्लिश भाषा में इसे देखने का मजा ही कुछ और है ।
Game of Thrones Cast in Hindi
Game of Thrones Cast और इसके Characaters, सभी लाजवाब हैं । खासकर कि Daenerys Targaryen, Tyrion Lannister और Jon Snow का किरदार और इन्हें निभाने वाले एक्टर्स वाकई कमाल के हैं । चलिए एक नजर डालते हैं सीरीज के कास्ट पर:
Characters | Cast |
---|---|
Tyrion Lannister | Peter Dinklage |
Daenerys Targaryen | Emilia Clarke |
Jon Snow | Kit Harington |
Arya Stark | Maisie Williams |
Ros | Esme Bianco |
Cersei Lannister | Lena Headey |
Jorah Mormont | Iain Glen |
Game of Thrones Story in Hindi
Game of Thrones की कहानी Westeros महाद्वीप के सात राज्यों को लेकर नौ परिवारों Targaryen, Lannisters, Starks, Tyrell, Martell, Greyjoys, Baratheons और Boltons के बीच युद्ध की है । ये सभी सातों राज्यों के एकक्षत्र मालिक बनना चाहते हैं और एक दूसरे के खून के प्यासे हैं । ये पूरा महाद्वीप इन्हीं परिवारों के लगातार आपसी संघर्ष का केंद्र बनता है ।
वेस्टरोस की राजनीति अशांति, संघर्ष, विश्वासघात, हत्या और ऐयाशी के ही इर्द गिर्द घूमती रहती है । इन परिवारों में एक दूसरे के प्रति भी घृणा का भाव भरा होता है और सभी एक दूसरे को मारकर गद्दी हासिल करना चाहते हैं । इसके अलावा इन परिवारों के कई सदस्य अय्याशी और शारीरिक सुख प्राप्त करने में भी लिप्त होते हैं और रिश्तों की कई बार मर्यादा भी लांघ जाते हैं ।
इस महाद्वीप के सातों राज्यों के सामने एक बड़ी से दीवार खड़ी है जो बाहरी आक्रमण से इनकी रक्षा करती है । जहां ये नौ परिवार एक दूसरे के साथ विश्वासघात करने और एक दूसरे को मारकर गद्दी हासिल करने की जद्दोजहत कर रहे हैं, उसी समय इन सभी के लिए एक सबसे खतरनाक खतरा अपना सिर उठा रहा है । दरअसल बड़ी सी दीवार के पीछे मृतकों का टीला है ।
सालों से दबे पड़े मृतक अब अचानक से जाग उठे हैं और उन्हें इंसानी खून की भूख है । उनका एकमात्र लक्ष्य इंसानी प्रजाति को खत्म करना और सबकुछ तहस नहस करना है । खतरा तो तब बढ़ जाता है जब खड़ी मौजूद दीवार को भी मृतकों का टीला बर्बाद कर देता है और इन राज्यों को बर्बाद करने के दृढ़ निश्चय से आगे बढ़ता है । आखिर अब कैसे ये नौ परिवार इस नए खतरे से निपटेंगे और किसे मिलेगी महाद्वीप की मुख्य गद्दी ? यह जानने के लिए पूरा सीरीज अवश्य देखें ।
Game of Thrones Ending Explained in Hindi
Game of Thrones Ending होती है Iron Dome के बर्बाद होने से यानि जो बड़ी दीवार Westeros Continent और इसके राज्यों की रक्षा कर रहा था, वह मृतकों की सेना बर्बाद कर देती है । इसके साथ ही इस महाद्वीप में राजा रानियों को चुनने की जो पूरी व्यवस्था थी, उसे भी बरबाद कर दिया जाता है । Bran Stark को महाद्वीप का राजा घोषित किया जाता है ।
Sansa Stark को पूरा उत्तर मिलता है जोकि अब स्वतंत्र साम्राज्य बन चुका है और वह इसपर राज करती है । Daenerys Targaryen को मारने की वजह से उसे अपने पाप का फल भोगना पड़ता है और वह उत्तरी दिशा में राक्षसों के साथ चला जाता है जहां वह अपने बाकी के बचे दिन काटता है । सीरीज के अंत में Howland Reed, Illyrio Mopatis, Lollys Stokeworth, Ser Ilyn Payne, Archmaester Ebrose, और Hot Pie बच जाते हैं ।
