Short Film Script लिखना Is Not Everybody’s Cup Of Tea! हो सकता है कि आपको Feature Film की स्क्रिप्ट लिखने में दिक्कत न आए लेकिन शॉर्ट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखना बिल्कुल आसान नहीं होता है । यह इसलिए क्योंकि आपको मात्र कुछ ही मिनट में एक ऐसी कहानी लिखनी होती है जो Unique होने के साथ ही Compelling भी हो ।
लेकिन निराश होने की कोई बात नहीं है । हम आपको इस लेख में सविस्तार समझाएंगे कि How To Write Short Film Script In Hindi यानि शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्ट कैसे लिखें । देश दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन शॉर्ट फिल्म निर्माताओं ने इस विषय पर अपने विचार सांझा किए हैं जिनका निचोड़ आप नीचे पढ़ सकते हैं ।
Short Film क्या है ?
Short Film उन फिल्मों को कहते हैं जिनकी कुल अवधि 40 मिनट या उससे कम की होती है । कह सकते हैं कि शॉर्ट फिल्मों की रनिंग टाइम इतनी कम होती है कि उसे एक फीचर फिल्म नहीं कहा जा सकता । शॉर्ट फिल्मों में Character Development से ज्यादा ध्यान Action पर दिया जाता है ।
उदाहरण के तौर पर आप YouTube पर मौजूद Anukul, Chutney, OUCH आदि शॉर्ट फिल्मों को ले सकते हैं । इनकी रनिंग टाइम 40 मिनट या उससे भी कम की है और इसलिए इन्हें शॉर्ट फिल्म कहा जाता है । कम अवधि की होने की वजह से पटकथा लेखकों को बड़ी ही सावधानी से इन्हें लिखकर तैयार करना होता है ।
How To Write Short Film Script
दर्शकों तक फिल्म का संदेश पहुंचाने के लिए कम समय होता है और इसलिए नीचे दिए गए Short Film Script Writing Tips को ध्यान में रखना जरूरी है । देश दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन शॉर्ट फिल्म निर्माताओं ने शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट लिखने से संबंधित अपने विचार सांझा किए हैं जिनका निचोड़ आप नीचे पढ़ सकते हैं ।
1. Short Film के हिसाब से कहानी सोचें
जैसा कि आप जानते हैं कि Short Film कम अवधि की होती हैं । सामान्य तौर पर ये 40 मिनट या उससे कम अवधि की ही होती हैं और इसलिए आपको ऐसी कहानी सोचनी है जो इस समयावधि में ही पूरी हो सके । सबसे बड़ी गलती यहीं होती है कि लोग शॉर्ट फिल्म के कोई बड़ी बड़ी कहानियां सोच लेते हैं जिन्हें अगर फिल्माया जाए तो वें Feature Film ही कहलाएंगी ।
इसलिए आप कम समय के हिसाब से ही ऐसी कहानी सोचें जो दर्शकों को एक बड़ा संदेश देने का दमखम रखती हो । इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना है:
- किसी एक महत्वपूर्ण घटना को केंद्र में रखें
- Character Development पर ज्यादा ध्यान न दें
- लघु कथा के शुरुआत से पहले इसका अंत तय करें
- बेहद जरूरी घटनाओं या बातों का ही समावेश जरूरी
2. कहानी को ज्यादा न उलझाएं
Short Film Script की सबसे खास बात यह है कि ये Clear, Concise और Simple होती है । कहानी को आसान रखने की कोशिश करें और अपने किरदारों को पूर्वनिर्धारित लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाएं । आमतौर पर फीचर फिल्मों में किरदारों का सूक्ष्मता से चरित्र चित्रण किया जाता है, उन्हें कई लक्ष्य दिए जाते हैं और संवादों को जानबूझकर खींचा जाता है ।
इस वजह से कहानी काफी लंबी हो जाती है और फीचर फिल्में कहलाती हैं । लेकिन अगर आप अपनी फिल्म को शॉर्ट फिल्म की परिभाषा पर खरा उतारना चाहते हैं तो जरूरी है कि कहानी को ज्यादा न उलझाएं । कोशिश करें कि आपके किरदार और कहानी का एक ही सीधा लक्ष्य हो ।
