आज की भागम भाग दुनिया में बच्चों के साथ समय बिताना पैरेंट्स के लिए काफी जरूरी है । बच्चों के साथ समय बिताने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे बढ़िया तरीका है उनके साथ Kids Movies देखने का । बच्चों के साथ फिल्में देखना भी माता-पिता के लिए अपने बच्चों को सहानुभूति, दया और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों के बारे में सिखाने का एक अच्छा अवसर हो सकता है ।
इसलिए हमने कुछ ऐसी फिल्मों को तलाशा है जिन्हें आप अपने बच्चों के साथ बैठकर देख सकते हैं । ये फिल्में न सिर्फ आपका मनोरंजन करेंगी बल्कि रोचक ढंग से बच्चों को काफी कुछ सीखा भी सकती हैं । खासकर कि अगर आपके बच्चे दिनभर सिर्फ मोबाइल में ही लगे रहते हैं तो उनके साथ फिल्में आप देख सकते हैं ।
इससे उन्हें न सिर्फ थोड़े समय के लिए मोबाइल की आभासी दुनिया से दूर जाने का वक्त मिलेगा बल्कि वे आपके साथ बैठकर मीठी यादें भी बना पायेंगे । तो चलिए Best Hindi movies for kids की शुरुआत करते हैं । साथ ही आप इन फिल्मों को किन प्लेटफॉर्म से देख सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी जायेगी ।
1. Taare Zameen Par (2007)
Where to Stream: Netflix
Taare Zameen Par फिल्म की कहानी ईशान पर आधारित है जिसे Dyslexia है । डिस्लेक्सिया होने पर व्यक्ति को पढ़ने और समझने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ईशान को भी कुछ भी पढ़ने लिखने में दिक्कतें आती हैं और इसलिए वह स्कूल में भी कई दिक्कतों का सामना करता है । सबसे बड़ी बात तो यह कि न उसे उसके माता पिता समझते हैं और न ही शिक्षक ।
इसी बीच ईशान के जीवन में एंट्री होती है एक आर्ट टीचर राम की, जो ईशान का पूरा जीवन बदल देता है । कैसे ? जानिए Netflix की मदद से । अगर आप कुछ अच्छी Kid-friendly Bollywood Movies On Netflix की तलाश में हैं तो इसे जरूर देखें । हमने इसे सबसे पहले स्थान पर इसलिए रखा है क्योंकि आप बच्चों का ख्याल करने का सही अर्थ समझ सकें ।
2. I Am Kalam (2010)
Where to Stream: Amazon Prime Video
Kids Movies की सूची में अगली फिल्म है I Am Kalam जो एक गरीब लड़के पर आधारित है । छोटू एक गरीब परिवार का लड़का है लेकिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेकर एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता है । ऐसे में उसकी मुलाकात एक अमीर घर के लड़के प्रिंस से होती है जो उसे एक नई आशा की किरण देता है ।
यह फिल्म सपने देखने, उम्मीदों का दामन कभी न छोड़ने और विपरीत परिस्थितियों में भी डटे रहने की सीख देती है । इसके साथ फिल्म शिक्षा की शक्ति को भी हमारे सामने रखती है, जिसकी वजह से एपीजे अब्दुल कलाम भी एक गरीब घर से निकलकर भारत के सबसे राष्ट्रपति बनते हैं । यह फिल्म अवश्य ही आपके बच्चे को भी मेहनत, लगन और शिक्षा के फायदे समझाएगी ।
3. Nil Battey Sannata (2015)
Where to Stream: Jio Cinema
वर्ष 2015 में आई फिल्म Nil Battey Sannata को अगर हम Underrated Kids Movies में स्थान दें तो यह गलत न होगा । फिल्म की कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन पार्ट काफी अच्छा है और इसे आपको एक बार अपने बच्चों के साथ बैठकर जरूर देखना चाहिए । फिल्म में स्वरा भास्कर और रिया शुक्ला ने अच्छा काम किया है । साथ में कुछ दृश्यों में पंकज त्रिपाठी भी नजर आते हैं ।
फिल्म की कहानी अपेक्षा की है जिसे पढ़ाई से सख्त नफरत है तो वहीं उसकी मां चंदा दिन रात उसे पढ़ाने के ही पीछे लगी रहती है । चंदा चाहती है कि उसकी बेटी पढ़ लिखकर डॉक्टर बने लेकिन बिटिया का तो पढ़ने में बिल्कुल मन ही नहीं लगता । ऐसे में चंदा एक रोचक और आश्चर्यजनक सॉल्यूशन निकालती है जिसे देखकर आप भी खुश हो जायेंगे ।