- Indori Ishq Series Story, Cast & Dialogues
- Gullak Season 2 Updates, Story & Dialogues
- Mimi Movie Story in Hindi
Game of Thrones के अंत का सबसे सुखद हिस्सा यह रहा और यह सबसे बड़ा संदेश भी कि सिर्फ जन्म के आधार पर किसी को राजा/रानी घोषित करना गलत है । यानि राजा का बेटा अब राजा नहीं बनेगा, राजा वहीं बनेगा तो हकदार होगा (Super 30) । हालांकि जिस प्रकार से GoT का अंत हुआ, यह ज्यादातर दर्शकों को नहीं पसंद आया ।
सीरीज के अंत में कई महत्वपूर्ण और रोचक किरदार मारे जा चुके थे, जो बचे उनका भी कोई खास अर्थ नहीं रह गया था । इसके अलावा कई अनसुलझे प्रश्न भी जस के तस रह जाते हैं । पूरी सीरीज की कहानी कुछ इस प्रकार गढ़ी जाती है कि गद्दी Daenerys Targaryen को ही मिलेगी, लेकिन अंत से आप वाकिफ हैं । इसके अलावा Game of Thrones Season 8 में तेज गति से अजीबोगरीब घटनाएं घटी और पूरी कहानी को ही पलट दिया गया ।
Game of Thrones Dialogues in Hindi
आप जिसे प्यार करते हैं उसकी रक्षा करने में विफल रहने से ज्यादा खराब कुछ नहीं है।
मेरे सारे जीवन तुम जैसे पुरुषों ने मेरा उपहास किया है और मैं जीवन भर तुम जैसे मनुष्यों को धूल में मिलाता आया हूं ।
अगर मैं हर किसी को वह दे दूं जिसके वे हकदार हैं तो मेरे पास शासन करने के लिए कोई नहीं बचेगा ।
यह एक बड़ी और खूबसूरत दुनिया है । हममें से ज्यादातर लोग एक ही कोने में जीते और मरते हैं, जहां हम पैदा हुए थे, कभी कुछ देखने को नहीं मिलता । मैं उनमें से एक नहीं बनना चाहता ।
बिना मकसद वाला आदमी वह आदमी होता है जिस पर कोई शक नहीं करता । अपने दुश्मनों को हमेशा भ्रमित रखें: यदि वे नहीं जानते कि आप कौन हैं, आप क्या चाहते हैं – वे नहीं जान सकते कि आप आगे क्या करने की योजना बना रहे हैं ।
FAQs
1. गेम ऑफ थ्रोंस की पूरी कहानी क्या है ?
गेम ऑफ थ्रोंस की कहानी Westeron Continent में बसे नौ परिवारों पर आधारित है जो पूरे महाद्वीप का मालिक बनने और गद्दी हासिल करने के लिए एक दूसरे से संघर्ष करते हैं । इनके अलावा मृतकों की एक सेना भी है जो कई वर्षों बाद नींद से जगी है और महाद्वीप को तहस नहस करना चाहती है ।
2. गेम ऑफ थ्रोंस लोकप्रिय क्यों है ?
गेम ऑफ थ्रोंस के लोकप्रिय होने का मुख्य कारण इसकी कहानी और रोचक किरदार है । सीरीज में Romance से लेकर Family Drama सबकुछ है और पूरी पटकथा इस हिसाब से लिखी गई है कि दर्शकों को यह अबतक की सबसे सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज लगती है ।
3. गेम ऑफ थ्रोंस में कितने भाग हैं ?
गेम ऑफ थ्रोंस में कुल 8 भाग हैं । इस सीरीज के अबतक कुल 8 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं और हर एक सीजन में 11 से 12 एपिसोड मौजूद हैं ।
4. मैं भारत में गेम ऑफ थ्रोंस फ्री में कहा देख सकता हूं ?
अगर आप भारत में गेम ऑफ थ्रोंस के सभी एपिसोड देखना चाहते हैं तो Disney Hotstar की मदद से देख सकते हैं । हालांकि इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा ।
5. गेम ऑफ थ्रोन्स के लेखक कौन हैं ?
गेम ऑफ थ्रोंस के लेखक George R. R. Martin हैं । इन्हें GRRM के नाम से भी जाना जाता है । इनकी ही लिखी उपन्यास Game of Thrones पर HBO की वेब सीरीज आधारित है ।