Close Menu
OpCriticOpCritic
    Facebook X (Twitter) Instagram
    OpCriticOpCritic
    • Home
    • Technology
    • Digital Marketing
    • Entertainment
    • Lifestyle
    • Travel
    OpCriticOpCritic
    Home»Movies»Anthology Meaning in Hindi – 10 Best Hindi Anthology Movies
    Hindi Anthology Movies

    Anthology Meaning in Hindi – 10 Best Hindi Anthology Movies

    0
    By John on February 6, 2023 Movies, Literary Terms

    अगर आप फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपने अवश्य ही Anthology शब्द के बारे में सुना होगा । हर वर्ष कई एंथोलॉजी फिल्में या सीरीज रिलीज किए जाते हैं जो दर्शकों को भी खूब पसंद आता है । इन सीरीज की सबसे खास बात यह होती है कि इनमें एक से अधिक मजेदार कहानियां होती हैं जो आमतौर पर एक ही शैली या विषय पर आधारित होती हैं ।

    अब उदाहरण के लिए आप बॉलीवुड फिल्म डरना जरूरी है को ही ले लीजिए । इस फिल्म में भी कुल 6 अलग अलग किरदारों की कहानियां हैं लेकिन सबका विषय/शैली एक ही, डर/भूत । दुनिया की लगभग सभी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं और लगातार बनाई भी जा रही हैं । लेकिन हमने आपके लिए कुछ Best Hindi Anthology Movies की सूची तैयार की है ।

    इससे आपको ऐसी फिल्में ढूंढने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी । इसके साथ ही आप सबसे पहले समझेंगे कि Anthology Meaning in Hindi क्या होता है । एंथोलोजी शब्द का इस्तेमाल अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग कारणों से होता है, इसे भी हम समझेंगे ।

    Anthology Meaning in Hindi

    Anthology का हिंदी अर्थ संकलन होता है जो एक ही शैली या विषय पर आधारित कहानियों, कविताओं या फिल्मों को संदर्भित करता है । एक ही लेखक, विषय या आधार बनाकर कई छोटी फिल्मों को जब एक फिल्म में शामिल किया जाता है तो उसे एंथोलॉजी फिल्म या सीरीज कहते हैं ।

    OpCritic पर हम सिर्फ सिनेमा जगत की बातें करते हैं इसलिए उदाहरण भी आपको फिल्मी जगत से ही मिलेगा । तो उदाहरण के तौर पर आप नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म Lust Stories ही ले लीजिए । 2 घंटे की इस फिल्म में कुल 4 कहानियां हैं, और चारों कहानियां कहीं न कहीं Female Sexuality के ऊपर बात करती हैं ।

    सभी कहानियों में सेक्स और रोमांस के साथ साथ महिलाओं से जुड़े सेक्सुअल टॉपिक्स को उठाया गया है । यहां पर आप देख पा रहे होंगे कि फिल्म एक ही है, इसमें कहानियां अलग अलग हैं लेकिन सबका विषय सिर्फ एक है, विमेन सेक्सुअलिटी । बस ऐसी ही फिल्मों को हम Anthology Film कहते हैं ।

    Best Hindi Anthology Films

    अगर आप कुछ बेहतरीन Hindi Anthology Films की तलाश में हैं तो नीचे दी गई सूची आपके लिए काफी सहायक होगी । हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन हिन्दी एंथोलॉजी फिल्मों की सूची तैयार की है जिन्हें आप OTT Platforms की मदद से देख सकते हैं ।

    जरूरी नहीं कि ये फिल्में सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ही हों, हालांकि सभी फिल्में आपको हिंदी डब्ड जरूर मिल जायेंगी ।

    1. Lust Stories

    images 72

    Anthology Films की सूची में पहला नाम Lust Stories का है जोकि आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगा । अबतक की सबसे पॉपुलर हिंदी एंथोलॉजी फिल्मों की बात करें तो लस्ट स्टोरीज का नाम अवश्य सूची में अपना स्थान बनाता है । लस्ट स्टोरीज में कुल 4 कहानियां हैं और इन चारों कहानियों में मुख्य भूमिका में महिलाएं हैं ।

    • Palang Tod Series List
    • Best Charamsukh Series in Hindi

    हालांकि चारों कहानियां एक दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं और इनके लेखक भी अलग हैं लेकिन ये सभी एक ही विषय के इर्द गिर्द घूमती हैं, महिला कामवासना । महिलाओं के सेक्सुअलिटी के मुद्दे को उठाने में यह फिल्म कामयाब रही है ।