उदाहरण के तौर पर यूट्यूब पर मौजूद शॉर्ट फिल्म Chutney में महिला अपने पति के Extra Marital Affairs की संभावना से परेशान है । दूसरी शॉर्ट फिल्म Anukul जिसमें एक Human Robot है जिसे मार खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है । इन बातों का ध्यान आपको भी अपनी Short Film Script लिखते समय ध्यान में रखनी है ।
3. कम से कम किरदारों को रखें
40 मिनट या उससे कम की लघुकथा में ज्यादा किरदारों को रखने का अर्थ है कि आप कहानी के संदेश या थीम के साथ अन्याय कर रहे हैं । कम किरदारों को रखने से चरित्र चित्रण, ढेरों घटनाओं और संवादों से आप बच सकेंगे । आप कोई भी शॉर्ट फिल्म उठाकर देख लीजिए, आप पाएंगे कि उनमें ज्यादा से ज्यादा 3 या 4 किरदार ही नजर आते हैं ।
हालांकि कुछ शॉर्ट फिल्में अपवाद भी हैं लेकिन आमतौर पर Short Films में कम ही किरदार रखे जाते हैं । उदाहरण के तौर पर आप दोबारा शॉर्ट फिल्म Chutney या Anukul को ले सकते हैं । इन दोनों शॉर्ट फिल्मों में 2 से 3 ही किरदार हैं जो मुख्य रूप से दिखाई देते हैं ।
4. कम से कम जगहों को रखें
अगर आपके शॉर्ट फिल्म का बजट कम है और साथ ही आप कम अवधि की फिल्म बनाना चाहते हैं तो कम जगहों को रखना आपके लिए फायदेमंद है । Screenwriting करते समय ज्यादा से ज्यादा एक या दो जगहों का ही जिक्र करें जहां घटनाएं घटित होंगी । इससे आपकी फिल्म न सिर्फ कम अवधि में बनकर तैयार होगी बल्कि आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा ।
आप इंटरनेट पर मौजूद कोई भी शॉर्ट फिल्म उठाकर देख लीजिए, ज्यादातर लघु फिल्मों में दो से तीन जगहों पर ही पूरी कहानी घटित होती है । आपका मकसद कहानी के संदेश को दर्शकों तक बेहद ही आसान तरीके से पहुंचाने का है, न कि उन्हें उलझाने और उबाऊ महसूस कराने का ।
YouTube पर मौजूद Comedy Short Film इतवार का आप उदाहरण ले सकते हैं । शुरुआती के 2 मिनट में सड़क के कुछ दृश्य हैं लेकिन बाकी के बचे लगभग 10 मिनट सिर्फ घर के अंदर ही फिल्माए गए हैं । जब आप Script लिखेंगे तो आपकी ही यह पूरी जिम्मेदारी होगी कि आप उन स्थानों का भी जिक्र करें जहां संवाद बोले जायेगे, घटनाएं घटेगी ।
5. ज्यादा से ज्यादा Short Film देखें
Short Film Script लिखने से पहले आपको ज्यादा से ज्यादा सीखने पर ध्यान देना चाहिए । इंटरनेट पर हजारों शॉर्ट फिल्में मौजूद हैं जिन्हें देखकर आप काफी कुछ सीख सकते हैं । YouTube, JioCinema, Airtel Xstream, HotStar जैसे प्लेटफॉर्म पर आपको ढेरों लघु फिल्में आसानी से मिल जायेंगी ।
हमारा सुझाव है कि आप यूट्यूब की मदद से शॉर्ट फिल्म देखें क्योंकि यहां कंटेंट मुफ्त होने के साथ ही अच्छी गुणवत्ता का भी है । यूट्यूब पर ऐसी हजारों Best Short Films मुफ्त में देखने के लिए मौजूद हैं जिन्हें कोई न कोई अवार्ड मिला है या उनकी गुणवत्ता काफी अच्छी है । कुछ बढ़िया YouTube Short Film Channels हैं:
- Pocket Films
- Humara Movie
- Six Sigma Films
- The Raw Films
6. Short Film Script Unique होनी चाहिए
यूट्यूब सहित अन्य कई प्लेटफॉर्म पर हजारों लघु फिल्में मौजूद हैं और उन सबकी अपनी एक Unique Story है । आपको भी एक Unique Short Film Script लिखनी चाहिए जिसका थीम सबसे अलग और खास हो । वर्तमान समय में दर्शक ज्यादा समझदार और लॉजिकल हो चुके हैं और सबको अब नएपन की तलाश है ।
