अक्सर ऐसा कहा जाता है कि अगर आप एक बार South Movies देखना शुरू कर दें तो आप किसी अन्य फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में देखना भूल ही जायेंगे । इस बात में कुछ हद तक सच्चाई भी है । क्योंकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री हाल के कुछ वर्षों से वाकई काफी बेहतरीन फिल्में बना रही है । अब फिल्म Rangsthalam को ही देख लीजिए जिसे दर्शकों के साथ ही समीक्षकों ने भी सराहा है ।
फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रामचरन और समांथा ने गजब की एक्टिंग की है और इसकी कहानी भी काफी अच्छी है । 60 करोड़ के बजट में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 216 करोड़ रुपए की कमाई की थी । इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आई होगी ।
लेकिन इस फिल्म को मुख्य रूप से तेलुगु भाषा में बनाया गया था । इसलिए बार बार इंटरनेट पर एक ही प्रश्न पूछा जाता है कि Is Rangsthalam Dubbed in Hindi ? यानि क्या रंगस्थलम फिल्म को हिंदी में डब किया गया है ? इस प्रश्न का उत्तर भी हम आपको देंगे और साथ ही फिल्म की कहानी, किरदारों और समीक्षा की भी जानकारी देंगे ।
Rangsthalam (2018)
Rangsthalam एक भारतीय तेलुगु फिल्म है जिसमें एक्शन और ड्रामा भरपूर मात्रा में मौजूद है । फिल्म को सुकुमार ने लिखा है और उन्हीं ने इसे डायरेक्ट भी किया है । 2 घंटे 53 मिनट की इस फिल्म में रामचरन और समांथा ने मुख्य भूमिका निभाई है । फिल्म में रामचरन ने काफी बेहतरीन एक्टिंग की है ।
संक्षेप में अगर फिल्म की कहानी देखें तो यह दो भाइयों पर आधारित है, कुमार बाबू और चिट्टी बाबू । ये दोनों जिस गांव में रहते हैं, वहीं फणिंद्र भूपति नाम का एक व्यक्ति भी है जो ढेरों जमीनों का मालिक होने के साथ ही गांव के पंचायत का मुखिया भी है ।
यह धोखे से लोगों की जमीनें हड़पता है और अपने खिलाफ खड़ा होने वाले लोगों को मरवा देता है । कुमार बाबू और चिट्टी बाबू इससे कैसे लड़ते हैं और गांव वालों को भूपति से बचाते हैं, यही फिल्म की कहानी है ।
Rangsthalam Cast
Rangsthalam फिल्म में दो ही कलाकार सबसे महत्वपूर्ण हैं और बार बार दिखाई देते हैं, रामचरन और समांथा । हालांकि फिल्म में अन्य कई किरदार भी हैं जिन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है और फिल्म को हिट कराने में योगदान दिया है । चलिए एक नजर रंगस्थलम के कलाकारों और किरदारों पर डालते हैं:
Cast | Characters |
---|---|
रामचरन | चिट्टी बाबू |
समांथा | रामलक्ष्मी |
अंसुइया भारद्वाज | कोल्ली रंगम्मा |
जगपति बाबू | भूपति |
आदि | चेलूबोईना |
रोहिणी | कंटम्मा |
Rangsthalam Cast वाकई लाजवाब है खासकर कि रामचरन और समांथा, इनकी एक्टिंग काफी अच्छी है । दोनों की जोड़ी फिल्म में काफी कमाल लगती है और ऐसा लगता है जैसे वे अपने अपने किरदारों को पूरी तरह से अपना चुके हों ।
Is Rangsthalam Dubbed in Hindi ?
Rangsthalam फिल्म एक भारतीय तेलुगु फिल्म है जिसे अभी तक हिंदी भाषा में डब नहीं किया गया है । हालांकि इंटरनेट पर आपको फिल्म Fan Dubbed मिल जायेगी लेकिन आधिकारिक रूप से फिल्म को हिंदी डब नहीं किया गया है । लेकिन अगर आप Amazon Prime Video की मदद से फिल्म देखते हैं तो आपको हिंदी सबटाइटल अवश्य मिलेगा ।
रंगस्थलम फिल्म आप एमेजॉन प्राइम वीडियो से हिंदी सबटाइटल के साथ देख सकते हैं, हो सकता है कि आपको तेलुगु के कुछ बढ़िया शब्द पता चल जाएं । सबटाइटल के साथ फिल्म देखना इतना भी बुरा नहीं है, आप चाहें तो एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं । फिल्म वर्ष 2018 में रिलीज किया जाए था और लगभग 5 वर्ष बीत चुके हैं, ऐसे में फिल्म की हिंदी डबिंग आनी मुश्किल लग रही है ।
Rangsthalam Fan Dubbed आपको इंटरनेट पर मिल जायेगी जोकि ठीकठाक है, यानि आपको ऑफिशियल डबिंग का मजा नहीं मिल पाएगा । लेकिन आप चाहें तो आप बार फिल्म की फैन डबिंग को भी देख सकते हैं । जैसे ही फिल्म की हिंदी डबिंग रिलीज होगी, हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे ।
Rangsthalam Story in Hindi
Spoilers!
