क्या आपने कभी Surrogacy यानि किराए का कोख के बारे में सुना है ? सुनने में ही आपको लग रहा होगा कि भला ये कैसा नाम हुआ ? लेकिन यह एक वास्तविक शब्द है और भारत के कई इलाकों में धड़ल्ले से चल भी रहा है । इसी कांसेप्ट पर कृति सेनन ने बड़ी ही खूबसूरत फिल्म बनाई है Mimi । हमारे हिसाब से कृति सेनन की अबतक की सबसे बढ़िया फिल्म मिमी ही है ।
साथ ही फिल्म में पंकज मिश्रा भी हैं और इसलिए पूरी फिल्म देखने का मजा ही कुछ और हो जाता है । फिल्म का विषय बड़ा ही गंभीर और संवेदनशील है और उतनी ही संवेदनशीलता से फिल्म को तैयार किया गया है ।
इस आर्टिकल में हम न सिर्फ आपको Mimi Movie Story के साथ ही फिल्म के डायलॉग और सरोगेसी के बारे में भी बताएंगे । इसके साथ ही फिल्म Jio Cinema पर बिल्कुल मुफ्त में देखने के लिए मौजूद है । फिल्म देखने के पश्चात आप समझ जायेंगे कि यह क्यों मिमी कृति सेनन की अबतक की सबसे अच्छी फिल्म है ।
Surrogacy क्या है ?
Surrogacy को हिंदी में किराए की कोख कहा जाता है जिसकी मदद से कोई शादीशुदा जोड़ा किसी दूसरी महिला की कोख को एक तरह से किराए पर लेकर बच्चा पैदा करता है । जिस महिला को इस प्रक्रिया से गुजरना होता है वह डोनर के अंडों की मदद से गर्भवती होती है जिसे IVF कहते हैं, और बच्चा पैदा होने के पश्चात उसे शादीशुदा जोड़े को दे दिया जाता है ।
वर्ष 2020 में शिल्पा शेट्टी भी सरोगेसी की ही मदद से मां बनीं । इस प्रक्रिया में सरोगेट मां को किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की आवश्यकता नहीं होती है । इसे डॉक्टर की देखरेख में किया जाता है । ऐसा करने से पहले ही Surrogate Mother और Real Mother के बीच Terms & Condition पर साइन करवाया जाता है ।
ताकि आगे जाकर किसी प्रकार की कोई समस्या न हो । भारत में धीरे धीरे सरोगेसी की मदद से मां बनने के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है । इसके कई कारण हो सकते हैं और कई परिस्थितियों में यह बिल्कुल भी गलत नहीं है । बस इसी कांसेप्ट पर Mimi Movie बनाई गई है ।
Mimi Movie Story in Hindi
Mimi Movie Story के तीन अलग अलग टाइमलाइन हैं, इन तीनों टाइमलाइन के हिसाब से हम पूरी कहानी आपके सामने रखेंगे । अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है और आपको Spoilers पसंद नहीं हैं तो आप इस पार्ट को स्किप कर सकते हैं ।
तो फिल्म की पृष्ठभूमि है राजस्थान, जहां हर वर्ष हजारों विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं । राजस्थान के साथ ही भारत के अन्य हिस्सों में रुपए कमाने के लिए औरतें Surrogate Mother बनने के लिए तैयार हो जाती हैं । ऐसी ही एक औरत की तलाश में John और Summer राजस्थान आए हुए हैं । काफी कोशिशों के बावजूद इन्हें कोई बच्चा नहीं हो रहा है ।
राजस्थान में वे एक चंचल और खूबसूरत मिमी राठौड़ को देखते हैं जिससे वह काफी प्रभावित होते हैं । Mimi एक लोकल डांसर है जिसका सपना मुंबई जाकर फिल्मों में काम करना है । लेकिन पैसों की तंगी की वजह से मिमी अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रही है । John और Summer एक लोकल ड्राइवर भानु प्रताप पांडे की मदद लेकर मिमी को बड़ी मुश्किल से सरोगेट मां बनने के लिए तैयार करते हैं ।
मिमी अपने सपनों की खातिर हां बोल देती है और डॉक्टर की देखभाल में IVF की मदद से मां बन जाती है । इसके बारे में हमने आपको ऊपर जानकारी दी है । Mimi इस बात को घरवालों से छुपा लेती है और अपनी दोस्त शमा के साथ रहने लगती है । इस बीच भानु प्रताप पांडे मिमी की गर्भावस्था में देखरेख करते रहते हैं ।
7 महीने बीतने के पश्चात…
गर्भावस्था के दौरान मिमी का रेगुलर चेकअप होता रहता था । गर्भ धारण करने के 7 महीनों पश्चात मिमी अस्पताल चेकअप के लिए जाती है । यहां उन्हें पता चलता है कि बच्चे को Down Syndrome है । इस सिंड्रोम से ग्रसित बच्चा या व्यक्ति की शारीरिक बनावट आम व्यक्ति की शारीरिक बनावट जैसी नहीं होती है । साथ ही इससे पीड़ित व्यक्ति को लिखने, पढ़ने जैसी आम गतिविधियों में भी दिक्कतें होती हैं ।
इस खबर को सुनते ही John और Summer को धक्का सा लगता है और वे अमेरिका वापस चले जाते हैं । हालांकि सरोगेट मां बनने के लिए वे मिमी को 20 लाख रुपए दे देते हैं । वे Mimi से कहते हैं कि वह बच्चा गिरा दे यानि अबॉर्शन! लेकिन 9 महीनों तक अपनी कोख में बच्चे को पालने के पश्चात उसका अबॉर्शन करवाना मिमी को हत्या के समान लगता है और वह तय करती है कि वह बच्चे को पालेगी ।
