वर्तमान युग भारतीय फिल्म उद्योग के लिए स्वर्णिम है क्योंकि अब सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं । तमिल से लेकर बांग्ला और हिंदी से लेकर उड़िया तक, है भाषा में बन रही फिल्मों को दर्शक भरपूर पर दे रहे हैं । हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Daman Movie को ही ले लीजिए, जो दर्शकों के साथ ही फिल्म समीक्षकों को भी खूब पसंद आ रही है ।
जब भारत में फिल्में बनाने का दौर शुरू हुआ था तो विषय अलग थे । राजनीति, बीमारी, गरीबी, स्वास्थ्य जैसे सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई जाती थीं लेकिन फिर 1970 के दशक के बाद से मसाला फिल्में बनाई जाने लगीं और लगातार ऐसी ही फिल्मों का दौर रहा । लेकिन धीरे धीरे अब दर्शक मसाला फिल्मों से इतर विषय वाली फिल्में भी पसंद कर रहे हैं, यह काफी सुखद है ।
4 November 2022 को रिलीज हुई उड़िया फिल्म Daman को दर्शकों ने काफी पसंद किया और समीक्षकों ने भी इसे खूब सराहा । दमन फिल्म ने दोबारा से भारतीय दर्शकों का ध्यान देश की वास्तविक तस्वीर की ओर खींचने की कोशिश की है जो कबीले तारीफ है । इस लेख में हम दमन फिल्म की समीक्षा, इसकी कहानी, कलाकारों और संवादों की जानकारी देंगे ।
Daman (2022)
Daman उड़िया भाषा में बनी भारतीय फिल्म है जिसके डायरेक्टर विशाल मौर्या और प्रसाद लेंका देबी हैं । फिल्म का विषय भारतीय ग्रामीण परिस्थिति, स्वास्थ्य और सच्ची देशभक्ति पर आधारित है । फिल्म 4 November 2022 को रिलीज की गई थी जिसका कुल रनिंग टाइम 2 घंटे 1 मिनट है । इसे हिंदी भाषा में भी डब किया गया है ।
फिल्म का नाम दमन रखने का उद्देश्य फिल्म में बीमारियों का विध्वंस या विनाश करना है । लेकिन अगर हम तकनीकी रूप से देखें तो DAMaN उड़ीसा सरकार द्वारा चलाया गया एक स्वास्थ्य प्रोजेक्ट है जिसका पूरा नाम Durgama Anchalare Malaria Nirakarana (Malaria Control in Inaccessible Areas) होता है । उड़ीसा के जिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच कठिन थी, उन क्षेत्रों के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था ।
Daman को सबसे पहले उड़िया भाषा में ही रिलीज किया गया था और इसे हिंदी भाषा में डब कराने का कोई उद्देश्य फिल्ममेकर का था नहीं । लेकिन जैसा कि आपको मैंने पहले बताया कि धीरे धीरे हिंदी दर्शकों की रुचि में बदलाव आ रहा है, इसलिए इस फिल्म को काफी सपोर्ट मिला और मांग को देखते हुए इसे हिंदी में भी डब किया गया ।
Topic | Description |
---|---|
फिल्म | दमन |
डायरेक्टर | विशाल मौर्या |
शैली | एडवेंचर ड्रामा |
कुल अवधि | 2 घंटे 1 मिनट |
रिलीज तिथि | 4 नवंबर 2023 |
सिनेमेटोग्राफी | प्रताप राउत |
Daman Cast
Daman Movie के किरदार जितने रोचक हैं, उतने ही बेहतरीन हैं उन किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स । फिल्म में डॉक्टर सिद्धार्थ के किरदार में बाबूशान मोहंती और रविंद्र मुदुली के किरदार में दीपांवित दशमोहापात्रा नजर आते हैं । दोनों ने फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है ।
इनके अलावा अन्य किरदार और उन्हें निभाने वाले कलाकार हैं लेकिन वे सभी इन दोनों के आगे फीके ही नजर आते हैं । यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें कहानी किरदारों के हिसाब से नहीं चलती बल्कि किरदार कहानी के हिसाब से चलते हैं । बाबूशान ने दमन फिल्म से पहले कई अन्य फिल्मों जैसे Romeo – The Lover Boy, Sanju Aau Sanjana, Idiot: I Do Ishq Only Tumse में काफी अच्छा काम किया है ।
Daman Movie Story in Hindi
Daman Film की कहानी वर्ष 2015 में शुरू होती है और इसके नायक हैं उड़ीसा से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर सिद्धार्थ की । उड़ीसा सरकार के नियमों के अनुसार उन्हें न चाहते हुए भी आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जाना पड़ता है जहां उनका हृदय परिवर्तन होता है । वे भारत के गांवों की सच्ची तस्वीर समझ पाते हैं और अंततः जी जान से ग्रामीणों की सेवा करते हैं ।
