इंटरनेट पर ChatGPT से लेकर Manoj Bajpayee तक, सबसे एक ही प्रश्न बार बार पूछा जा रहा है कि The Family Man Season 3 कब आयेगा ? एमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज को काफी पसंद किया गया और अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार भी किया जा रहा है । फैमिली मैन सीजन 3 रिलीज को लेकर उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि लोनावला में क्या हुआ था ? का भी उत्तर तीसरे सीजन में ही छिपा हुआ है ।
लेकिन अब आपका इंतजार खत्म हुआ मानिए, क्योंकि सीजन 3 के रिलीज को लेकर मनोज बाजपेई ने ट्विटर पर एक वीडियो अपडेट जारी कर दिया है । यकीन मानिए इस ट्विटर वीडियो के अपडेट को सुनकर आप खुश हो जायेंगे । इसके साथ ही हम आपको फैमिली मन सीजन 3 की कहानी, कास्ट और डायलॉग्स की भी जानकारी देंगे ।
The Man Season 3 Updates को लेकर मनोज बाजपेई ने क्या खुलासा किया है, कब रिलीज होगा फैमिली मैन सीजन 3 और क्या होगी इसकी कहानी, यह जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें ।
The Family Man
The Family Man एमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है जिसका पहला एपिसोड 20 सितंबर, 2019 को रिलीज किया गया था । सीरीज में मनोज बाजपेई मुख्य भूमिका में नजर आते हैं तो वहीं शरीब हाशमी, प्रियमणि, शरद केलकर सपोर्टिंग रोल में दिखाई देते हैं । इसके अबतक कुल 2 सीजन और 19 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं ।
द फैमिली मैन की कहानी श्रीकांत तिवारी पर आधारित है जो दुनिया के सबसे बेहतरीन जासूसों में से एक है । वह किस प्रकार अपने परिवार और प्रोफेशनल लाइफ के बीच समन्वय बिठाने की असफल कोशिश करता है, यह सीरीज में दिखाया गया है । इसके अलावा यह भारत में होने वाले बड़े आतंकवादी गतिविधियों और योजनाओं को किस प्रकार बर्बाद करते हैं, यह भी सीरीज में देखने को मिलता है ।
The Family Man Season 2 Ending कुछ इस तरह हुई थी कि प्रशंसक सुनिश्चित हो गए थे कि इसका तीसरा सीजन 3 अवश्य आएगा । इसके लिए प्रशंसक लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ और जल्द ही सीजन 3 रिलीज होने वाला है ।
The Family Man Season 3 कब आयेगा ?
The Family Man Season 3 के रिलीज को लेकर मनोज बाजपेई ने ट्विटर पर वीडियो अपडेट जारी किया है जिसके मुताबिक तीसरा सीजन 8 मार्च 2023 को यानि इसी होली को रिलीज होगा । वीडियो अपडेट में उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि, इस होली आपकी फैमिली के लिए आ रहा हूं अपनी फैमिली लेकर ।
यानि एक तरह से उन्होंने यह पुष्टि कर दी है कि द फैमिली मैन सीजन 3 इसी होली यानि 8 मार्च, 2023 को रिलीज होगा । हालांकि अभी तक फैमिली मैन के मेकर्स Raj Nidimoru और Krishna D.K. ने इसके तीसरे सीजन के रिलीज को लेकर कोई घोषणा नहीं की है । लेकिन मनोज बाजपेई के वीडियो अपडेट से लगभग तय हो चुका है कि 8 मार्च, 2023 को Family Man Season 3 Release कर दिया जायेगा ।
आप खुद ही ट्विटर पर पब्लिश मनोज बाजपेई की द फैमिली मैन सीजन 3 को लेकर वीडियो अपडेट देख सकते हैं । अब बस इंतजार है Raj Nidimoru और Krishna D.K. द्वारा सीजन 3 के रिलीज को लेकर पुष्टि करने की:
The Family Man Cast
The Family Man के कास्ट की बात करें तो इसके अलग अलग सीजन में हमें कुछ नए किरदार दिखाई देते हैं । लेकिन कुछ कलाकार और किरदार आपको सभी सीजन में दिखाई दे जायेंगे जैसे श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज बाजपेई, सुचित्रा तिवारी के किरदार में प्रियमणि, जेके तलपड़े के किरदार में शरीब हाशमी और अरविंद के किरदार में शरद केलकर ।
चलिए देखते हैं कि द फैमिली मैन सीजन 1 और सीजन 2 में कौन कौन से किरदार दिखाई दिए । इसके बाद हम जानेंगे कि तीसरे सीजन में कौन कौन तिबारा दिखाई दे सकता है ।
Cast | Characters |
---|---|
मनोज बाजपेई | श्रीकांत तिवारी |
अश्लेषा ठाकुर | धृति तिवारी |
समांथा प्रभु | राजी |
प्रियामणि | सुचित्रा तिवारी |
शरीब हाशमी | जेके तलपड़े |
शरद केलकर | अरविंद |
गुल पनग | सलोनी |
वेदांत सिन्हा | अथर्व |
