फिल्मों और वेब सीरीज का स्वरूप धीरे धीरे बदल रहा है । पहले Hero Centric Content ही बनाए जाते थे जिसमें एक हीरो को सर्वगुण संपन्न दिखाया जाता था । अब भी ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं और बनाई जाती रहेंगी । लेकिन अब दर्शकों को वे फिल्में और सीरीज भी पसंद आ रही हैं जिनका मुख्य किरदार Villain या Evil है । इसका एक बढ़िया उदाहरण Narcos खुद है ।
Narcos एक ड्रग लॉर्ड Pablo Escobar पर आधारित सच्ची कहानी है । पूरी सीरीज Escobar के ही इर्द गिर्द घूमती है और कहीं न कहीं दर्शक एस्कोबार से न चाहते हुए भी जुड़ाव महसूस कर पाते हैं । ठीक Ozark और Blow की ही तरह, दर्शक कहीं न कहीं ड्रग का धंधा करने वालों से जुड़ाव महसूस कर पाते हैं । यह Storytelling का कमाल है और इसलिए यह वेब सीरीज आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए ।
Narcos (2015)
Narcos एक Crime Drama Television Series है जिसका पहला सीजन वर्ष 2015 में रिलीज किया गया था । यह नेटफ्लिक्स सीरीज वास्तविक जीवन के ड्रग माफिया Pablo Escobar के इर्द गिर्द घूमती है । नार्कोस के अबतक कुल 3 सीजन और 30 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं ।
Pablo Escobar कोकेन के धंधे में किस प्रकार एंट्री करता है, वह किस प्रकार धीरे धीरे एक Drug Lord बनता है और अंत में पूरी तरह कैसे बर्बाद हो जाता है यह सब कुछ सीरीज का हिस्सा है । सीरीज को IMDb पर 8.8/10 की रेटिंग मिली है तो वहीं Rotten Tomatoes पर यह 89% Fresh है ।
Is Narcos Dubbed in Hindi ?
अगर आप Narcos Hindi Dubbed की तलाश में हैं तो आपको यह Netflix पर आसानी से मिल जायेगा । नेटफ्लिक्स पर सीरीज हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में ऑफिशियली डब्ड है । इसके साथ ही नार्कोस को आप सबटाइटल के साथ देख सकते हैं ।
नार्कोज के तीनों सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब्ड आसानी से देख सकते हैं । जब सीरीज को पहली बार रिलीज किया गया था तो इसे किसी अन्य भाषा में डब नहीं किया गया था । लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में डब किया गया ।
देखा जाए तो कोई भी फिल्म या सीरीज देखने का असली मजा तभी आता है जब वह अपनी भाषा में हो । सबटाइटल के साथ कंटेंट देखने में वह मजा कहां जो मजा कंटेंट को अपनी भाषा में सुनने देखने में आता है । अगर आप जानना चाहते हैं कि कोई भी सीरीज या फिल्म हिंदी में डब है या नहीं तो इसके लिए आप Netflix या Amazon Prime की मदद ले सकते हैं ।
Narcos Story in Hindi
Narcos धीरे धीरे दुनियाभर में फैले Drug Cartel और उसे चलाने वाले Pablo Escobar की कहानी है । यह नेटफ्लिक्स सीरीज वास्तविक घटनाओं और किरदारों पर आधारित है । DEA और सरकारें इस ड्रग कार्टेल को बंद करवाने और पाब्लो एस्कोबार को पकड़ने की पूरी कोशिश करती हैं लेकिन पाब्लो हार्बर बच निकलता है ।
कई Drug Prevention Agencies और Crime Investigation Agencies पाब्लो के पीछे पड़ी हुई हैं । वह सिर्फ पाब्लो को पकड़ना ही नहीं बल्कि उसके धंधे को बंद करके उसे मारना भी चाहती हैं । Narcos का सीजन 1 और सीजन 2 पाब्लो और Mandeline Cartel पर आधारित है तो वहीं सीजन 3 एक नए उभरते कार्टेल Cali Cartel पर आधारित है ।
