Middle Class Family का सही चित्रण अगर किसी भारतीय शो ने किया है तो वह है Gullak । शो के हर सीन में मिडल क्लास की उठापटक दिखाई देती है, गुल्लक की खनखन सुनाई देती है तो वहीं रिश्ते नातों के बदलते आयाम दिखाई देते हैं । निखिल विजय और दुर्गेश सिंह द्वारा लिखी गई यह कहानी भारतीय दर्शकों को खूब पसंद आई और अब हर तरफ सिर्फ एक ही सवाल है, Gullak Season 4 कब आयेगा ?
हालिया Web Shows पर अगर गौर करें तो गुल्लक, ये मेरी फैमिली, पंचायत, कोटा फैक्ट्री आदि ने भारतीय दर्शकों को काफी लुभाया । इसका मुख्य कारण धरातल से उठाई गई कहानियां ही हैं, जिनसे हम और आप जुड़ाव महसूस कर पाते हैं । इस आर्टिकल में न सिर्फ आपको यह बताया जायेगा कि गुल्लक सीजन 4 कब आयेगा, बल्कि निम्नलिखित प्रश्नों का जवाब भी दिए जायेंगे ।
- Gullak Web Show Overview
- गुल्लक शो की कहानी
- किरदार
- डायलॉग
- महत्व
Gullak
गुल्लक एक भारतीय वेब सीरीज है जिसे श्रेयांश पांडे ने SonyLIV के लिए तैयार किया है । यह सीरीज TVF के बैनर तले तैयार किया गया है जिसमें भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार के रोजमर्रा लेकिन रोचक जीवन का चित्रण है । सीरीज न सिर्फ पारिवारिक मुद्दों पर बल्कि कई बार सामाजिक मुद्दों पर भी परिवार के माध्यम से अपने विचार प्रकट करती है ।
गुल्लक के अबतक कुल 3 सीजन और 15 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं और चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है । सीरीज का पहला सीजन 27 June 2019 को रिलीज किया गया था, फिर दूसरा 15 January 2021 और तीसरा 7 April 2022 को ।
Gullak Web Series Cast
Gullak Web Series की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर एक किरदार अपने आप में सुपरस्टार है । यहां तक कि बिट्टू की मम्मी यानि सुनीता रजवाड़ भी जिन्होंने पंचायत वेब सीरीज में क्रांति देवी का किरदार निभाया था । सीरीज के सभी कलाकारों ने इतनी बढ़िया एक्टिंग की है कि जैसे लगता है कि हमारी ही कहानी स्क्रीन पर चल रही हो ।
सबसे खास बात कि लगभग सभी किरदारों को एक समान स्क्रीन टाइम भी दिया गया है और इसलिए किसी की परफॉर्मेंस को आप बेहतरीन और औसत की श्रेणी में भी नहीं रख सकते है । चलिए एक नजर डालते हैं Gullak Cast पर:
Character | Cast |
---|---|
अन्नू | वैभव राज गुप्ता |
अमन मिश्रा | हर्ष मयर |
शांति मिश्रा | गीतांजलि कुलकर्णी |
संतोष मिश्रा | जमील खान |
बिट्टू की मम्मी | सुनीता रजवाड़ |
गुल्लक | शिवांकित सिंह परिहार |
Gullak Season 4 कब आएगा ?
गुल्लक के अबतक कुल 3 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं । इसका आखिरी सीजन 7 April 2022 को रिलीज किया गया था लेकिन सीजन 4 के रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । हालांकि पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए संभवतः Gullak season 4 वर्ष 2023 के शुरुआती महीनों में रिलीज की जाएगी ।
हालांकि यह तय मानिए कि गुल्लक सीजन 4 अवश्य ही रिलीज किया जाएगा और कुछेक संकेतों के आधार पर कहा जा सकता है कि इसकी शूटिंग भी चल रही है । आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि की जा चुकी है कि गुल्लक सीजन 4 रिलीज किया जाएगा लेकिन रिलीज डेट की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है ।
गुल्लक सीजन 1, 2 और 3 के रिलीज अंतराल को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग एक वर्ष के अंतराल पर नए सीजन रिलीज किए जाते हैं । ऐसे में गुल्लक सीजन 4 को वर्ष 2023 के शुरुआती महीनों में रिलीज कर दिया जाना चाहिए । जैसे ही कोई आधिकारिक पुष्टि की जाती है, हम आपको आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे ।
Gullak Story in Hindi
Gullak की कहानी उन परिवारों की है जहां मिट्टी के गुल्लक अभी भी रखे जाते हैं, जहां ब्रश खराब हो जाने पर उसे बर्तन धोने के काम में लाया जाता है, जहां बच्चे जिस खाने को आलू डालके पीले चावल बोलते हैं तो माएं तहरी । गुल्लक मिश्रा परिवार के जीवन पर आधारित है, जो उत्तर भारत के एक छोटे से कस्बे में एक विशिष्ट मध्यवर्गीय भारतीय परिवार है ।
