Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Literary Terms»Foreshadowing in Movies in Hindi – फिल्मों में पूर्वाभास क्या है
    Foreshadowing in Movies in Hindi

    Foreshadowing in Movies in Hindi – फिल्मों में पूर्वाभास क्या है

    0
    By John on August 3, 2022 Literary Terms

    ज्यादातर फिल्मों में होता यह है कि लेखक इस बात का अग्रिम संकेत देता है कि कहानी में बाद में क्या आने वाला है । इन संकेतों की मदद से लेखक दर्शकों के मन में फिल्म को देखने की इच्छा को तीव्र करता है । इन संकेतों की ही मदद से फिल्म को Suspenseful बनाने में भी मदद मिलती है । इसी को फिल्मी भाषा में Foreshadowing कहा जाता है ।

    इसे ज्यादा आसान भाषा में समझने के लिए आप इंडियन टीवी सीरियल का उदाहरण ले सकते हैं । सुबह सुबह पत्नी सोकर उठती है तो उसके हाथ से आइना गिरकर टूट जाता है । काम करते वक्त पति के साथ वाली फोटो गिरकर टूट जाती है आदि । कहानी का लेखक इन घटनाओं को संकेत के रूप में दर्शकों के सामने पेश करता है जिसका अर्थ है कि महिला के पति के साथ कुछ न कुछ बुरा होना वाला है ।

    Foreshadowing क्या होता है ?

    Foreshadowing को हिंदी में पूर्वाभास कहते हैं जो Literary Device है और पटकथा लेखकों द्वारा उपयोग में लाया जाता है । इसका उपयोग लेखक दर्शकों को फिल्म में भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अग्रिम संकेत देने के लिए करते हैं । इसकी मदद से फिल्म को रोचक और रहस्यमयी बनाया जाता है ।

    उदाहरण के तौर पर आप फिल्म “कल हो न हो” को ले सकते हैं । इस फिल्म में पटकथा लेखक ने Movie Title की मदद से दर्शकों को फिल्म के अंत का संकेत देने की कोशिश की है । फिल्म के अंत में नैना और रोहित सगाई कर लेते हैं जबकि अमन हार्ट अटैक की वजह से मर जाता है । पूरी फिल्म में कई बार अमन के किरदार को “कल हो ना हो” डायलॉग बोलते सुना जा सकता है ।

    Types of Foreshadowing in Hindi

    Foreshadowing दो प्रकार की होती है जिसे आप नीचे उदाहरण के माध्यम से समझ सकते हैं ।

    1. Direct Foreshadowing

    Direct Foreshadowing को हिंदी में प्रत्यक्ष पूर्वाभास कहा जाता है । जब पटकथा लेखक दर्शकों को भविष्य में होने वाली घटनाओं से सम्बन्धित सामान्य संकेत देता है जिसे आसानी से समझा जा सके तो उसे प्रत्यक्ष पूर्वाभास कहते हैं ।

    उदाहरण के तौर पर आप हॉलीवुड फिल्म Vivarium को ले सकते हैं जो आपको हिंदी डब्ड मिल जायेगी । फिल्म की शुरुआत में कैमरा एक Cuckoo Bird पर फोकस होता है जो दूसरों के घोंसले में अंडे देती हैं । जब अंडों से चूजे निकल आते हैं तो वे दूसरी कुकू चिड़िया के अंडों को गिराकर तोड़ देते हैं । चूज़े चिड़िया के सामने ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे कि वे उसके अपने बच्चे हों ।

    चिड़िया उन्हें पाल पोशकर बड़ा करती है । चूजों के बड़े हो जाने पर कुकू चिड़िया को असलियत का पता चल जाता है लेकिन अब वह कुछ नहीं कर सकती । अब चिड़िया सबकुछ जानते हुए भी उन्हें पालती है और जब चुजे मां से भी बड़े हो जाते हैं तो चिड़िया के लिए खतरा बन जाते हैं । कुकू चिड़िया की यही कहानी आपको आगे चलकर फिल्म में Tom और Gemma के साथ भी सच होती दिखाई देती है ।

    2. Indirect Foreshadowing

    Indirect Foreshadowing को हिंदी में अप्रत्यक्ष पूर्वाभास कहते हैं । जब एक कहानी में पटकथा लेखक भविष्य में होने वाली घटनाओं के छोटे छोटे सुराग छोड़ता है जिसे आसानी से समझ पाना मुश्किल है तो इसे अप्रत्यक्ष पूर्वाभास कहते हैं ।

    इसे सरल ढंग से समझने के लिए आप फिल्म The Shawshank Redemption का उदाहरण ले सकते हैं । Andy Dufresne जेल से भागने के प्लान के बारे में Red को बताया है । इसपर रेड एक अंग्रेजी कहावत कहता है – “it’s a Sh*tty Pipe Dream.” रेड द्वारा इस पंक्ति के कहने का अर्थ था कि यह नामुमकिन है । लेकिन बाद में दर्शकों को पता चलता है कि Andy उन्ही गंदे पाइप से होते हुए जेल से भागने में कामयाब होता है ।

    Foreshadowing का फिल्मों में इस्तेमाल क्यों ?