अब मिमी घर पहुंचती है जहां घरवाले उससे कई प्रश्न पूछने लगते हैं । इसपर वह भानु प्रताप पांडे को बच्चे का बाप बता देती है जिससे भानु प्रताप पांडे की मुश्किलें बढ़ जाती हैं । भानु खुद एक शादीशुदा आदमी है और उसकी बीवी दिल्ली में रहती है जिसने कई दिनों से भानु से मुलाकात नहीं की है । 2 महीनों पश्चात मिमी लड़के को जन्म देती है जोकि बिल्कुल स्वस्थ है ।
Mimi को पता चलता है कि पिछली रिपोर्ट बिल्कुल गलत थी । लड़के का नाम राज रखा जाता है जो पूरे मुहल्ले का लाडला बन जाता है । क्योंकि उसकी शक्ल और रंगत बिल्कुल भी मिली या तथाकथित पिता भानु से नहीं मिल रही है । इसी बीच भानु की पत्नी राजस्थान में भानु से मिलती है और अन्ततः भानु और मिमी सबको surrogacy के बारे में सच सच बता देते हैं । पूरा परिवार राज को स्वीकार कर लेता है और सबकुछ अच्छे से बीतने लगता है ।
4 वर्ष बाद…
इस घटना के 4 वर्ष बीत चुके हैं और राज अब थोड़ा बड़ा हो चुका है, मिमी बॉलीवुड जाने का सपना छोड़ चुकी है । भानु कभी कभार राज और मिमी का हालचाल पूछने चले आते हैं । मिमी बेटे राज के साथ फेसबुक पर एक वीडियो डालती है जिसे देखकर John और Summer भारत वापस लौटते हैं । उन्होंने जो सोचा था, उसके ठीक उलट हुआ था ।
वे भारत आकर सीधे मिमी से माफी मांगते हैं और राज को अपने साथ ले जाना चाहते हैं । अब जबकि मिमी और पूरे परिवार वाले राज से घुल मिल चुके हैं, जॉन और समर उनकी नन्ही से जान को वापस ले जाना चाहते हैं । मिमी उन्हें काफी भला बुरा कहती है और उनकी इंसानियत पर सवाल खड़े करती है । लेकिन जॉन और समर अपनी बात पर अडिग रहते हैं और अंततः बात कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाती है ।
जब किसी शादीशुदा जोड़े और किसी महिला में Surrogacy से सम्बन्धित डील की जाती है तो इसकी पूरी कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जाता है । यानि अगर सरोगेट मां चाहे भी तो वह यह साबित नहीं कर सकती कि बच्चा उसका है । घरवाले Mimi को कोर्ट केस लड़ने के लिए कहते हैं लेकिन वह राज को इन चक्करों में घसीटने से बचाने के लिए उन्हें जॉन और समर को देने के लिए राजी हो जाती है ।
अब शुरू होता है फिल्म का Climax । जब Mimi और उसके घरवाले राज को जॉन और समर को सौंपने जाते हैं तो उन्हें एक नई बात पता चलती है । जॉन और समर जब पिछली बार मिमी के घर से वापस लौट रहे थे तो वे एक अनाथालय के पास रुकते हैं । वहां उन्हें तारा नाम की एक अनाथ लड़की पसंद आती है और उसे वे गोद ले लेते हैं । यह परिवर्तन उनके दिमाग में इसलिए हुआ क्योंकि वे राज और मिमी के बीच के प्यार को देखकर काफी भावुक हो गए थे ।
- Fight Club Movie Story & Review in Hindi
- Indori Ishq Story in Hindi
- Vincenzo Story, Cast & Dialogues in Hindi
- Rangsthalam Movie Story & Cast
समर को यह समझ आ जाता है कि माता-पिता बनने के लिए बच्चा पैदा करना जरूरी नहीं है… और माता-पिता बनने के लिए बच्चा तुम्हारा होना भी जरूरी नहीं है । बिल्कुल भगवान श्रीकृष्ण जी वाली कथा फिल्म में भी थोड़ा अलग अंदाज से दोहराया जा रहा था । तो इस तरह राज हमेशा हमेशा के लिए मिमी का हो जाता है और जॉन समर अपनी नई बेटी तारा को लेकर अमेरिका चले जाते हैं ।
Mimi Movie Dialogues in Hindi
आपने ऊपर Mimi Movie Story पढ़ी, जोकि उम्मीद है आपको काफी पसंद भी आई होगी । जितनी प्यारी मिमी फिल्म की कहानी है, उससे भी प्यारी है कृति सेनन की एक्टिंग । एक बार फिल्म देख लीजिए, आप कृति सेनन के फैन ही बन जायेंगे । तो चलिए अब मिमी फिल्म के डायलॉग पर भी एक नजर डालते हैं ।
हम जो सोचते हैं वो जिंदगी नहीं होती है… हमारे साथ जो होता है वो जिंदगी होती है ।
मिमी
पैरेंट्स बनने के लिए बच्चा पैदा करना जरूरी नहीं है… और माता-पिता बनने के लिए बच्चा तुम्हारा होना भी जरूरी नहीं है ।
मिमी
मां और बच्चे का रिश्ता न दुनिया का सबसे पवित्र का रिश्ता होता है… बच्चे को कोख में पालना दुनिया का सबसे महान काम होता है… मेरा बस चले न तो मैं भी पाल लूं ।
पंकज त्रिपाठी
जिंदगी से मैंने ये तो नहीं चाहा था!
Mimi