अगर आप फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपने अवश्य ही Anthology शब्द के बारे में सुना होगा । हर वर्ष कई एंथोलॉजी फिल्में या सीरीज रिलीज किए जाते हैं जो दर्शकों को भी खूब पसंद आता है । इन सीरीज की सबसे खास बात यह होती है कि इनमें एक से अधिक मजेदार कहानियां होती हैं जो आमतौर पर एक ही शैली या विषय पर आधारित होती हैं ।
अब उदाहरण के लिए आप बॉलीवुड फिल्म डरना जरूरी है को ही ले लीजिए । इस फिल्म में भी कुल 6 अलग अलग किरदारों की कहानियां हैं लेकिन सबका विषय/शैली एक ही, डर/भूत । दुनिया की लगभग सभी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं और लगातार बनाई भी जा रही हैं । लेकिन हमने आपके लिए कुछ Best Hindi Anthology Movies की सूची तैयार की है ।
इससे आपको ऐसी फिल्में ढूंढने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी । इसके साथ ही आप सबसे पहले समझेंगे कि Anthology Meaning in Hindi क्या होता है । एंथोलोजी शब्द का इस्तेमाल अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग कारणों से होता है, इसे भी हम समझेंगे ।
Anthology Meaning in Hindi
Anthology का हिंदी अर्थ संकलन होता है जो एक ही शैली या विषय पर आधारित कहानियों, कविताओं या फिल्मों को संदर्भित करता है । एक ही लेखक, विषय या आधार बनाकर कई छोटी फिल्मों को जब एक फिल्म में शामिल किया जाता है तो उसे एंथोलॉजी फिल्म या सीरीज कहते हैं ।
OpCritic पर हम सिर्फ सिनेमा जगत की बातें करते हैं इसलिए उदाहरण भी आपको फिल्मी जगत से ही मिलेगा । तो उदाहरण के तौर पर आप नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म Lust Stories ही ले लीजिए । 2 घंटे की इस फिल्म में कुल 4 कहानियां हैं, और चारों कहानियां कहीं न कहीं Female Sexuality के ऊपर बात करती हैं ।
सभी कहानियों में सेक्स और रोमांस के साथ साथ महिलाओं से जुड़े सेक्सुअल टॉपिक्स को उठाया गया है । यहां पर आप देख पा रहे होंगे कि फिल्म एक ही है, इसमें कहानियां अलग अलग हैं लेकिन सबका विषय सिर्फ एक है, विमेन सेक्सुअलिटी । बस ऐसी ही फिल्मों को हम Anthology Film कहते हैं ।
Best Hindi Anthology Films
अगर आप कुछ बेहतरीन Hindi Anthology Films की तलाश में हैं तो नीचे दी गई सूची आपके लिए काफी सहायक होगी । हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन हिन्दी एंथोलॉजी फिल्मों की सूची तैयार की है जिन्हें आप OTT Platforms की मदद से देख सकते हैं ।
जरूरी नहीं कि ये फिल्में सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से ही हों, हालांकि सभी फिल्में आपको हिंदी डब्ड जरूर मिल जायेंगी ।
1. Lust Stories
Anthology Films की सूची में पहला नाम Lust Stories का है जोकि आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगा । अबतक की सबसे पॉपुलर हिंदी एंथोलॉजी फिल्मों की बात करें तो लस्ट स्टोरीज का नाम अवश्य सूची में अपना स्थान बनाता है । लस्ट स्टोरीज में कुल 4 कहानियां हैं और इन चारों कहानियों में मुख्य भूमिका में महिलाएं हैं ।
हालांकि चारों कहानियां एक दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं और इनके लेखक भी अलग हैं लेकिन ये सभी एक ही विषय के इर्द गिर्द घूमती हैं, महिला कामवासना । महिलाओं के सेक्सुअलिटी के मुद्दे को उठाने में यह फिल्म कामयाब रही है ।
2. Ghost Stories