    काफी पहले से सिनेमा इंडस्ट्री में Foreshadowing Technique का इस्तेमाल होता आया है । इसके इस्तेमाल का मुख्य कारण दर्शकों को फिल्म से बांधना है । Screenwriter जानबूझकर ऐसे संकेत देता है जिससे दर्शकों का फिल्म देखने के प्रति उत्साह बढ़ सके । इसके अलावा फिल्म में Suspense लाने के लिए भी पटकथा लेखक इसका इस्तेमाल करते हैं ।

    आप कई ऐसी फिल्में देखते होंगे जिनमें Clues के हिसाब से अंत का पता लगाना आसान लगता है । ऐसे संकेत छोड़े जाते हैं जिनकी मदद से आपको लगता है कि आप पूरी फिल्म की कहानी समझ चुके हैं । लेकिन तभी आता है Big Big Surprise । यानि कहा जा सकता है कि Foreshadowing दर्शकों को ट्रिक करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है ।

    क्या आपने कभी साउथ इंडस्ट्री की Ratsasan Movie देखी है । फिल्म को साउथ इंडियन इंडस्ट्री की अबतक की सबसे Suspenseful और Mystery Movie माना जाता है । लेखक ने दर्शकों के लिए पूरी फिल्म में कई संकेत छोड़े हैं जिनके आधार पर हम अनुमान ही लगाते रह जाते हैं कि Psycho या Serial Killer कौन है । लेकिन फिल्म का अंत काफी चौंकाने वाला होता है ।

    हालांकि यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि Foreshadowing का इस्तेमाल बड़ी ही सुझबुझ के साथ किया जाना चाहिए । न इसकी मात्रा कम होनी चाहिए और न ही जरूरत से ज्यादा । अगर यह किसी फिल्म को रोचक बना सकता है तो गलत इस्तेमाल से फिल्म को 1 Star भी दिला सकता है । उदाहरण के तौर पर आप फिल्म Mrs. Serial Killer को ले सकते हैं जिसमें इस टेक्निक का इस्तेमाल सही से नहीं किया गया है ।

    Foreshadowing का फिल्मों में इस्तेमाल कैसे होता है ?

    Foreshadowing Technique का फिल्मों में इस्तेमाल करने की कुल 6 विधियां हैं । पटकथा लेखक इस तकनीक का इस्तेमाल अलग अलग ढंग से फिल्म में करते हैं । कभी डायलॉग के माध्यम से तो कभी किरदारों के चरित्र चित्रण के माध्यम से, पूर्वाभास का इस्तेमाल फिल्मों में किया जाता रहा है । चलिए संक्षेप में इसके बारे में समझते हैं ।

    1. Dialogue के माध्यम से

    पूर्वाभास तकनीक का इस्तेमाल फिल्मों में Dialogue के माध्यम से किया जाता है । किरदारों द्वारा बोले गए संवादों में ही पटकथा लेखक भविष्य की घटनाओं का कोई न कोई संकेत दे देता है । उदाहरण के तौर पर आप फिल्म Shershah को ले सकते हैं जो कारगिल शहीद विक्रम बत्रा की Biopic Film है ।

    फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार कहता है – “तिरंगा लहरा कर आऊंगा नहीं तो उसमें लिपट कर आऊंगा, लेकिन आऊंगा जरूर ।” और होता भी यही है । हालांकि अंत सबको पता था लेकिन इस डायलॉग में पूर्वाभास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । ठीक उसी तरह आप फिल्म ओम शांति ओम फिल्म का डायलॉग ले सकते हैं ।

    फिल्म में एक जगह शाहरुख खान कहते हैं – “जरूरत पड़ने पर एक बार नहीं, दस बार नहीं, सौ बार नहीं, हजार बार… हजार बार उस आग में कूद जाऊंगा, जिसमें शांति हो ।” फिल्म में कई बार आग का जिक्र हुआ है । सबसे पहले जब फिल्म में ओम का किरदार शांति को आग से बचाता है । इसके बाद जब मुकेश का किरदार शांति को फिल्म सेट पर जलाकर मारता है, तब भी ओम उसे बचाने के लिए आगे आता है । ऐसे में इन डायलॉग के माध्यम से पूर्वाभास का इस्तेमाल किया गया है ।