4. Chillar Party (2011)
Where to Stream: Netflix
वर्ष 2011 में आई फिल्म चिल्लर पार्टी आपको अपने बच्चों के साथ बैठकर जरूर देखनी चाहिए । यह फिल्म आपके बच्चों को Team Work, Compassion और Friendship के जरूरी पाठ सिखाएगी । फिल्म की कहानी भीड़ू और उसके पालतू कुत्ते पर आधारित है जिसे बचाने के लिए शुरुआत में कुछ बच्चे तो बाद में पूरा शहर आ जाता है ।
भीड़ू अपने पालतू कुत्ते के साथ एक कॉलोनी में रहता है । यहां के बाकी बच्चे भी धीरे धीरे भीड़ू के दोस्त बन जाते हैं और सबकुछ सामान्य चलने लगता है । भीड़ू के साथ साथ सभी बच्चे पालतू कुत्ते के साथ घुलमिल जाते हैं । लेकिन अचानक से एक ऑर्डर आता है और इनकी जिंदगी तीतर बितर हो जाती है; गली में आवारा कुत्तों का रहना बंद । आखिर अब भीड़ू और उसके दोस्त क्या करेंगे ? फिल्म जरूर बच्चों के साथ बैठकर देखिए ।
5. Stanley Ka Dabba (2011)
Where to Stream: Disney Hostar
स्टेनली का डब्बा” एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है जो हमें शिक्षा, बाल श्रम, दया, दोस्ती और एक सहायक परिवार के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण सबक सिखाती है । फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण सबक जो छिपा हुआ है, वह है सपोर्टिव परिवार का महत्व, जिसकी मदद से एक बच्चा दुनिया की हर बाधा को पार कर सकता है ।
अगर आप Bollywood movies for 13 year olds की तलाश में हैं तो इस फिल्म को जरूर अपने बच्चे के साथ बैठकर देखें । फिल्म की कहानी स्टेनली नाम के एक लड़के के इर्द गिर्द घूमती है जो विषम आर्थिक परिस्थितियों के कारण दोपहर का लंच नहीं लेकर जाता । इस छोटी सी बात पर उसे स्कूल का लालची टीचर निकाल देता है । अब आखिर स्टेनली वापस स्कूल कैसे जायेगा ? यह पूरी कहानी देखना काफी रोचक है ।
6. Udaan
Where to Stream: Netflix
यह फिल्म अपने जुनून और अपने सपनों का पीछा करने के महत्व पर जोर देती है, भले ही वे पारंपरिक मानदंडों और उम्मीदों के खिलाफ जाते हों । हाल ही में एक इंटरव्यू में भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने भी यही कहा था कि अगर आप अपने पैशन को प्रोफेशन बनाते हैं तो उस फील्ड में आपसे बेहतर कोई नहीं होगा । Kids Movies List की अगली फिल्म उड़ान भी यही सीख देती है ।
फिल्म कहानी है रोहन की, जिसे स्कूल से निकाल दिया जाता है । रोहन जब वापस घर आता है तो उसे एक स्ट्रिक्ट पिता का सामना करना पड़ता है और रोहन को काफी कुछ सुनना और सहना पड़ता है । उसे जबरदस्ती अपने पिता की फैक्ट्री में काम करना पड़ता है जबकि उसका सपना एक लेखक बनने का है । आखिर वह किस तरह अपने सपनों की उड़ान भरता आहे, यह देखना काफी प्रेरक है ।
7. Bal Ganesh
Where to Stream: Disney Hotstar
अगर आप बेहतरीन Animation Kids Movies की तलाश में हैं तो अभी Disney Hotstar पर बाल गणेश फिल्म को मुफ्त में देख डालिए । यह फिल्म न सिर्फ आपके बच्चों को देखनी चाहिए बल्कि आपके पूरे परिवार को साथ बैठकर देखना चाहिए । फिल्म भगवान गणेश के बचपन को उकेरती है और उनके साहसी कार्यों का उल्लेख भी करती है । फिल्म आपके बच्चों को अच्छे संस्कार भी देती है ।
“बाल गणेश” फिल्म बच्चों को हिंदू पौराणिक कथाओं, विशेष रूप से भगवान गणेश के आसपास की कहानियों और किंवदंतियों के बारे में जानने का एक मनोरंजक और आकर्षक तरीका प्रदान करती है । इसके अलावा फिल्म में चित्रित विभिन्न कहानियों और दंतकथाओं के माध्यम से ईमानदारी, दया और दृढ़ता जैसे सकारात्मक नैतिक मूल्यों को बढ़ावा दिया गया है ।
