अगर आपको Christopher Nolan की सभी फिल्में समझ भी आती हैं और पसंद भी, तो आपको Dark Netflix Web Series दो बार अवश्य देखनी चाहिए । दो बार इसलिए क्योंकि पहली बार में इसकी सारी गुत्थियां सुलझाना आसान बिल्कुल नहीं है । Baran bo Odar के निर्देशन में बनी इस जर्मन थ्रिलर वेब को लेकर सबसे ज्यादा एक ही प्रश्न पूछा जाता है, Is Dark Netflix Dubbed in Hindi ?
हिंदी भाषी दर्शकों की रुचि में पिछले कुछ सालों से बड़े बदलाव आ रहे हैं और अब वे कहीं न कहीं बॉलीवुड से इतर भी मनोरंजन की तलाश कर रहे हैं । ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार डार्क नेटफ्लिक्स का ट्रेंड करना, उन्हें कहीं न कहीं इसे देखने के लिए प्रोत्साहित भी करता है । लेकिन इसे देखने का मजा तभी आएगा जब यह हिंदी में डब्ड होगा ।
तो सबसे पहले हम जानेंगे कि Dark Netflix Hindi Dubbed है या नहीं । इसके पश्चात इस वेब सीरीज के कास्ट, कहानी, डायलॉग और स्पॉयलर एंडिंग को भी समझेंगे । तो चलिए शुरू से शुरुआत करते हैं ।
Dark Netflix (2017)
Dark एक Netflix Science Fiction Thriller Series है जिसका पहला एपिसोड 1 दिसंबर, 2017 को रिलीज किया गया था । डार्क नेटफ्लिक्स के अबतक कुल 3 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं और इसकी कहानी टाइम ट्रैवल पर आधारित है । इसके निर्माता और निर्देशक दोनों Baran bo Odar ही हैं ।
अगर आप इंटरनेट पर Best Netflix Series की तलाश में हैं तो डार्क सीरीज को जरूर देखें । इसकी कहानी उलझाने के बावजूद काफी रोचक लगती है और बार बार आने वाले प्लॉट ट्विस्ट आपके दिमाग की एक्सरसाइज भी करते रहते हैं । IMDb पर इसे 8.7/10 की रेटिंग मिली है ।
Dark Netflix की कहानी वर्ष 2019 से शुरू होती है लेकिन इसकी जड़ें वर्ष 1986 और 1953 में घटने वाली घटनाओं से जुड़ी होती हैं । कहानी की शुरुआत में हम देखते हैं कि एक बच्चा अचानक से गायब हो जाता है जिसकी खोज शुरू होती है । यह खोज चार अलग अलग परिवारों का कनेक्शन और टाइम ट्रैवल के कुछ अनसुलझे रहस्यों से पर्दा उठाती है ।
Particular | Description |
---|---|
सीरीज का नाम | डार्क |
रिलीज तिथि | 1 दिसंबर, 2017 |
कुल सीजन | 3 |
कुल एपिसोड | 26 |
लेखक, निर्देशक और निर्माता | Baran bo Odar |
कहां से देखें | Netflix |
अभिनय | लुई हफमैन, लीसा विकारी, एंड्रियांश पिट्समैन |
Is Dark Netflix Dubbed in Hindi
Dark Web Series को नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक रूप से हिंदी डब किया है । इसके तीनों सीजन और 26 एपिसोड आप नेटफ्लिक्स की मदद से हिंदी डब्ड देख सकते हैं । शुरुआती दौर में सीरीज सिर्फ जर्मन भाषा में रिलीज की गई थी लेकिन भारी मांग को देखते हुए इसे हिंदी सहित अन्य कई भाषाओं में डब किया गया ।
इसके साथ ही हम आपको बताना चाहेंगे कि डार्क नेटफ्लिक्स सीरीज की हिंदी डबिंग वाकई काफी अच्छी है । आधिकारिक रूप से डब्ड कंटेंट की बात ही कुछ और होती है, आपको बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से डब किया गया डार्क सीरीज नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगा । उम्मीद है कि आपको Is Dark series available in Hindi का उत्तर मिल गया होगा ।
