Yeh Kaali Kaali Aankhein वेब सीरीज को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे । लेकिन अब सीरीज के अभिनेता ताहिर राज ने यह खुलासा कर दिया है कि इसके दूसरे सीजन पर भी काम शुरू होने जा रहा है । उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम इसी साल शूटिंग शुरू कर रहे हैं और यह पिछले सीजन की ही तरह मनोरंजन से भरपूर होगा ।
आपको हम बताते चलें कि Thriller और Crime से भरपूर इस सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और यह 2022 में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले वेब सीरीज में से एक था । इस आर्टिकल में हम नेटफ्लिक्स की ये काली काली आंखें वेब सीरीज की कहानी, कास्ट, डायलॉग की जानकारी आपको देंगे ।
साथ ही संक्षेप में आपको Yeh Kaali Kaali Aankhein Review भी दिया जायेगा । इससे आपको यह तय करने में आसानी रहेगी कि यह सीरीज आपको देखनी चाहिए या नहीं । अगर आप यह सीरीज देखना चाहते हैं तो Netflix पर देख सकते हैं ।
Yeh Kaali Kaali Aankhein (2022)
Netflix पर मौजूद ये काली काली आंखें एक हिंदी थ्रिलर सीरीज है । सीरीज के पहले सीजन को नेटफ्लिक्स पर 14 January 2022 को रिलीज किया गया था और इसके दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है । सीरीज उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें राजनीति, प्यार, रोमांस, थ्रिल सबकुछ मौजूद है ।
सीरीज की कहानी विक्रांत की है जो एक पावरफुल पॉलिटीशियन की बेटी के इकतरफा प्यार का शिकार हो गया है । विक्रांत की शादी पावरफुल पॉलिटीशियन अखरेज अवस्थी की बेटी पूर्वा से जबरदस्ती करा दी जाती है जबकि वह कॉलेज लाइफ में मिली लड़की शिखा से प्यार करता है । यह एक love triangle series है ।
Yeh Kaali Kaali Aankhein सीरीज को IMDb पर 7/10 की रेटिंग मिली है तो वहीं इसे 90% गूगल यूजर्स ने पसंद किया है । सीरीज की कहानी काफी अच्छी है लेकिन इसे सही से एक्जीक्यूट नहीं किया गया है, पूरी सीरीज रिव्यू की बात हमने आर्टिकल के अंत में की है ।
Yeh Kaali Kaali Aankhein Cast
सीरीज में ताहिर राज भासिन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और आंचल सिंह मुख्य भूमिका में नजर आते हैं । इनके अलावा अन्य कई किरदार भी हैं जिन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी है । चलिए एक नजर डालते हैं Yeh Kaali Kaali Aankhein Cast पर और जानते हैं कि किस एक्टर ने किस किरदार को निभाया है ।
Cast | Character |
---|---|
ताहिर राज भासिन | विक्रांत |
श्वेता त्रिपाठी | शिखा |
आंचल सिंह | पूर्वा |
सूर्या शर्मा | धर्मेश |
सौरभ शुक्ला | अखेराज त्रिपाठी |
अरुणोदय सिंह | किलर |
सीरीज की पूरी कहानी का भार एक तरह से ताहिर राज भासिन पर ही रहता है और उन्होंने इसे जिम्मेदारी का अच्छे से वहन भी किया है । इसके अलावा बाकी अन्य किरदारों की एक्टिंग भी अच्छी है ।
Yeh Kaali Kaali Aankhein Story
Yeh Kaali Kaali Aankhein की कहानी त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित है । ये काली काली आंखें की कहानी शुरू होती है विक्रांत से, जो भागा भागा फिर रहा है और उसके पीछे कई बंदूकधारी पड़े हुए हैं । जब बंदूकधारी उसे मारने के लिए आते हैं तो वह अपनी कहानी सुनाना शुरू करता है और सबकुछ फ्लैशबैक में जाता है ।
विक्रांत का पिता एक शक्तिशाली राजनीतिज्ञ के यहां मुनीम की नौकरी करते हैं । जब विक्रांत छोटा था तो उसके स्कूल के दाखिले और पढ़ाई आदि का खर्च पॉलिटीशियन अखरेज त्रिपाठी ही उठाता था । उसी स्कूल में अखरेज त्रिपाठी की बेटी पूर्वा भी पढ़ती है । पूर्वा को शुरू से ही विक्रांत पसंद होता है और वह उसी शादी करके घर बसाने के सपने देखती है ।