    2. Ghost Stories

    images 73

    अगर आपको भूतिया फिल्में और कहानियां पसंद हैं तो आपको Ghost Stories Anthology Film अवश्य देखनी चाहिए । सबसे खास बात तो यह है कि घोस्ट स्टोरीज को उन्हीं लोगों ने तैयार किया है, जिन्होंने लस्ट स्टोरीज को बनाया था । इसमें भी आपको कुल 4 डरावनी कहानियां मिलेंगी जो वाकई आपको अंदर तक डराने का दमखम रखती हैं ।

    इस एंथोलॉजी फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स की मदद से देख सकते हैं । घोस्ट स्टोरीज एंथोलॉजी फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कहानियां आपको अचानक से नहीं डराती, बल्कि डर का एहसास आपको धीरे धीरे कराया जाता है । अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि ज्यादातर एंथोलॉजी फिल्में Horror Genre पर ही आधारित हैं ।

    3. Darna Zaroori Hai

    images 74

    Anthology Films की सूची में अगली फिल्म भी Horror Genre पर ही आधारित है और नाम है डरना जरूरी है । इसकी कहानियां वाकई काफी डरावनी हैं और अकेले देखने लायक तो बिल्कुल नहीं । फिल्म की कहानी के शुरुआत में 6 बच्चे एक जंगल में खो जाते हैं जहां उन्हें एक बुढिया मिलती है और अपने डरावने से बंगले में ले जाकर उन्हें डरावनी कहानियां सुनाती है ।

    जैसे जैसे कहानियां खत्म होती जाती हैं, बच्चों की मौत भी होती जाती है । बुढ़िया के 6 कहानियां सुनाने के पश्चात उन 6 बच्चों की मौत हो जाती है । बॉलीवुड की कुछ अच्छी डरावनी फिल्मों की तलाश में भी अगर आप हैं तो यह फिल्म देख सकते हैं । इसे Sony LIV की मदद से मुफ्त में देखा जा सकता है ।

    4. Darna Mana Hai

    images 75

    हमने आपको पहले ही बताया कि ज्यादातर Anthology Movies की शैली हॉरर ही रही हुआ, खासकर कि बॉलीवुड में । इसलिए अगली Bollywood Anthology Film है डरना मना है । इस फिल्म की कहानी में 7 दोस्त हैं और इसलिए कुल 7 डरावनी कहानियां भी हैं । फिल्म में सैफ अली खान, समीरा रेड्डी, विवेक ओबेरॉय, नाना पाटेकर जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों ने काम किया है ।

    इसमें कुल 7 दोस्त हैं जो जंगल से होकर कार चलाते हुए गुजर रहे हैं कि अचानक उनकी कार खराब हो जाती है । काफी रात जो चुकी है और ऐसे में अब किसी प्रकार की मदद भी सुबह ही मिलेगी, यह सोचकर वे रात वहीं गुजारने का निर्णय लेते हैं । समय व्यतीत करने के लिए वे सातों एक दूसरे को डरावनी कहानियां सुनाने लगते हैं ।

    5. Ajeeb Daastaans

    Ajeeb Daastaans poster

    अगर आप भरपूर मात्रा में Anthology Films देखना चाहते हैं तो आपको नेटफ्लिक्स का रुख करना चाहिए । नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म Ajeeb Dastaans में कुल 4 कहानियां हैं और इन चारों कहानियों का विषय मुख्य रूप से संबंधों पर आधारित है । सभी कहानियां काफी खूबसूरत हैं और इनका अंत अजीब होते हुए भी रोचक है ।

    • Best Biopic Movies in Hindi
    • Box Office Collection क्या होता है ?

    फिल्म की कहानियों के नाम हैं मजनू, खिलौना, गीली पुच्ची और अनकही । व्यक्तिगत तौर पर हमें खिलौना और मजनू कहानी काफी पसंद आईं और उम्मीद है कि ये दोनों कहानियां आपको भी काफी पसंद आयेगी । इस एंथोलॉजी फिल्म की करण जौहर और नेटफ्लिक्स ने मिलकर तैयार किया है ।

    6. LSD: Love, Sex Aur Dhokha

    images 76

    Best Anthology Movies की सूची में अगला नाम LSD: Love, Sex Aur Dhokha का है । आप फिल्म के नाम से ही इसके विषय/शैली का अंदाजा लगा चुके होंगे । 19 March 2010 को रिलीज हुई इस फिल्म में तीन कहानियां हैं, और तीनों का अंत बेहद ही Dark । पहली कहानी एक कपल की है जो अपने घरवालों की मर्जी के बगैर शादी करते हैं ।