अगर आपको भूतिया फिल्में और कहानियां पसंद हैं तो आपको Ghost Stories Anthology Film अवश्य देखनी चाहिए । सबसे खास बात तो यह है कि घोस्ट स्टोरीज को उन्हीं लोगों ने तैयार किया है, जिन्होंने लस्ट स्टोरीज को बनाया था । इसमें भी आपको कुल 4 डरावनी कहानियां मिलेंगी जो वाकई आपको अंदर तक डराने का दमखम रखती हैं ।
इस एंथोलॉजी फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स की मदद से देख सकते हैं । घोस्ट स्टोरीज एंथोलॉजी फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कहानियां आपको अचानक से नहीं डराती, बल्कि डर का एहसास आपको धीरे धीरे कराया जाता है । अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि ज्यादातर एंथोलॉजी फिल्में Horror Genre पर ही आधारित हैं ।
3. Darna Zaroori Hai
Anthology Films की सूची में अगली फिल्म भी Horror Genre पर ही आधारित है और नाम है डरना जरूरी है । इसकी कहानियां वाकई काफी डरावनी हैं और अकेले देखने लायक तो बिल्कुल नहीं । फिल्म की कहानी के शुरुआत में 6 बच्चे एक जंगल में खो जाते हैं जहां उन्हें एक बुढिया मिलती है और अपने डरावने से बंगले में ले जाकर उन्हें डरावनी कहानियां सुनाती है ।
जैसे जैसे कहानियां खत्म होती जाती हैं, बच्चों की मौत भी होती जाती है । बुढ़िया के 6 कहानियां सुनाने के पश्चात उन 6 बच्चों की मौत हो जाती है । बॉलीवुड की कुछ अच्छी डरावनी फिल्मों की तलाश में भी अगर आप हैं तो यह फिल्म देख सकते हैं । इसे Sony LIV की मदद से मुफ्त में देखा जा सकता है ।
4. Darna Mana Hai
हमने आपको पहले ही बताया कि ज्यादातर Anthology Movies की शैली हॉरर ही रही हुआ, खासकर कि बॉलीवुड में । इसलिए अगली Bollywood Anthology Film है डरना मना है । इस फिल्म की कहानी में 7 दोस्त हैं और इसलिए कुल 7 डरावनी कहानियां भी हैं । फिल्म में सैफ अली खान, समीरा रेड्डी, विवेक ओबेरॉय, नाना पाटेकर जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों ने काम किया है ।
इसमें कुल 7 दोस्त हैं जो जंगल से होकर कार चलाते हुए गुजर रहे हैं कि अचानक उनकी कार खराब हो जाती है । काफी रात जो चुकी है और ऐसे में अब किसी प्रकार की मदद भी सुबह ही मिलेगी, यह सोचकर वे रात वहीं गुजारने का निर्णय लेते हैं । समय व्यतीत करने के लिए वे सातों एक दूसरे को डरावनी कहानियां सुनाने लगते हैं ।
5. Ajeeb Daastaans
अगर आप भरपूर मात्रा में Anthology Films देखना चाहते हैं तो आपको नेटफ्लिक्स का रुख करना चाहिए । नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म Ajeeb Dastaans में कुल 4 कहानियां हैं और इन चारों कहानियों का विषय मुख्य रूप से संबंधों पर आधारित है । सभी कहानियां काफी खूबसूरत हैं और इनका अंत अजीब होते हुए भी रोचक है ।
फिल्म की कहानियों के नाम हैं मजनू, खिलौना, गीली पुच्ची और अनकही । व्यक्तिगत तौर पर हमें खिलौना और मजनू कहानी काफी पसंद आईं और उम्मीद है कि ये दोनों कहानियां आपको भी काफी पसंद आयेगी । इस एंथोलॉजी फिल्म की करण जौहर और नेटफ्लिक्स ने मिलकर तैयार किया है ।
6. LSD: Love, Sex Aur Dhokha
Best Anthology Movies की सूची में अगला नाम LSD: Love, Sex Aur Dhokha का है । आप फिल्म के नाम से ही इसके विषय/शैली का अंदाजा लगा चुके होंगे । 19 March 2010 को रिलीज हुई इस फिल्म में तीन कहानियां हैं, और तीनों का अंत बेहद ही Dark । पहली कहानी एक कपल की है जो अपने घरवालों की मर्जी के बगैर शादी करते हैं ।
