Film Director किसी भी फिल्म के बनने से लेकर रिलीज होने तक का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । फिल्म की कहानी पढ़ने और फाइनल करने से लेकर फिल्म की अंतिम एडिटिंग तक, एक डायरेक्टर को फिल्म के हर महत्वपूर्ण क्षण में साथ होना होता है । अगर आपने भी कभी एक फिल्म डायरेक्टर बनने का सपना देखा है तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा ।
आगे बढ़ने से पहले एक बात समझ लीजिए कि एक डायरेक्टर बनना इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना कि आपको शायद लगता होगा । बल्कि आपको तो एक फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोई फिल्म बनाने की भी आवश्यकता नहीं है । साथ ही आपको यह भी जानकर आश्चर्य होगा कि इसके लिए आपको कोई खास कोर्स करने की भी आवश्यकता नहीं है ।
Film Director बनने के लिए आपको बस सही रणनीति का पालन करना होगा, जिसकी जानकारी हम आपको देंगे । इस लेख में आप निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करेंगे:
- फिल्म डायरेक्टर क्या होता है
- डायरेक्टर का कार्य
- फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें
- कोर्स और सैलरी
- भारत के महान मूवी डायरेक्टर
Film Director क्या होता है ?
एक Film Director जिसे हिंदी में निर्देशक भी कहते हैं, किसी भी फिल्म के निर्माण की देखरेख करता है । एक फिल्म डायरेक्टर किसी स्क्रीनप्ले को पूरी फिल्म में बदलने का कार्य करता है । वह फिल्म के सभी कलात्मक और तकनीकी पहलुओं को नियंत्रित करता है ।
एक फिल्म डायरेक्टर ही फिल्म के पूरे बजट को ध्यान में रखकर स्क्रीनप्ले को फिल्म का रूप देता है । इसके साथ ही फिल्म की कहानी के किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स को चुनना, फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को निर्देशित करना और फिल्म के अंतिम पड़ाव पर एडिटिंग करने में एडिटर की मदद करना भी एक फिल्म डायरेक्टर का ही कार्य होता है ।
Film Director का कार्य
अगर आप एक फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं तो उससे पहले जरूरी है कि उसके कार्यों को समझ लें । एक फिल्म डायरेक्टर का कार्य बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और कई बार फिल्म के हिट या फ्लॉप होने की जिम्मवारी भी उसी के कंधों पर होती है । इसलिए आप इतना समझ लें कि फिल्म निर्देशक बनना बड़ी ही जिम्मेदारी का काम है ।
तो चलिए एक नजर डालते हैं Responsibilities of Film Director यानि फिल्म निर्देशक के कार्य पर:
- अभिनेताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ नाटकीय प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना
- फिल्म की शूटिंग के लिए सही स्थान, समय और मौसम का चुनाव करना
- फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ना और उसपर काम करने की रणनीति तैयार करना
- मनचाहा फिल्म अनुभव प्रदान करने के लिए Cast & Crew से तालमेल बनाना
- फिल्म के बजट को ध्यान में रखकर कार्य करना
- एडिटर के साथ मिलकर फिल्म को दर्शकों के सामने रखने के लिए तैयार करना
- फिल्म के प्रचार प्रसार और प्रमोशन में सहयोग देना
जब फिल्म रिलीज हो जाती है तो फिर Movie Review की जाती है । फिल्म समीक्षा का एक तत्व Direction का भी होता है जिसके तहत फिल्म की एडिटिंग, कहानी, कहानी का प्रवाह, फिल्म का प्रभाव और दर्शकों का फिल्म से जुड़ाव जैसे बिंदुओं पर ध्यान दिया जाता है । अगर इन बिंदुओं में कोई खामी पाई जाती है तो इसका उत्तरदायी Film Director को ही माना जाता है ।
भले ही Cinematography, Screenplay, Music, Choreography आदि कार्य दूसरे व्यक्तियों को सौंपे गए हों, लेकिन उन्हें फिल्म की कहानी और संदेश के हिसाब से नियंत्रित और निर्देशित करने का कार्य एक फिल्म डायरेक्टर का ही होता है । इसलिए फिल्म के ज्यादातर तत्वों की खामियों या अच्छाइयों का पूरा क्रेडिट डायरेक्टर को ही दिया जाता है ।
Film Director कैसे बनें ?