सीरीज के पहले और दूसरे सीजन में Pablo के Success को दिखाया गया है । पाब्लो की शुरुआत बहुत छोटी होती है लेकिन धीरे धीरे वह पूरी दुनिया में अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो पाता है । बड़ी से बड़ी Central Agencies भी उसे पकड़ने में कामयाब नहीं होती हैं । लेकिन सीरीज का सीजन 3 Pablo के Downfall को कवर करता है ।
Narcos Review in Hindi
Drug Cartel और ड्रग की दुनिया पर आधारित कई वेब सीरीज और फिल्में बनाई जा चुकी हैं लेकिन Narcos देखने का मजा ही कुछ है । सबसे खास बात तो यह है कि सीरीज कोलंबिया के ड्रग माफिया पर आधारित है और इसलिए इसे देखने का मजा दोगुना हो जाता है । वास्तविक जीवन के किरदारों पर आधारित होने के बावजूद इसका Screenplay काफी रोचक और सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है ।
सीरीज की कुछ घटनाओं को जनरलाइज किया गया है लेकिन फिर भी यह अपने वास्तविक किरदार के साथ ज्यादा छेड़खानी नहीं करती है । इस वजह से दर्शकों को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि वे Main Plot से भटक गए हैं । Narcos के मुख्य किरदार Pablo के अलावा अन्य मौजूद किरदार भी उम्दा हैं, इनकी अपनी एक कहानी है और हालांकि ये दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहते हैं । खासकर कि सीजन 2 के बाद ।
Narcos कुछ जगहों पर थोड़ा खींचा खींचा सा जरूर लगता है लेकिन लगातार Narrative को ही बांधता आगे बढ़ता है । यह Storytelling और Screenplay का ही कमाल है कि सीरीज के अंत में आप DEA और Investigative Agencies से जुड़ाव महसूस करने के बजाय Pablo को खुद के ज्यादा करीब पाते हैं ।
सीरीज की Cinematography भी कमाल की है , पूरी सीरीज में ऐसे रंगों और छायांकन का इस्तेमाल किया गया है जो यह संकेत देता है कि कहानी इतिहास के किसी व्यक्ति या घटना पर आधारित है । Lula Carvalho सीरीज के सिनेमेटोग्राफर हैं और अगर आप गौर करें तो इन्होंने पूरी सीरीज Documentary Style में शूट किया है ।
सीरीज में Background Score के साथ ही Editing भी ठीक ठाक है । इसके अलावा Narcos के Narrator की तारीफ करनी होगी जो दर्शकों को Vivarium का किरदार बनने से बचाता है और महत्वपूर्ण दृश्यों में किरदारों और घटनाओं की जानकारी देता है । OpCritic की तरफ से Narco Ratings:
[yasr_multiset setid=1]
Conclusion
Narcos All Seasons Hindi Dubbed आपको आसानी से नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगा । अगर आपको भी ड्रग माफिया और वास्तविक किरदारों पर एंटरटेनमेंट कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो आपको यह सीरीज अवश्य देखनी चाहिए । Interesting और Unique Plot, Admirable Acting और बढ़िया Cinematography आपको काफी पसंद आयेगी ।
Interesting Reviews:
- Shutter Island Review in Hindi
- Andhadhun Review in Hindi
- The Pursuit of Happyness Review in Hindi
- Life of Pi Review in Hindi
- Parasite Movie Review in Hindi
- Don’t Breathe Movie Review in Hindi
हालांकि इसका पहला सीजन काफी स्लो है लेकिन यह काफी जरूरी भी है, जिसका पता आपको बाद में पता चलता है । Pablo के अलावा अन्य किरदार भी ठीक ठाक ही हैं और आपको पूरी सीरीज में कहीं भी उबाऊ नहीं महसूस होता है । आप इस सीरीज को एक बार जरूर देख सकते हैं ।