दूसरी कहानी एक ऐसे महिला की है जिसका शारीरिक संबंध बनाते हुए एमएमएस उसकी जिंदगी बर्बाद कर देता है तो वहीं तीसरी कहानी कास्टिंग काउच की शिकार महिला की है । तीनों ही कहानियों के केंद्र में कहीं न कहीं महिलाएं ही हैं । फिल्म काफी लाजवाब है और Jio Cinema पर मुफ्त में देखने के लिए मौजूद भी है ।
7. Bombay Talkies
फिल्मों का सीधा प्रभाव दर्शकों पर पड़ता है और इसका उदाहरण आप रोज ही देख पा रहे होंगे । फिल्मों से प्रभावित होकर लोग न जाने क्या क्या कर रहे हैं और कई बार तो अपनी जान भी गंवा देते हैं । इसी विषय को Bombay Talkies Anthology Film समेटती है और फिल्मों के समाज पर प्रभाव को चित्रित करती हैं । बॉम्बे टॉकीज में कुल 4 कहानियां हैं और चारों काफी अच्छी हैं ।
इन चारों फिल्मों को करण जौहर, दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है । वर्ष 2013 में आयोजित Cannes Film Festival में इसकी स्क्रीनिंग भी की गई थी । इन्हीं डायरेक्टरों द्वारा ही लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज को भी डायरेक्ट किया गया था । उम्मीद है कि आने वाले समय में डायरेक्टर मिलकर दोबारा से कोई Anthology Movie रिलीज कर सकते हैं । Jio Cinema पर फिल्म मुफ्त में देख सकते हैं ।
8. Kanpuriye
अगर आप कुछ खुशमिजाज Comedy Anthology Movies देखना चाहते हैं तो कानपुरिए जरूर देखें । इस एंथोलॉजी फिल्म की कहानी में तीन नायक हैं जैतून, विजय दीनानाथ चौहान और जुगनू । मिर्जापुर वेब सीरीज से प्रसिद्धि हासिल कर चुके दिव्येंदू शर्मा उर्फ मुन्ना भैया ने भी इस फिल्म में अपना जलवा बिखेरा है । फिल्म आपको हॉटस्टार पर मिल जायेगी ।
कानपुर स्टाइल में कानपुर की कहानियों को देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकेंगे कि कनपुरिया होना आखिर क्या है । फिल्म में तीन कहानियां हैं और इनके कलाकारों ने अपने आपको कानपुर के रंग में ऐसा ढाला है कि आप अंतर नहीं कर पाएंगे । तीनों कहानियां आपको खूब हंसाएगी, ये गारंटी हमारी है ।
9. Ray
बांग्ला फिल्म सिनेमा के सबसे महान डायरेक्टर सत्यजीत राय का नाम तो आपने अवश्य ही सुना होगा । इनकी ही लिखी 4 लघु कथाओं को नेटफ्लिक्स पर राय नाम के वेब सीरीज के रूप में रिलीज किया गया है । इस सीरीज में बॉलीवुड के कुछ बड़े एक्टर्स के. के. मेनन, मनोज बाजपेई, गजराज राव और राधिका मदान ने काम किया है ।
इस Netflix Anthology Series की कहानियां इस प्रकार हैं: Forget Me Not, Bahrupiya, Hungama Hai Kyon Barpa और Spotlight । इनमें से हमारी सबसे पसंदीदा कहानी है बहरूपिया, जिसमें केके मेनन ने लाजवाब काम किया है ।
10. Feels Like Ishq
Feels Like Ishq नेटफ्लिक्स पर मौजूद अगली Love Anthology Series है । इसके अबतक 1 सीजन और 6 एपिसोड रिलीज किए गए हैं । इस सीरीज की कहानी नए नए जवान हुए युवकों युवतियों की है जो प्यार की तलाश में हैं । सबकी कहानियां एकदम यूनिक और स्वीट हैं, 2 वर्ष के नौजवानों के लिए देखने के लिए एकदम उपयुक्त ।
खासकर कि आपको Save The Da(y)te एपिसोड काफी पसंद आएगा जिसमें राधिका मदान ने लीड रोल निभाया है । इसके बाद Quaranteen Crush की कहानी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को ध्यान में रखकर बनाई गई लव स्टोरी है जिसकी कहानी और किरदार काफी अच्छे से तैयार किए गए हैं ।