Rangsthalam में मुख्य रूप से 4 किरदार है चिट्टी बाबू, कुमार बाबू, रामलक्ष्मी और भूपति । चिट्टी बाबू और कुमार बाबू आपसे में भाई हैं और चिट्टी बाबू को कम सुनाई देता है । चिट्टीबाबू अपने दोस्त कोल्ली रंगम्मा की मोटर का उपयोग करके सिंचाई के खेतों को पानी देकर अपना खर्चा चलाता है । इसमें महेश, उसका दोस्त उसकी मदद करता है ।
चिट्टीबाबू का एक भाई भी है कुमार बाबू जोकि शहर जाकर नौकरी करता है । चिट्टी गांव की रामलक्ष्मी नाम की एक लड़की से प्यार करता है जो यह नहीं जानती कि चिट्टी को कम सुनाई देता है । फिर है भूपति जिसके पास गांव की ढेरों जमीनें हैं और वह ग्राम पंचायत का मुखिया भी है । वह निर्दयी है और गरीब गांव वालों की जमीन हड़प लेता है । जब कुमारबाबू शहर से वापस आता है तो उसे भूपति के कारनामे पता चलते हैं और इससे निराश हो जाता है ।
एक दिन भूपति रामलक्ष्मी की जमीन हड़प लेता है जबकि रामलक्ष्मी की मां ने मारने से पहले भूपति को लोन के रुपए चुका दिए थे । रामलक्ष्मी और कुमार बाबू दोनों ही भूपति से झगड़ते हैं जिसमें भूपति का एक चेला शेषु नायडू कुमार बाबू और चिट्टी के पिता को भला बुरा कह देता है । इसपर चिट्टी और शेषू की लड़ाई हो जाती है ।
शेषू पर हमला करने की वजह से चिट्टी को गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन फिर कुमार बाबू एक एमएलए दक्षिणा मूर्ति के साथ मिलकर चिट्टी को छुड़ा लेता है । दक्षिणा मूर्ति की ही मदद से कुमार बाबू ग्राम पंचायत के मुखिया के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए खड़ा होता है । लेकिन चिट्टी को पता चलता है कि भूपति के खिलाफ जो भी चुनाव में खड़ा होता है, उसे वह मरवा देता है ।
अंत में होता भी वही है, भूपति के लोग कुमार बाबू को मरवा देते हैं और चिट्टी कुछ नहीं कर पाता है । भूपति चिट्टी के डर से गांव से भाग जाता है और रंगम्मा को ग्राम पंचायत का मुखिया चुन लिया जाता है । चिट्टी भूपति को पकड़वाने के लिए दक्षिण मूर्ति के पास जाता है, लेकिन वह पहले से ही एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो जाता है । चिट्टी बाबू रामलक्ष्मी से शादी कर चुका है और वे दोनों मिलकर दो साल तक मूर्ति की देखभाल करते हैं ।
दो वर्षों पश्चात दक्षिणा मूर्ति स्वस्थ हो जाता है । जब मूर्ति को होश आ जाता है तो वह चिट्टी से भूपति के बारे में पूछता है । अब आता है कहानी में ट्विस्ट, क्योंकि चिट्टी भूपति को बताया है कि वह भूपति को भाई के मौत के पश्चात गांव से बाहर ही पहले मार चुका है । इसके बाद वह चिट्टी को बोलता है कि उसे पता है कि मूर्ति ही कुमार बाबू की मौत का जिम्मेदार है क्योंकि कुमार बाबू मूर्ति की बेटी से प्यार करता था ।
चिट्टी नहीं चाहता था कि भूपति उसके भाई को मारकर शांति की मौत करे । इसलिए वह 2 वर्षों से उसकी देखभाल कर रहा है ताकि उसे पूरी तरह स्वस्थ करके उसे तड़पा तड़पा कर मार सके । यह कहकर वह दक्षिणा मूर्ति को तड़पा तड़पा कर मार देता है और फिर अपनी पत्नी रामलक्ष्मी के साथ वह घर छोड़ देता है । इस तरह फिल्म की कहानी खत्म हो जाती है ।
Where to Stream Rangsthalam Movie
Rangsthalam Movie को अगर आप देखना चाहते हैं तो आपके पास दो रास्ते हैं, पहला Hotstar और दूसरा Amazon Prime Video । Hotstar पर आप बिल्कुल मुफ्त में फिल्म को देख सकते हैं । इसके अलावा एमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी सबटाइटल के साथ आप फिल्म देख सकते हैं ।
हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि फिल्म आधिकारिक रूप से हिंदी डब नहीं की गई है । अगर आप चाहें तो इंटरनेट पर मौजूद रंगस्थलम फिल्म को फैन डब्ड देख सकते हैं ।