8. Dhanak (2015)
Where to Stream: Netflix
धनक फिल्म की कहानी है परी और उसके भाई छोटु की । परी को एक पोस्टर से पता चलता है कि बॉलीवुड के महान अभिनेता शाहरुख खान नेत्रदान यानी eye donation के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं । छोटू भी नेत्रहीन है इसलिए परी उसे शाहरुख खान के शूटिंग सेट पर ले जाने का निर्णय लेती है । उसे उम्मीद है कि इससे उसके भाई को भी आंखें मिल जायेंगी । कहानी का अंत आपको भावुक कर देगा ।
फिल्म आशा, प्रेम और दृढ़ता की शक्ति के बारे में सकारात्मक संदेश देती है । यह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भाई-बहनों के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है । इसके अलावा फिल्म ग्रामीण राजस्थान, भारत की संस्कृति और परंपराओं की एक झलक प्रदान करता है, जहाँ कहानी सेट की गई है । यह बच्चों को विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जानने और उनकी सराहना करने का अवसर प्रदान करता है ।
9. The Blue Umbrella (2005)
Where to Stream: OTTPlay
The Blue Umbrella फिल्म की कहानी का मूल बिंदु एक छतरी है, जिसके इर्द गिर्द ही पूरी कहानी घूमती है । फिल्म बिनिया नाम की एक छोटी लड़की की कहानी बताती है, जो भारत के हिमाचल प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में रहती है । एक दिन, वह एक खूबसूरत नीली छतरी पाती है और इसके बाद पूरे गांव के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाती है । सभी उससे ईर्ष्या करने लगते हैं ।
Old Kids Movies की सूची में हमने इस फिल्म को इसलिए जोड़ा है क्योंकि यह आपके बच्चों को ईमानदारी, दया और सहानुभूति के महत्व के बारे में सकारात्मक संदेश देती है । यह लालच के परिणाम और उदारता के मूल्य को दर्शाता है । क्षमा की शक्ति भी एक जीवन मूल्य है जो बच्चों में अवश्य होनी चाहिए, फिल्म यह भी सिखाती है ।
10. Jajantaram Mamantaram (2003)
Where to Stream: Prime Video
Jajantaram Mamantaram वर्ष 2003 की एक Fantasy/Family Movie है जो हमें पूरी उम्मीद है कि आपके बच्चों को खूब पसंद आयेगी । फिल्म आदित्य नाम के एक युवक की कहानी बताती है, जिसे जादुई रूप से शुंडी नामक जादुई द्वीप पर ले जाया जाता है, जहां पर काफी बौने लोग रहते हैं जो चींटी के समान हैं । ऐसे में आदित्य खुद को इस द्वीप पर एक दैत्य के समान पाता है ।
फिल्म दोस्ती, करुणा और विविधता के महत्व के बारे में सकारात्मक संदेश देती है । फिल्म बच्चों को जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी सिखा सकती है, जैसे टीम वर्क का मूल्य, स्वीकृति का महत्व और क्षमा की शक्ति । हमने फिल्म को Bollywood Kids Movies की सूची में इसलिए जोड़ा है क्योंकि इसमें कोई भी कंटेंट ऐसा नहीं है जो बच्चों के लिए उपयुक्त न हो ।
11. Gattu (2011)
Where to Stream: YouTube
Gattu Film की कहानी गट्टू नाम के एक लड़के के इर्द गिर्द घूमती है जो आसमान में उड़ती पतंग काली को हराने के सपने देखता है । वह चाहता है कि उसके सामने का पूरा आकाश उसका हो और इसलिए वह काली को हराने की दृढ़ निश्चय करता है । फिल्म के डायरेक्टर Rajan Khosa ने एक यूनिक और दिलचस्प स्क्रिप्ट पर काम किया है और सफलता भी पाई है ।
फिल्म बच्चों को महत्वपूर्ण जीवन के सबक सिखा सकती है, जैसे ईमानदारी का मूल्य, दोस्ती का महत्व और समुदाय का महत्व । इसके साथ ही यह फिल्म मनोरंजक और आकर्षक है, रंगीन दृश्यों, जीवंत संगीत और संबंधित पात्रों के साथ सुसज्जित है, जो आपके बच्चे का ध्यान अवश्य आकर्षित करेगी ।