अगर पहले से ही बनाई गई किसी लघु फिल्म के संदेश या थीम को चुराते हैं तो दर्शकों को यह बड़ी ही आसानी से पता चल जायेगा । इसके साथ ही, फीचर फिल्मों की तरह आपकी Short Film खत्म होने के बाद भी दर्शकों के लिए प्रश्न न छोड़ जाए इसका ध्यान रखें । शॉर्ट फिल्में दर्शकों को उलझाने के बजाय सुलझाने का कार्य करें तो ज्यादा बेहतर है ।
7. Short Film Script Format का ध्यान रखें
एक Short Film Script लिखते समय आपको इसके फॉर्मेट का पूरा ध्यान रखना चाहिए । चाहे आप low budget पर हों या high budget पर, अगर आप फिल्म स्क्रिप्ट के फॉर्मेट का ध्यान रखेंगे तो इसे फिल्माते समय आपको ही आसानी होगी । इसके साथ ही एक स्क्रिप्ट फॉर्मेट आपकी Acting और Cinematography में भी काफी मदद करता है ।
आप StudioBinder Screenplay Format को देख सकते हैं जिससे आपको लघु फिल्म स्क्रिप्ट का फॉर्मेट समझ आ जायेगा । आप इसी फॉर्मेट में पूरी स्क्रिप्ट लिख सकते हैं । इसमें आप ऑनलाइन screenplay tools की मदद भी ले सकते हैं, जैसे:
- StudioBinder
- Celtx
- WriterDuet
FAQs
शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट से जुड़े प्रश्न अक्सर इंटरनेट पर अधिकाधिक मात्रा में पूछे जाते हैं । हमने उन सभी प्रश्नों को सूचीबद्ध करके उनका उत्तर दिया है । अगर आपके मन में भी विषय से संबंधित प्रश्न हैं तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जिन्हें रिव्यू करके आर्टिकल में जोड़ दिया जायेगा ।
शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट क्या है ?
Short Film उन फिल्मों को कहते हैं जिनकी running time 40 मिनट या उससे कम की होती है । कहा जा सकता है कि शॉर्ट फिल्में वे फिल्मे हैं जिन्हें फीचर फिल्म की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता । एक शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट लघुकथा का लिखित दस्तावेज है जिसमें फिल्म की सभी छोटी बड़ी घटनाएं अंकित होती हैं ।
शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट कितने पेज की होनी चाहिए ?
आमतौर पर देखा जाए तो शॉर्ट फिल्मों की स्क्रिप्ट 5 पेज से अधिक होती है । यानि कह सकते हैं कि आपके शॉर्ट फिल्म स्क्रिप्ट 15 से 20 पेज की होनी चाहिए । यह निर्भर करता है कि आप कितने मिनट की शॉर्ट फिल्म बनाना चाहते हैं ।
शॉर्ट फिल्म कैसे लिखें ?
शॉर्ट फिल्म लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- Short Film के हिसाब से कहानी सोचें
- कम से कम किरदारों को रखें
- कहानी को ज्यादा न उलझाएं
- कम से कम जगहों को रखें
- Short Film Script Unique होनी चाहिए
- ज्यादा से ज्यादा Short Film देखें
- Format का ध्यान रखें
Conclusion
Short Film Script में आपको कम संवाद, कम घटनाएं, कम किरदार और कम ही स्थानों का समावेश करना चाहिए । 40 मिनट या इससे भी कम में कहानी के मुख्य संदेश को सही तरीके से दर्शकों तक पहुंचाने के लिए आपको Clear, Concise और Simple का फॉर्मूला ध्यान में रखना चाहिए ।
आप ऑनलाइन स्क्रीनराइटिंग टूल्स की मदद से एक बढ़िया Short Film Script Write कर सकते हैं । इससे आपको फॉर्मेट से जुड़ी चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद शॉर्ट फिल्में ज्यादा से ज्यादा देखकर आप काफी कुछ सीख सकते हैं और Short Film Script Writing में एक्सपर्ट बन सकते हैं ।