The Family Man Season 3 में हमें दोबारा से अथर्व, अरविंद, जेके तलपड़े, सुचित्रा तिवारी, धृति तिवारी और श्रीकांत तिवारी के किरदार और इन्हें निभाने वाले कलाकार दिखाई देंगे । सीजन 1 और सीजन 2 के आखिरी में कई किरदारों जैसे राजी, मूसा, इमरान पाशा आदि की मृत्यु हो गई थी, इसलिए ये किरदार दोबारा से नहीं दिखाई देंगे ।
सीजन 3 की कहानी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है इसलिए अन्य किन किरदारों की एंट्री होगी, यह तो ट्रेलर/सीरीज रिलीज होने के पश्चात ही पता चल सकेगा । हालांकि यह तय मानिए कि इस बार लोनावला में क्या हुआ था का उत्तर आपको मिल जायेगा ।
The Family Man Story in Hindi
The Family Man श्रीकांत तिवारी नाम के एक World Class Spy की कहानी है जो अपने परिवार और काम के बीच बैलेंस बिठाने की कोशिश करता है । श्रीकांत तिवारी एनआईए के लिए काम करता है और देश विरोधी गतिविधियों अपराधों को रोकने के अभियानों में शामिल होता है । जहां एक तरफ उसकी डिपार्टमेंट में काफी इज्जत है तो वहीं उसका परिवार उसकी कदर नहीं करता है ।
ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीकांत तिवारी की पत्नी सुचित्रा तिवारी कई कारणों से श्रीकांत से खुश नहीं है और दोनों में हमेशा लड़ाइयां होती रहती हैं । यहां तक कि सीरीज में मिले कई संकेतों से ऐसा लगता है कि सुचित्रा और अरविंद का extramarital affair चल रहा है । तो वहीं दूसरी तरफ श्रीकांत की बेटी धृति धीरे धीरे अपने उम्र के पड़ाव में आगे बढ़ रही है और उसे अब वह सबकुछ पसंद आ रहा है जो श्रीकांत को पसंद नहीं है ।
अंत में आते हैं श्रीकांत तिवारी के बेटे अथर्व, जोकि श्रीकांत के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं हैं । परिवार को समेटने और समय देने की कोशिश श्रीकांत खूब करता है लेकिन उसका काम ही कुछ ऐसा है कि उसकी कोशिश हर बार नाकाम ही हो जाती है । हर समय कोई न कोई आतंकवादी संगठन भारत को तोड़ने की कोशिश में जुटा रहता है और उनकी कोशिशों को नाकाम करने में श्रीकांत परिवार को समय नहीं दे पाता ।
The Family Man Season 1 की कहानी पर गौर करें तो इसमें पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन भारत में एक बड़ा मिशन अंजाम देने की फिराक में होते हैं । तो वही इसके दूसरे सीजन में श्री लंका की Tamil Tigers-esque military भारत को तोड़ने की कोशिश में होती है । हालांकि इन दोनों ही योजनाओं को बर्बाद करने में श्रीकांत तिवारी सफल होता है ।
The Family Man Season 3 Story क्या है ?
The Family Man Season 3 Story वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लड़ते भारत की कहानी को दर्शाता है जिसका इस्तेमाल करके चीन भारत पर हमले की योजना बनाता है । चीन भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों पर हमला करता है और वे COVID-19 का इस्तेमाल एक डिस्ट्रैक्शन के रूप में करता है । इस हमले से भारत और एनआईए के श्रीकांत तिवारी कैसे निपटते हैं, यही पूरी कहानी होगी । इसे आप Amazon Prime Video की मदद से देख सकते हैं ।
हालांकि द फैमिली मैन सीजन 3 की कहानी पूरी तरफ से साफ नहीं हो पाई है लेकिन दूसरे सीजन के आखिर में तीसरे सीजन की कहानी की झलक दिखलाई गई थी । इसी के आधार पर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के पश्चात इस बार चीन भारत पर हमला करने की फिराक में है । सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तीसरे सीजन की अधिकतर शूटिंग नागालैंड और देश के उत्तर-पूर्वी भाग में की गई है ।
The Family Man Dialogues in Hindi
मुझे लगता है कि जेके कॉकरोच की तरह है…कोई भी सिचुएशन सर्वाइव कर जायेगा ।
श्रीकांत तिवारी
मैं देश के लिए मार सकता हूं… मगर पॉलिटिक्स के लिए नहीं यार ।
जेके
तेरी जिंदगी को सम्मराइज करते करते मैंने अपने आप को डिप्रेस कर दिया है यार ।
जेके
जब इंसान जानवर बन जाता है, तो जानवर से भी बत्तर हो जाता है । एंड व्हेन यू मिक्स इट विथ पॉलिटिक्स, पूरा हैवान ।
श्रीकांत तिवारी
जिने जान की पर्व नहीं होती, वो कुछ ज्यादा ही डेंजरस होते हैं ।
श्रीकांत तिवारी
सर पीएम ने कहा है कि बताएं देश आप के लिए क्या कर सकता है । सर वो इंटरेस्ट फ्री होम लोन की बात कर लूं पीएम से ?
श्रीकांत तिवारी