आसान शब्दों में कहें तो अगर आप एक Film Director बनना चाहते हैं तो Associate Degree in Film Study, BA in Filmmaking, BSc in Digital Filmmaking, BA in Cinema study और MA in Film Studies जैसे कोर्स कर सकते हैं । इसके साथ ही आपके अंदर फिल्म मेकिंग को लेकर जुनून भी होना चाहिए ।
जैसे ही आप ऊपर दिए कोर्स कर लेते हैं, आपको तुरंत ही कोशिश करना चाहिए कि किसी फिल्म डायरेक्टर या प्रोड्यूसर के यहां असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू करें । इससे न सिर्फ आपको Film Making का अनुभव प्राप्त होगा बल्कि आपका फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क भी बनता जायेगा ।
सबसे जरूरी बात तो यह है कि अगर आपके अंदर फिल्म बनाने का जुनून है और आप Film Making Techniques से परिचित हैं तो बिना कोर्स किए भी आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं । इसके अलावा सीधे तौर पर फिल्मों में काम करने के बजाय आप छोटे छोटे Short Films बनाना शुरू कर सकते हैं । इससे धीरे धीरे आपको फिल्म मेकिंग का अनुभव प्राप्त होता जाएगा और आपकी कला निखरती जायेगी ।
Film Director Course & Colleges
हालांकि आप बिना Film Direction Course के भी एक फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं, लेकिन अगर आप इसका कोर्स कर लेते हैं तो आपको कई फायदे होंगे । पहला फायदा होगा की कोर्स के दौरान आपको अन्य बड़े film makers से मिलने का मौका मिल सकता है । साथ ही व्यवहारिक रूप से आप देखकर फिल्म डायरेक्शन सीख भी सकते हैं ।
तो चलिए सबसे पहले Film Director बनने के लिए जरूरी कोर्सेज की सूची देख लेते हैं । इसके उपरांत हम इन कोर्स को करने के लिए कॉलेजों की भी बात करेंगे ।
Certificate in Digital film making | Certificate in Ad film making |
Certificate in Advanced direction | Certificate course Advanced Editing |
Certificate in Stereoscopic Filmmaking | Diploma in Cinematography |
Diploma in Camera and Lighting Techniques | Diploma in Digital Photography |
Diploma in Film Making | Diploma in Documentary Filmmaking |
Diploma in Performing Arts | M.Sc (Visual Communication) |
Associate Degree in Film Study | BA in Filmmaking |
BSc in Digital Filmmaking | MA in Film Studies |
ऊपर आपको Diploma, Undergraduate और Postgraduate Level के Film Making Courses की जानकारी दी गई है । इन कोर्स को करके आप आसानी से फिल्म मेकिंग और फिल्म डायरेक्शन की पूरी जानकारी ग्रहण कर सकते हैं । नीचे Film Direction Course College की सूची दी गई है जहां से आप फिल्म डायरेक्शन सीख सकते हैं ।
Whistling Woods International Institute of Film, Communication and Creative Arts, Mumbai | Ramesh Sippy Academy of Cinema and Entertainment, Mumbai |
MIT School of Film and Television, MIT ADT University, Pune | Garware Institute of Career Education and Development, University of Mumbai, Mumbai |
Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University | MGR Government Film and Television Institute |
Srishti Manipal Institute of Art, Design And Technology, Manipal Academy of Higher Education | AAFT – Asian Academy of Film And Television |
ICE Balaji Telefilms – Institute of Creative Excellence | Bharatiya Vidya Bhavan’s Film, TV and Animation Studies |
National School of Drama | AIFT – Atharva Institute of Film and Television |
अगर बात करें Film Direction Course Fee की तो इसके लिए आपको 10,000 रुपए से लेकर 4,00,000 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है । फिल्म डायरेक्शन से जुड़े कोर्स करने के लिए आपका कितना रूपए खर्च होगा यह पूरी तरह से निर्भर करता हा कॉलेज और कोर्स पर ।
Film Director Salary
एक Film Director भारत में औसतन 5 लाख रुपए/वर्ष की कमाई करता है । जब आप इस कैरियर में नए नए होंगे तो आपकी सैलरी 20,000 रुपए/महीने के हिसाब से होगी । लेकिन जैसे जैसे आप इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करते जायेंगे, आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जायेगी । एक अनुभवी फिल्म डायरेक्टर महीने का 1 लाख रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकता है ।
ध्यान दें कि Film Industry में एक फिल्म डायरेक्टर की सैलरी घटती बढ़ती रहती है । अगर डायरेक्टर द्वारा बनाई गई फिल्म हिट हो जाती है और दर्शकों को खूब पसंद आती है तो Film Director अपनी फीस में बढ़ोत्तरी कर लेता है । तो वहीं इसके उलट अगर फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो उसकी फीस स्वतः ही घट जाती है ।
India’s Best Film Director List
अगर आप Film Director बनना चाहते हैं तो आपको रिलीज हो रही लगभग हर फिल्म देखनी चाहिए और हर डायरेक्टर के काम को परखना चाहिए । इससे आपको अलग अलग डायरेक्टर के काम करने के तरीके के बारे में जानकारी मिलेगी । खासकर कि आपको भारत के कुछ बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर की फिल्मों और उनके इंटरव्यू से काफी कुछ सीखना चाहिए ।
- S.S. Rajamouli
- Mani Ratnam
- Anurag Kashyap
- Ram Gopal Verma
- Rajkumar Hirani
- Guru Dutt
- Shekhar Kapoor
- Neeraj Pandey
ये सभी भारत के कुछ सबसे बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्में दर्शकों को खूब भाती हैं । आपको इनकी फिल्मों को बड़ी ही बारीकी से परखते हुए देखना चाहिए और समझना चाहिए कि किसी संदेश को दर्शकों तक पहुंचाने का उनका दृष्टिकोण कैसा था । Film Director बनने के लिए सबसे अहम है कि फिल्म इंडस्ट्री में पहले से मौजूद फिल्म डायरेक्टर के काम को आप देखें और सीखें ।
अगर आप भारत के बाहर कुछ महान फिल्म डायरेक्टर के काम को देखना चाहते हैं तो इसकी सूची भी नीचे दी गई है । बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री से हटकर भी दुनिया में कुछ बेहतरीन फिल्म इंडस्ट्री हैं जिन्होंने महान फिल्म डायरेक्टर को जन्म दिया है ।
- Steven Spielberg
- Martin Scorsese
- Quentin Tarantino
- Christopher Nolan
- David Fincher
- James Cameron