    दूसरी कहानी एक ऐसे महिला की है जिसका शारीरिक संबंध बनाते हुए एमएमएस उसकी जिंदगी बर्बाद कर देता है तो वहीं तीसरी कहानी कास्टिंग काउच की शिकार महिला की है । तीनों ही कहानियों के केंद्र में कहीं न कहीं महिलाएं ही हैं । फिल्म काफी लाजवाब है और Jio Cinema पर मुफ्त में देखने के लिए मौजूद भी है ।

    7. Bombay Talkies

    images 79

    फिल्मों का सीधा प्रभाव दर्शकों पर पड़ता है और इसका उदाहरण आप रोज ही देख पा रहे होंगे । फिल्मों से प्रभावित होकर लोग न जाने क्या क्या कर रहे हैं और कई बार तो अपनी जान भी गंवा देते हैं । इसी विषय को Bombay Talkies Anthology Film समेटती है और फिल्मों के समाज पर प्रभाव को चित्रित करती हैं । बॉम्बे टॉकीज में कुल 4 कहानियां हैं और चारों काफी अच्छी हैं ।

    इन चारों फिल्मों को करण जौहर, दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है । वर्ष 2013 में आयोजित Cannes Film Festival में इसकी स्क्रीनिंग भी की गई थी । इन्हीं डायरेक्टरों द्वारा ही लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज को भी डायरेक्ट किया गया था । उम्मीद है कि आने वाले समय में डायरेक्टर मिलकर दोबारा से कोई Anthology Movie रिलीज कर सकते हैं । Jio Cinema पर फिल्म मुफ्त में देख सकते हैं ।

    8. Kanpuriye

    images 80

    अगर आप कुछ खुशमिजाज Comedy Anthology Movies देखना चाहते हैं तो कानपुरिए जरूर देखें । इस एंथोलॉजी फिल्म की कहानी में तीन नायक हैं जैतून, विजय दीनानाथ चौहान और जुगनू । मिर्जापुर वेब सीरीज से प्रसिद्धि हासिल कर चुके दिव्येंदू शर्मा उर्फ मुन्ना भैया ने भी इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरा है । फिल्म आपको हॉटस्टार पर मिल जायेगी ।

    कानपुर स्टाइल में कानपुर की कहानियों को देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकेंगे कि कनपुरिया होना आखिर क्या है । फिल्म में तीन कहानियां हैं और इनके कलाकारों ने अपने आपको कानपुर के रंग में ऐसा ढाला है कि आप अंतर नहीं कर पाएंगे । तीनों कहानियां आपको खूब हंसाएगी, ये गारंटी हमारी है ।

    9. Ray

    images 81

    बांग्ला फिल्म सिनेमा के सबसे महान डायरेक्टर सत्यजीत राय का नाम तो आपने अवश्य ही सुना होगा । इनकी ही लिखी 4 लघु कथाओं को नेटफ्लिक्स पर राय नाम के वेब सीरीज के रूप में रिलीज किया गया है । इस सीरीज में बॉलीवुड के कुछ बड़े एक्टर्स के. के. मेनन, मनोज बाजपेई, गजराज राव और राधिका मदान ने काम किया है ।

    इस Netflix Anthology Series की कहानियां इस प्रकार हैं: Forget Me Not, Bahrupiya, Hungama Hai Kyon Barpa और Spotlight । इनमें से हमारी सबसे पसंदीदा कहानी है बहरूपिया, जिसमें केके मेनन ने लाजवाब काम किया है ।

    • Best Netflix Series in Hindi

    10. Feels Like Ishq

    images 82

    Feels Like Ishq नेटफ्लिक्स पर मौजूद अगली Love Anthology Series है । इसके अबतक 1 सीजन और 6 एपिसोड रिलीज किए गए हैं । इस सीरीज की कहानी नए नए जवान हुए युवकों युवतियों की है जो प्यार की तलाश में हैं । सबकी कहानियां एकदम यूनिक और स्वीट हैं, 2 वर्ष के नौजवानों के लिए देखने के लिए एकदम उपयुक्त ।

    • Soup Netflix Series

    खासकर कि आपको Save The Da(y)te एपिसोड काफी पसंद आएगा जिसमें राधिका मदान ने लीड रोल निभाया है । इसके बाद Quaranteen Crush की कहानी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को ध्यान में रखकर बनाई गई लव स्टोरी है जिसकी कहानी और किरदार काफी अच्छे से तैयार किए गए हैं ।

    Anthology Series List Best Anthology Movies Hindi Anthology Movies Netflix Anthology Series
    John
    • Website

    About Us
    About Us

    Opcritic gathers reviews from numerous sources, allowing users to see the average score, key statistics, and excerpts from various reviews for a particular News

    • About us
    • Terms And Conditions
    • Privacy Policy
    • Contact us
    Opcritic.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.