इस परिवार में हैं कुल 4 किरदार संतोष मिश्रा यानि परिवार के मुखिया, शांति मिश्रा यानि संतोष मिश्रा जी की पत्नी और दो बेटे अमन और अन्नू । इस सीरीज में ढेरों किस्से हैं, ध्यान रखिएगा कहानियां नहीं बल्कि किस्से । हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, यह आप सीरीज देखकर जन जाइएगा । इस परिवार में हर दिन कुछ मिडिल क्लास वाली घटनाएं घटती हैं और उन घटनाओं को छोटे छोटे एपिसोड में पिरोकर दर्शकों को परोसा गया है ।
जैसे अब Gullak Season 1 के पहले एपिसोड की कहानी ही देख लीजिए जिसके केंद्र में हैं अन्नू मिश्रा । ये फिलहाल SSC Exam की तैयारी कर रहे हैं और पूरा परिवार इनके सरकारी नौकरी के सपने देखता है । पहले ही एपिसोड में अन्नू मिश्रा और उनकी मां में बहस हो जाती है क्योंकि उनकी मां के मुताबिक अन्नू मिश्रा बेरोजगार हैं और घर बैठकर मुफ्त की रोटियां तोड़ रहे हैं ।
फिर Gullak Season 3 के आखिरी एपिसोड की कहानी ही देख लीजिए जिसमें अन्नू मिश्रा की एक ठीक ठाक नौकरी लग गई है । लेकिन नौकरी लगते ही उनके कंधों पर परिवार की जरूरतों का पड़ जाता है भार । पहले तो अन्नू मिश्रा थोड़े झुंझलाते हैं लेकिन फिर उन्हें समझ आता है कि परिवार के लिए खुद की इच्छाएं ताक पर रखी जा सकती हैं । बाप की विरासत धीरे धीरे अब बेटे को मिलनी शुरू हो गई है ।
तो बस ऐसी ही हैं गुल्लक वेब सीरीज की खट्टी मीठी सी कहानियां जिसे आप SonyLIV की मदद से देख सकते हैं । प्लेटफार्म पर आपको तीनों सीजन के सभी एपिसोड अच्छी क्वालिटी में देखने को मिल जायेंगे । प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी काफी सस्ता है तो आप बिना हिचके सब्सक्रिप्शन लीजिए और देख डालिए यादों की गुल्लक ।
Gullak Season 4 की कहानी क्या होगी ?
Gullak Season 4 की कहानी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है । लेकिन संभवतः गुल्लक के सभी किरदार वापस से सीजन 4 में हमें दिखाई देंगे । इसके अलावा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सीजन में फुर्तीली यानि केतकी कुलकर्णी की वापसी हो सकती है ।
फुर्तीली और अन्नू की मम्मी के बीच सास बहू वाली वाइब्स को देखते हुए कई फैंस का यह भी कहना है कि फुर्तीली मिश्रा परिवार की बहु भी बन सकती है । लेकिन ये सभी अटकलें ही हैं और इसपर सीरीज के किसी भी सदस्य की तरफ से मुहर नहीं लगाई गई है । हालांकि एक बात हम दावे के साथ कह सकते हैं कि गुल्लक सीजन 4 में दोबारा से आपको मिडिल क्लास मिश्रा फैमिली के किस्से देखने को मिलेंगे ।
- ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को रिलीज क्यों की जाती हैं ?
- Taare Zameen Par Lessons in Hindi
- बॉक्स ऑफिस और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या होता है ?
Gullak Dialogues in Hindi
आइए अब एक नजर Gullak Dialogues पर डालते हैं और जानते हैं कि मिश्रा परिवार किन लहजों में एक दूसरे से वार्तालाप करते हैं ।
मम्मी: खबरदार अगर खीर को किसी ने हाथ लगाया तो । अमन: हां तो चम्मच से खायेंगे... हाथ नहीं लगाएंगे ।
अन्नू: टांगो में दर्द हो रहा है क्या तुम्हारे ? अमन: नहीं... क्यों ? अन्नू: अड़ा नहीं रहे आजकल किसी बात पे ?
पापा: लोगो का मुकाबला दुनिया से है, तुम्हारा घोड़ों से है । घोड़े खड़े खड़े सो लेते है,। तुम पढ़ते पढ़ते सो लेते हो ।
अन्नू: हमारी फट गई थी यार, ऐसे ही जाते हैं यार लोग । कोई किसी को कुछ बता के नहीं जाता ।
गुल्लक: गए वो दिन जहां बाप का जूता पहन के बेटा बड़ा होता है । अब अगर फैमिली के खर्चे की पर्ची भर पा रहा है, तो दुनिया की नजरों में खड़ा होता है ।
गुल्लक वेब सीरीज का महत्व
शोर शराबे, गाली गलौज और एडल्ट कंटेंट से भरपूर आजकल की फिल्मों और वेब सीरीज से एक ब्रेक लेना हो तो गुल्लक जैसी वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए । गुल्लक जैसी वेब सीरीज हमारी जड़ों को थामे रखने का कार्य करती हैं और हमें हमारे अस्तित्व और हमारी दुनिया से भी परिचित कराती हैं । गुल्लक जैसी वेब सीरीज और फिल्में वाकई में दर्शकों को सच्चाई और वास्तविकता के करीब लेकर जाती हैं ।
इसलिए अगर कुछ वर्षों में ऐसी फिल्में या वे सीरीज या अन्य कोई भी मनोरंजन सामग्री तैयार की जाए, तो उसे अपना भरपूर सपोर्ट जरूर दीजियेगा । जिस दी गुल्लक और पंचायत जैसे वेब सीरीज और आंखों देखी जैसी फिल्मों का हैशटैग ट्रेंड होने लगेगा, तो समझ लीजिएगा कि सिनेमा जगत में वाकई अच्छे दिनों की शुरुआत हो रही है । फिलहाल इंतजार कीजिए Gullak Season 4 का और तैयार रखिए एक बढ़िया सा हैशटैग भी ।