हालांकि फिल्म की शुरुआत में हम देख पाते हैं कि डॉक्टर सिद्धार्थ जोकि एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, आदिवासी क्षेत्रों में बिल्कुल नहीं जाना चाहते । एक एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र के कई सपने होते हैं और पढ़ाई में खर्च लाखों रुपयों को वह एक बड़ा डॉक्टर बनकर कुछ महीनों में प्राप्त करना चाहता है ।
लेकिन उड़ीसा सरकार के नियम के हिसाब से सरकार द्वारा प्रायोजित चिकित्सा पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों को ओडिशा के आदिवासी या ग्रामीण क्षेत्रों में 5 साल तक सेवा करनी होगी अन्यथा उन्हें 5 करोड़ बांड मूल्य का भुगतान करना होगा । इसलिए सिद्धार्थ जाने के लिए तैयार हो जाता है और उसकी पोस्टिंग उड़ीसा राज्य के मलकानगिरी जिले के Janbai PHC में होती है ।
इस क्षेत्र में जहां एक तरफ बुनियादी सुख सुविधाओं का अभाव है तो वहीं यह एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है । यहां पहुंचने के पश्चात वह परिस्थितियों में ढल नहीं पाता और जल्द ही रिजाइन देकर वापस जाना चाहता है । लेकिन अचानक से उसका हृदय परिवर्तन तब हो जाता है जब वह एक लड़की का इलाज करता है जोकि मलेरिया से पीड़ित है जबकि उसके पिता को शक है कि उसपर भूत प्रेत का साया है ।
- Mimi Movie Story in Hindi
- Andhadhun Movie Review & Story
- Alien Covenant Explained in Hindi
- Bird Box Explained in Hindi
इसी बीच उस लड़की की मलेरिया की वजह से जान चली जाती है क्योंकि उसके घरवाले उसका सही से इलाज नहीं करवाते बल्कि भूत प्रेत के चक्कर में पड़ जाते हैं । इससे उसका हृदय परिवर्तन हो जाता है और वह ठान लेता है कि इस क्षेत्र को मलेरिया मुक्त करके रहेगा । वह किस प्रकार पूरे क्षेत्र में मलेरिया को 40% से 4% पर लाता है, यह देखना काफी रोचक और सराहनीय है ।
Daman Movie Review in Hindi
मसाला और मारधाड़ फिल्मों के शोर से अगर आप कुछ समय के लिए दूरी बनाना चाहते हैं तो Daman Movie अवश्य देखें । फिल्म की कहानी साधारण है लेकिन इसका संदेश काफी गहरा है । फिल्म में कोई भी मसाला कंटेंट मौजूद नहीं है और न ही कोई भी लीड एक्ट्रेस को ही जगह दिया गया है । इसके अलावा बाबूशान मोहंती भी पहली बार फिल्म में थोड़ा हटके एक्टिंग करते दिखे हैं क्योंकि इससे पहले उनकी ज्यादातर फिल्में रोमांस पर ही आधारित हैं ।
फिल्म की कहानी पर गौर करें तो भले ही यह किसी वास्तविक व्यक्ति के जीवन पर आधारित नहीं है लेकिन इसके बाकी सभी तत्व बिल्कुल वास्तविक हैं । उड़ीसा सरकार का मेडिकल छात्रों को जारी दिशा निर्देश, DAMaN प्रोजेक्ट, मलेरिया को खत्म करने की मुहिम आदि सबकुछ बिल्कुल वास्तविक है । वास्तविक घटनाओं और परिदृश्यों पर बनने के बाद भी एक क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म को इतना प्यार मिलना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए शुभ संकेत है ।
इसके बाद प्रताप राउत की सिनेमेटोग्राफी भी काफी अच्छी है और एक पिछड़े मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव की सच्ची तस्वीर भी सामने रखती है । Daman को वास्तविक जगहों पर वास्तविक लोगों के साथ शूट किया गया है जिसकी वजह से यह एक नेचुरल फील भी देता है । सिनेमेटोग्राफी की खूबसूरती का अंदाजा एक तरफ मन खुश कर देने वाली हरियाली और दूसरी तरफ लगातार हो रही मौतों को एक साथ कैप्चर करने से लगाया जा सकता है ।
Daman Film का डायरेक्शन पार्ट भी काफी अच्छा है और फिल्म कहीं से भी उबाऊ नहीं महसूस होती । हालांकि फिल्म का क्लाइमैक्स आपको उतना नहीं लुभाएगा लेकिन इसके मुख्य किरदार से आप भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं और उसकी भावनाओं को महसूस भी कर पाते हैं । 2 घंटे की फिल्म में कोई भी दृश्य ऐसा नहीं है जो आपको उबाऊ लगे । इसके साथ ही फिल्म के गाने भी कहानी के संदेश और पृष्ठभूमि की ही जानकारी देते हैं । कुल मिलाकर आपको एक बार थिएटर में जाकर Daman Film जरूर देखनी चाहिए ।
Daman Dialogues in Hindi
एक मच्छर ने पूरे डिपार्टमेंट को बदनाम करके रख दिया है ।
डॉक्टर सिद्धार्थ
पता है इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है… डर!
डॉक्टर सिद्धार्थ
एक अच्छा डॉक्टर बीमारी को ठीक करता है लेकिन एक महान डॉक्टर बीमार को ठीक करता है ।
डॉक्टर सिद्धार्थ