लेकिन विक्रांत अच्छे से जानता था कि पूर्वा के साथ उसकी जोड़ी उसके जीवन में प्रकोप लेकर ही आएगी । इसलिए वह उससे दूरी बनाकर ही रखता है । जब पूर्वा खुद विक्रांत से दोस्ती के लिए पूछती है तो वह उसे मना कर देता है । इसके बाद पूर्वा शहर छोड़कर बाहर चली जाती है । लेकिन विक्रांत के सर पर खतरा तो अब लौट कर आने वाला था ।
कई वर्षों बाद अब विक्रांत भी कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है और काफी बड़ा हो गया है । उसे कॉलेज की ही एक लड़की शिखा से प्यार है । वह शिखा के साथ ही अपनी पूरी दुनिया देखता है । जल्द ही उसकी छोटी मोटी नौकरी भी लग जाती है और अब वह जल्द से जल्द शिखा के साथ प्रणय सूत्र में बंधना चाहता है । लेकिन इसी बीच कहानी में एंट्री होती है पूर्वा की ।
पूर्वा विक्रांत को देखते ही दोबारा से लट्टू बन जाती है और उसे पाने के लिए हर हद तक जाने के लिए खुद को तैयार कर लेती है । अब विक्रांत के प्रति उसका मोह जुनून में बदल चुका है । पूर्वा का पिता पूर्वा से बहुत प्यार करता है और उसके लिए कुछ भी कर सकता है । ऐसे में क्या वह अपनी बेटी की इस इच्छा को भी पूरा करेगा ? अगर हां तो फिर शिखा और विक्रांत के प्यार का क्या होगा ? Netflix पर पूरी सीरीज उपलब्ध है इसके आगे के प्रश्नों का जवाब देने के लिए ।
Yeh Kaali Kaali Aankhein Dialogues
Yeh Kaali Kaali Aankhein Dialogues भी काफी दमदार हैं जिन्हें पढ़कर आपको सीरीज देखने की उत्सुकता बढ़ेगी । तो चलिए एक नजर डालते हैं ये काली काली आंखें डायलॉग पर:
तीन चीजें इंसान को बर्बाद कर सकती हैं; पैसा, पावर और औरत ।
जिंदगी इम्तिहान ले रही थी लेकिन जिसके बाप और भाई के पास बम, कट्टा और बंदूक हो, उससे हवाई चप्पल से कैसे लड़ा जाए ?
मेरे पास सिर्फ एक जिंदगी है शिखा और वह मैं तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं ।
Yeh Kaali Kaali Aankhein Review
बात करें ये काली काली आंखें वेब सीरीज रिव्यू की तो इसे 2.5/5 की रेटिंग देना उचित होगा । सीरीज की पूरी कहानी अच्छी है लेकिन इसे एक्जीक्यूट करने का तरीका सही नहीं है । साथ ही एक्टिंग के हिसाब से भी देखें तो कहानी को उठाए रखने का पूरा बोझ सिर्फ और सिर्फ ताहिर राज भासिन पर ही दिखलाई पड़ता है । अन्य एक्टर्स ज्यादा प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब ही रहते हैं ।
हालांकि कुछ कुछ जगहों पर सौरभ शुक्ला और आंचल सिंह की एक्टिंग काफी अच्छी लगती है । श्वेता त्रिपाठी अपनी पिछली फिल्मों/सीरीज में दी परफॉर्मेंस से थोड़ी फीकी नजर आती हैं । इसके बाद डायरेक्शन पार्ट भी कुछ खास नहीं है । कई जगहों पर कहानी को जानबूझकर खींचा गया है जिससे बोरियत भी महसूस होती है । सीरीज की कहानी खींच खींच कर 8 एपिसोड तक पहुंचाने की आवश्यकता नहीं थी ।
Yeh Kaali Kaali Aankhein Season 2
Yeh Kaali Kaali Aankhein Season 2 को लेकर सीरीज के एक्टर ताहिर राज भासिन ने बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने बताया है कि सीजन 2 की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू होने वाली है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि ये काली काली आंखें सीजन 2 भी पहले सीजन की तरह दर्शकों को पसंद आयेगा । फिलहाल आप पहले सीजन को Netflix पर देख सकते हैं ।
अनुमानित है कि अगर अगले महीने शूटिंग शुरू होती है तो वर्ष 2024 के मध्य या अंत में हमें इसका दूसरा सीजन देखने को मिल सकता है । हालांकि इसका दूसरा सीजन कब रिलीज होगा, कहानी क्या होगी, कौज कौन कौन से एक्टर्स होंगे इन प्रश्नों का जवाब अभी नहीं आया है । जैसे ही कोई अपडेट आधिकारिक रूप से आयेगा, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको अपडेट कर दिया जायेगा ।