- Is Interstellar Dubbed in Hindi
- Is Game of Thrones Dubbed in Hindi
- Is Money Heist Available in Hindi
Dark Series Story in Hindi
Dark Series Story को हम इसके अलग अलग सीजन के हिसाब से समझेंगे । यानि इसके कुल तीन सीजन रिलीज किए गए हैं, तो अवरोही क्रम में एक एक सीजन की कहानी समझते हुए हम आगे बढ़ेंगे । हर एपिसोड की कहानी आर्टिकल में समझा पाना काफी मुश्किल हो जायेगा ।
Dark Season 1 Story in Hindi
Germany का एक शहर है Winden, जहां से अचानक बच्चे गायब होने लगते हैं । शहर से बच्चों के गायब होने का सिलसिला लगातार जारी रहता है इसलिए इन्वेस्टिगेशन तेज हो जाती है । इस इन्वेस्टिगेशन से जुड़े हैं कुल 4 परिवार, जिनकी कहानी और गहरे राज की परत धीरे धीरे हटाई जाती है । पहले सीजन की कहानी तो वर्ष 2019 से ही शुरू होती है लेकिन फिर इसके तार जुड़ जाते हैं 1986 और 1953 से ।
यह मुमकिन हो पाता है Time Travel की मदद से । जब बच्चों के गायब होने की इन्वेस्टिगेशन चल ही रही होती है कि अचानक इन परिवारों के सदस्य एक Wormhole की खोज कर लेते हैं । यह वर्महॉल शहर के ही न्यूक्लियर पावर प्लांट के नीचे स्थित गुफा में मौजूद है जिसकी मदद से समय में आगे या पीछे जाया जा सकता है ।
पहले सीजन में हम दर्शक Kahnwald, Nielsen, Doppler और Tiedemann परिवारों की असलियत और एक दूसरे से संबंध को समझ पाते हैं । इसके अलावा इस शहर का भी एक इतिहास है और इस शहर में रहने वाले हर एक व्यक्ति का भी, जिसका पता भी हमें पहले सीजन की मदद से ही चलता है । पहले सीजन के आखिर में ही पता चलता है कि बच्चों का गायब होना एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है ।
Dark Season 2 Story in Hindi
दूसरा सीजन वहीं से शुरू होता है, जहां से पहले सीजन का अंत हुआ था । दूसरे सीजन में हम दर्शक समझ पाते हैं कि यह शहर, यहां के लोग और पूरी दुनिया कहीं न कहीं एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और इनपर प्रलय का खतरा मंडरा रहा है । दूसरे सीजन में भी चारों परिवार अपने सदस्यों से मिलने की कोशिश जारी रखते हैं, लेकिन तभी इन्हें कुछ बड़े और गहरे राज पता चलते हैं ।
दरअसल टाइम ट्रैवल की एक ऐसी कड़ी है जिसके मुताबिक पूरी दुनिया एक झटके में बर्बाद हो सकती है और कोई भी नहीं बचेगा । उस कड़ी के जुड़ने पर दुनिया में प्रलय आ जायेगा और सबकुछ खत्म! जिन्हें इस राज का पता चलता है वे इस कड़ी को जुड़ने से रोकने की कोशिश करते हैं । इसके साथ ही पूरी दुनिया को बचाने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं ।
दूसरे सीजन में ही दो अन्य टाइमलाइन भी जुड़ती हैं, वर्ष 2053 और वर्ष 1921 । इसके अलावा एक तीसरा टाइमलाइन भी शुरू होता है 2020, 1987 और 1954 । दुसरे सीजन में ही हमारा परिचय Sic Mundus Creatus Est से होता है जोकि विंडेन और दुनिया के लोगों के अंतिम भाग्य के लिए चल रही लड़ाई में एक प्रमुख गुट है ।