    2. शीर्षक के माध्यम से

    Foreshadowing का अगला इस्तेमाल फिल्म के शीर्षक में भी किया जाता रहा है । देखा जाए तो वर्तमान समय में बन रही ज्यादातर फिल्मों में शीर्षक के माध्यम से पूर्वाभास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है । उदाहरण के तौर पर आप Article 15 Movie को ले सकते हैं । भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव को रोकता है ।

    इस फिल्म में भी जाति के आधार पर भेदभाव को केंद्र बनाया गया है । फिल्म की पूरी कहानी में जातिगत भेदभाव और दलित उत्पीड़न का चित्रण किया गया है । दूसरा उदाहरण आप कभी खुशी कभी गम का ले सकते हैं । फिल्म का केवल शीर्षक ही जीवन की सच्चाई का चित्रण करता है और पूरी फिल्म में भी खुशी और गम की घटनाएं घटती रहती हैं ।

    3. प्रतीकों के माध्यम से

    फिल्म Blackmail में प्रतीकों का बड़ी ही खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है । फिल्म में कई जगह अलग अलग symbols की मदद से foreshadowing की गई है जिसे आप तभी समझ पायेंगे जब फिल्म को दोबारा देखेंगे । फिल्म का मुख्य किरदार अपने डेस्कटॉप पर Pacman Game खेलता दिखाई देता है जिसमें उसे 4 शिकारियों से बचना होता है ।

    वास्तविक जीवन में भी उसके साथ यही होता है । उसे कुल 4 लोग ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं और उससे पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं । लेकिन जिस तरह वह Pacman game के अंत में खेल जीत जाता है ठीक उसी तरह वह अपने वास्तविक जीवन में भी पूरी बाजी को ही पलट कर रख देता है । फिल्म में अन्य कई symbols इस्तेमाल किए गए हैं जो Foreshadowing के बेहतरीन उदाहरण हैं ।

    आमतौर पर फिल्मों में इन्हीं तीनों Movie Elements का इस्तेमाल पूर्वाभास के लिए किया जाता रहा है । इनकी मदद से फिल्म को ज्यादा रोचक और रहस्यमई बनाया जाता है ।

    Interesting Reads:

    • Prologue and Epilogue in Hindi
    • What is Climax in Movie
    • What is Melodrama in Hindi
    • What is Biopic Film in Hindi
    • Mono Acting in Hindi
    • What is Web Series in Hindi

    Best Foreshadowing Movies in Hindi

    अगर आप ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं जिनमें पूर्वाभास का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया हो तो नीचे दी गई सूची आपके लिए ही है ।

    • Andhadhundh
    • Om Shanti Om
    • Tamasha
    • No Country For Old Man
    • The Prestige
    • Vivarium
    • Parasite
    • Lunchbox
    • Blackmail

    ये सभी फिल्में आपको Netflix, Amazon Prime, Zee5, YouTube आदि पर आसानी से हिंदी में मिल जायेंगी । अगर आप इन फिल्मों में Foreshadowing के इस्तेमाल की झलक पाना चाहते हैं तो आपको बड़े ही गौर से इन्हें देखना होगा ।

    Conclusion

    पूर्वाभास एक साहित्यिक उपकरण है जिसका उपयोग कहानी में भविष्य की घटनाओं का संकेत देने के लिए किया जाता है । यह जिज्ञासा, साज़िश, रहस्य विकसित करने के लिए एक बहुत प्रभावी उपकरण होता है । इसका इस्तेमाल बॉलीवुड फिल्मों में भी बढ़ चढ़कर हुआ है । उम्मीद है कि आपको Foreshadowing Meaning in Hindi समझ आ गया होगा ।

    अगर आपने कुछ बेहतरीन फॉरेशेडोविंग फिल्में देखी हैं तो उनके बारे में नीचे कमेंट करके जरूर बताएं । अगर आप विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है ।


    हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन में आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है या आप अपनी राय/विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है । आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य करें ।

    इसके साथ ही हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें Instagram और Facebook पर फॉलो भी कर सकते हैं । यहां सभी जरूरी updates, announcements, news आदि सबसे पहले पब्लिश किए जाते हैं ।

    Foreshadowing in Hindi Foreshadowing Movies पूर्वाभास क्या है
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.