Dark Season 3 Story in Hindi
तीसरा सीज़न 2020 में सर्वनाश के मद्देनजर समय-समय पर चार परिवारों का अनुसरण करता है । इसी सीजन में हमें एक parallel universe के बारे में भी बातें पता चलती हैं जो पहली दुनिया के ही समान है । इन दोनों दुनिया की कड़ी जुड़ने पर वैश्विक प्रलय आएगा और कुछ नहीं बचेगा ।
तीसरा सीज़न पहली दुनिया में 1954, 1987, 2020 और 2053 की कहानी को जारी रखता है, जबकि दूसरी दुनिया में एक नई 1888 कहानी और 2019 और 2052 को भी जोड़ा जाता है । इन दोनों ही दुनिया में अलग अलग गुट हैं जो अपने अपने दुनिया की लड़ाई लड़ रहे हैं । पर इनमें एक ऐसा व्यक्ति है जो दोनों को बर्बाद कर देना चाहता है ।
सीज़न इन सभी वर्षों के बीच की मुख्य घटनाओं को भी दिखाता है । इसके अलावा पिछले दोनों सीजन की बैकस्टोरी भी दिखाई जाती है जिससे आपके मन में आए कई प्रश्नों का जवाब आसानी से मिल जाता है । तीसरे सीजन के अंत में आपको खुद यह देखना चाहिए कि क्या दुनिया का सर्वनाश होता है या कोई बचा लेता है । अगर बचा लेता है तो फिर कैसे ? क्या दोनों दुनिया एक साथ एक्जिस्ट कर पाती हैं ? नेटफ्लिक्स पर सीरीज हिंदी डब्ब उपलब्ध है ।
Dark Netflix Ending Explained in Hindi
Dark Netflix की कहानी काफी उलझा देने वाली है और सबसे मजे की बात तो यह है कि इसमें दिखाए चारों परिवारों का एक family tree भी है । अलग अलग टाइमलाइन में एक्जिस्ट करने और दो अलग अलग दुनिया होने की वजह से कई बार इनके बीच रिश्तों का भी कोई अर्थ नहीं रह जाता है ।
Dark Series Story में इतने प्लॉट ट्विस्ट, फैमिली कनेक्शंस, टाइमलाइंस हैं कि सबकी जानकारी विस्तार से देना इस आर्टिकल में बिल्कुल आसान नहीं होगा । इसलिए आप Haunting Tube का यह वीडियो देख सकते हैं जिसमें न सिर्फ सीरीज की पूरी कहानी आसान से आसान भाषा में समझाई गई है, बल्कि Dark Ending in Hindi भी आप देख सकेंगे ।
Dark Netflix Dialogues in Hindi
Dark Netflix Web Series Dialogues कहानी की ही तरह काफी पावरफुल हैं । नीचे हमने डार्क नेटफ्लिक्स के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स पेश किया है, जिसे पढ़कर आप अवश्य ही पूरी सीरीज देखने के लिए प्रोत्साहित होंगे:
उसकी आँखों में यही उदासी थी । जिस तरह का तुम कभी-कभी उन लोगों में देखते हो जो मरना चाहते हैं, लेकिन जीवन उन्हें ऐसा नहीं करने देता ।
Noah
हमारी सोच द्वैतवाद से आकार लेती है । आना, जाना । काला सफेद । अच्छा बुरा । सब कुछ विपरीत जोड़े के रूप में प्रकट होता है । लेकिन यह गलत है ।
H.G. Tannhaus
ज्यादातर लोग एक अज्ञात हाथ के नेतृत्व वाली शतरंज की बिसात पर प्यादे के अलावा कुछ नहीं हैं ।
Noah
अच्छाई और बुराई नजरिए का सवाल है ।
Mikkel
डर आगे बढ़ने का सबसे बड़ा दुश्मन है ।
हम जो जानते हैं वह एक बूंद है । हम जो नहीं जानते वह एक महासागर है ।
क्या होगा अगर अतीत से आई हर चीज भविष्य से प्रभावित होती है ।
हम जो करते हैं उसमें मुक्त नहीं हैं, क्योंकि हम जो चाहते हैं उसमें मुक्त नहीं हैं । जो हमारे भीतर गहरा है उसे हम दूर नहीं कर सकते ।
The Stranger